Araria

Monday, December 27, 2010

पांच दुकानों का शटर तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी

रानीगंज(अररिया) : शनिवार की रात्रि रानीगंज बाजार में अज्ञात चोरों ने पांच दुकानों का शटर तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रूपये की संपत्ति चोरी कर ली और चंपत हो गये। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायियों की ओर से रानीगंज थाना में लिखित सूचना दी गयी है। सूचना पाने के बाद पुलिस ने सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है।
शनिवार की देर रात्रि ठंड एवं कोहरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने धनलक्ष्मी, लक्ष्मी डिजिटल की दुकान का शटर तोड़कर नकदी समेत एक लाख रूपये के समान उड़ा लिये। जबकि निरंजन प्रधान के 2700 नगदी, अमृत जैविक खाद दुकान से 1500 नकदी, रिकेश खाद बीज भंडार से 200 नकदी एवं अन्य कागज लेकर पश्चिम नदी की ओर चंपत हो गये। छानबीन के क्रम में रविवार के सुबह पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल सेट के कुछ कागजात आदि नदी के पास बरामद किया। रानीगंज बाजार में एक साथ चार-पांच दुकानें में चोरी की यह पहली घटना है। थानाध्यक्ष अरुण सिंह दलबल के साथ चोरी के सामान व चोरों को दबोचने के लिए छापामारी कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment