अररिया (Araria Bihar): जिला योजना की बैठक डीआरडीए सभा भवन में तकरीबन छह माह बाद सोमवार को आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता परिषद की अध्यक्ष सह जिला योजना समिति अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने की। बैठक में सात बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी। वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए जिला विकास से संबंधित प्लान के अनुमानित बजट में सिर्फ ग्रामीण विकास एवं सामाजिक संरचना मद में बजट को पारित किया गया तथा शेष योजनाओं के बजट में सुधार कर समिति के आगामी विशेष बैठक में रखने का निर्णय लिया गया। हालांकि जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि तैयार किये गये तमाम विभागों के बजट में बैठक में पारित हो गये हैं। लेकिन जिप अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ दो मदों का पारित हुआ है।
बैठक में योजना समिति की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि बीआरजीएफ योजना के तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद तथा नगर निकाय द्वारा कराये गये योजनाओं की जांच सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 14 बिंदुओं पर कराई जायेगी। उन्होंनें कड़क लहजे में कहा कि इस येाजना के तहत जिला योजना समिति से पारित कराये बगैर अगर योजना का स्थल परिवर्तन किया गया है तो संबंधित दोषियों पर विधि सम्मन कार्रवाई होगी। उन्होंने जांच के लिए जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी तथा जिला योजना पदाधिकारी को एक सप्ताह भीतर प्रखंडवार जांच कमेटी से प्लान में पहुंच पथ को भी शामिल कर योजनाएं भेजने का अनुरोध किया। श्रीमती अजीम ने बैठक में कहा कि अब नयी परिपाटी के तहत प्लान में भेजी गयी योजनाओं के संबंध मे क्षेत्रीय विधायक भी रिपोर्ट देंगे। बैठक में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, जिला योजना पदा. संजय कुमार, जिप उपाध्यक्ष शंभू प्र. साह, जोकीहाट विधायक सरफराज आलम, अररिया नप मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण समेत कई सदस्य व अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment