Araria

Wednesday, July 4, 2012

पशु बीमार, चिकित्सक बाहर


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड में पशु चिकित्सक के बराबर प्रखंड से बाहर रहने के कारण पशु पालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
खजुरी निवासी पशु पालक अशोक कुमार दास विजय कुमार, उदय कुमार, पैकपार निवासी बिंदेश्वरी यादव, सुरेन्द्र यादव ने बताया कि पिछले करीब 6 माह से चर्म रोग, पैर में घाव, गलघोटू, भजहा, विशाक्त घाव तथा अन्य संक्रमण मवेशियों में चरम पर है। एक तरफ खेती को लेकर आपाधापी तो दूसरी तरफ बीमार मवेशी। लोगों का कहना है कि पशु स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े सरकार के लगातार घोषणा के बाद पशु पालकों के बीच भरगामा प्रखंड में भी चुस्त दुरुस्त होने की उम्मीद जगी थी। किंतु पशु चिकित्सा प्रभारी के प्रखंड से बराबर बाहर रहने के कारण मवेशी पालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment