अररिया, निसं: सोमबार की सुबह बटराहा एवं आस-पास के गावों में खौफ का मंजर छाया रहा। घटना के बाद सुबह के आठ बजे से ही उत्तेजित ग्रामीणों की भीड़ एवं एसएसबी जवानों के बीच चल रही तनातनी से पूरे दिन बटराहा एवं आसपास के गांवों में भगदड़ जैसे हालात रहे। घटना स्थल पर जहां हजारों की भीड़ शव को देख कर मरने-मारने पर उतारु हो रही थी। वहीं एसएसबी जवान भी अपने-अपने स्थानों पर पोजीशन लेकर किसी भी हमले का जबाव देने के लिये मुस्तैद थे। हालांकि वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला लेकिन देर शाम तक तनाव व खौफ के हालात बने रहे।
No comments:
Post a Comment