कुसियार गांव (अररिया) : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न वारदातों को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पति, पत्नी, पिता व पुत्र जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर अस्पताल द्वारा सूचना थाना को भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार ताराबाड़ी ओपी क्षेत्र चरारनी गांव में भूमि विवाद को लेकर देवलाल, करमचन्द, मनू, जोगी बहदार ने प्रकाश कुमार बहरदार व पत्नी सिजली देवी को पीटकर जख्मी कर दिया वहीं रानीगंज थाना क्षेत्र के कदूआ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर परोसी ने मो. शमशाद व मो. तय्यब को पीटकर जख्मी कर दिया।
No comments:
Post a Comment