फारबिसगंज(अररिया),हमारे प्रतिनिधि: महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी रामप्रसाद विस्मिल एवं अशफाक उल्लाह खां का शहादत दिवस द्विजदेनी चेतना समिति के तत्वावधान में मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. विद्यानारायण ठाकुर ने की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अमर शहीदों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात वक्ताओं में कर्नल अजीत दत्त, उमाकांत दास, डा. जगदीश लाल मंडल एवं हेमंत यादव शशि ने स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि विस्मिल एवं अशफाक की मित्रता सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक था। कहा कि विस्मिल कट्टर आर्यसमाजी हिंदू थे और अशफाक मुसलमान। लेकिन मजहब कभी भी उनके बीच आड़े नहीं आयी।
इस अवसर पर सच्चिदानंद सिंह, जयकांत झा, तारानंद मंडल, शिवनारायण चौधरी, सुनीता उपाध्याय, श्रीवास सिंह, हिमालय, शमशेर, जयप्रकाश मेहता, सेतु शालिनी, रूपेश कुमार मिश्रा, रमेश कुमार मेहता, इंद्रानंद दास, मनोज शर्मा, जहरू मंडल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया।
No comments:
Post a Comment