रानीगंज(अररिया) : शनिवार को रमण जी लक्ष्मी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवन पर चर्चा की गयी। विद्यालय प्रधान अजय कुमार झा ने उपस्थित बच्चों को बताया कि ऐसे महान पुरुष के व्यक्तित्व के कारण आज भी भारत की संस्कृति प्रकाशवान है। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य अभिषेक जी, जीवानन्द पाठक, ब्रह्मानंद झा, तरुण जी, तारानंद जी, महिला आचार्य मधुलता श्री रंजो देवी आदि उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment