Araria

Monday, December 27, 2010

बेवक्त की सतरें का लोकार्पण आठ को

अररिया : प्रसिद्ध रचनाकार डा. भुवनेश रचित आलेख पुस्तक बेवक्त की सतरें का लोकार्पण आगामी आठ जनवरी को अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सतीश चतुर्वेदी द्वारा किया जायोगा। इस बात की जानकारी स्वयं डा. भुवनेश ने दी। उन्होंने कहा कि आठ जनवरी को सीकेएम विधि महाविद्यालय की स्मारिका का प्रकाशन भी किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment