फारबिसगंज(अररिया) : एनएफ रेलवे कटिहार डिविजन के डीआरएम भूषण पाटिल ने रविवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। वह अररिया से सड़क मार्ग से फारबिसगंज स्टेशन पहुंचे। बताया जाता है कि डीआरएम श्री पाटिल ने इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले रेल क्रासिंग का भी निरीक्षण किया। जबकि फारबिसगज स्टेशन पर उन्होंने सबसे पहले स्टेशन परिसर में बने बाहर पार्किंग स्थल के निरीक्षण के उपरांत एक एक कर बुकिंग काउंटर, इंडोर कार्यालय आदि की जांच की और कई आवश्यक निर्देश दिये। श्री पाटिल सड़क मार्ग से बथनाहा व जोगबनी के लिए प्रस्थान कर गये। श्री पाटिल के साथ डीसीएम एके सिन्हा, एडीएसओ पीके झा, सीएमआई कुमार जितेन्द्र आदि भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment