Araria
▼
Tuesday, December 21, 2010
पुलिस छावनी में तब्दील हो गया बटराहा
अररिया, निसं: ..और देखते ही देखते पुलिस छावनी में तब्दील हो गया बटराहा। रविवार की देर रात बगल के एसएसबी के जवान द्वारा एक महिला के साथ की गयी छेड़खानी के प्रयास के बाद उठी आग इस कदर पूरे गाव को अपने चपेट में ले लिया कि सुबह होते ही गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सभी थानों के थानाध्यक्ष को स्थल पर रवाना कर दिया। फिर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अररिया आने वाले डीआईजी भी घटना स्थल पर पहुंच गये। अररिया के पुलिस कप्तान विनोद कुमार, फारबिसगंज के डीएसपी एसके झा, अररिया के डीएसपी मो. कासिम, आरक्षी निरीक्षक अनिल कुमार, सूबेदार हरिद्वार सिंह, नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह समेत कुर्साकांटा, कुआड़ी, सिकटी, ताराबाड़ी, सोनामनी गोदाम एवं कई अन्य थानाध्यक्ष तथा दर्जनों दर्जनों पुलिस जवान घटना स्थल पर पहुंचकर अपने-अपने स्तर से मोर्चा बंदी कर उत्तेजित ग्रामीणों को रोक रहे थे। रात के नौ बजे तक डीआईजी श्री कुमार को भी घटना स्थल पर ही रुकना पड़ा।
No comments:
Post a Comment