फारबिसगंज (अररिया) : शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान शिशु भारती की वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार शाम को विद्यालय प्रागंण में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भूमि सुधार उप-समाहर्ता सह कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, मुख्य पार्षद वीणा देवी और विद्यालय के सचिव हरिहर वांयवाला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय की छात्रा प्रज्ञा, प्रेरणा, हर्षिता एवं शिखा द्वारा गणेश वन्दना के उपरांत नर्सरी के बच्चों द्वारा नृत्य-गीत और एलकेजी एवं युकेजी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रिकाडिंग नृत्य प्रस्तुत की गयी। वहीं अभिलाषा, हिमांगी, माथक, रोरिया और साक्षी की बम-बम बोले गीत, अभिषेक को डांस, गौतम और आर्यन के नृत्य आईला ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। बल्कि रिया, सिमरन, दिवकांत और वेणु के गीत तथा रसलोक की अदालत एकांकी का भी सभी ने खूब सराहना की। कार्यक्रमों का संचालन रिशम जैन, अस्मिता गुप्ता और वेरोनिका अग्रवाल ने शानदार ढंग से किया।
इस अवसर पर ललित वांयवाला, प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, विनोद सरावगी, डा. एमएल शर्मा, कर्नल केजित दत्त, राम कुमार केशरी, मनोज देव, वृजमोहन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment