Araria

Tuesday, December 21, 2010

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ेछात्राएं हुई सम्मानित

अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 2010 की मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छह छात्राओं को सम्मानित किया गया। ये सभी छात्राएं कुल्लियातुस सालेहात की है। ह्युमेन वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली के सौजन्य से पिछले 19 दिसंबर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में हाईकोर्ट के जस्टिस माननीय हसन साहब के हाथों दिया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव प्रो. सिद्दीक हसन, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी, जमाअते इस्लामी के सुहैल अहमद, और कुल्लियातुस सालेहात अररिया के सचिव मो. मोहसिन भी मौजूद थे। जिन छात्राओं को एवार्ड फोर एकेडमी एक्सलेंस 2010 से सम्मानित किया गया उनमें शमा अफरोज, किस्मत कलीम, सीमा तब्बसुम, वाजदा, फारिया नईम और आयशा सानिया के नाम शामिल है। इस सम्मान को लेकर छात्राओं में भारी उल्लास है।

No comments:

Post a Comment