अररिया/कुर्साकांटा (Kursakanta Araria).: नेपाल सीमा से सटे बटराहा में एसएसबी जवानों की गोली से सोमवार की हुई चार ग्रामीणों की मौत के बाद घटना स्थल पहुंचे पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी अमित कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन देते कहा कि बटराहा से 24वीं बटालियन के जवानों को शीघ्र हटा लिया जायेगा। उन्होंने
मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने को ले राज्य सरकार के पास अनुशंसा पत्र भेजने की बात भी कही। उन्होंने घायलों को भी हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की बात ग्रामीणों से कही।
डीआईजी श्री कुमार ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि इस घटना के पीछे कुछ जवानों का अमानवीय चेहरा उजागर हुआ है। ऐसे जवानों के विरुद्घ कानूनी कार्रवाई तय है।
उन्होंने ग्रामीणों द्वारा कैम्प हटाने की मांग पर कहा कि एसएसबी जवानों के उच्चाधिकारियों से सकारात्मक वार्ता हुई है। जिनमें निर्णय लिया गया है कि बटराहा एवं आसपास के कैम्पों से 24 वीं बटालियन को हटा कर दूसरी बटालियन के जवानों की नियुक्ति जल्द होगी। उन्होंने बताया कि कैम्प हटाने का निर्णय स्थानीय प्रशासन या एसएसबी जवानों के अधिकारियों के निर्देश पर नहीं हो सकती है। केन्द्र सरकार के निर्णय के बाद ही कैम्प हटाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment