Araria

Tuesday, December 21, 2010

बाल श्रमिक को धावा दल ने मुक्त कराया

अररिया : बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार बाल श्रम उन्मूलन को ले गठित धावा दल ने सोमवार को चांदनी चौक के पास एक होटल में छापा मार कर आसिफ नामक एक बाल मजदूर को मुक्त करवाया। दल का नेतृत्व श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी मोहन किशोर झा, कौशल किशोर रश्मि, अफरोज आलम आदि कर रहे थे। मुक्त बाल श्रमिक को उसके मां-बाप को सौंप दिया गया है।
एलईओ श्री झा ने इस संबंध में लिखित जानकारी देते हुए बताया कि धावा दल ने चांदनी चौक के निकट स्टेशन रोड स्थित आशीष स्वीट्स नामक होटल में छापा मार कर बाल मजदूर को मुक्त करवाया। बच्चे के नियोजक होटल मालिक को मौके पर ही बतौर मुआवजा 20 हजार रुपये की राशि जमा करने की नोटिस दी जा चुकी है। वहीं, मुक्त बाल श्रमिक को नयी पैंट शर्ट देकर उसके अभिभावक को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मुक्त बाल श्रमिक मो. आसिफ अररिया प्रखंड के बनगामा गांव का रहने वाला है।

No comments:

Post a Comment