Araria

Tuesday, December 21, 2010

एसएसबी जवानों की गोली से पांच ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन घायल

अररिया(Araria) : भारत-नेपाल सीमा पर कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत आसाभाग बटराहा गांव स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन की बीओपी (बार्डर आउट पोस्ट) के जवानों व ग्रामीणों के बीच हुए विवाद के बाद सोमवार की सुबह हुई गोलीबारी में एक महिला सहित पांच ग्रामीणों की मौत हो गयी है। गोली लगने से करीब पांच ग्रामीण घायल हैं जबकि दो एसएसबी जवान भी घायल बताये जाते हैं। वहीं, दो एसएसबी जवानों को ग्रामीणों ने बंधक भी बना लिया है।
घटना के बाद बीओपी में आग भी लगा दी गयी है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि आग एसएसबी वालों ने खुद लगायी है। जबकि एसएसबी जवानों का कहना है कि आग ग्रामीणों ने लगायी है। घटना के बाद सीमावर्ती गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया है।
उधर सूचना पाकर पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी एवं अररिया के एसपी घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंच गये हैं तथा ग्रामीणों व एसएसबी के बीच सुलह के प्रयास में लगे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार रविवार की रात बटराहा स्थित एसएसबी कैंप के दो जवानों ने गांव के ही मो. अकबर के घर जाकर उसकी पत्‍‌नी के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। लेकिन घर वालों के विरोध के बाद वे भाग निकले। इसी बात को ले सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण इकट्ठे होकर एसएसबी कैंप पहुंचे तथा अधिकारियों से शिकायत दर्ज करानी चाही। लेकिन इसी बीच आक्रोशित ग्रामीणों व जवानों के बीच तू-तू-मैं-मै शुरू हो गयी और विवाद बढ़ गया। इसके बाद ग्रामीण दो एसएसबी जवानों को बंधक बनाकर अपने साथ गांव लेकर चले गये। तब बटराहा कैंप के जवानों ने आस पास के बार्डर पर तैनात अन्य जवानों को बुला लिया तथा ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों और जवानों के बीच जमकर हुए झड़प के बाद जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मो शगीर की पत्‍‌नी फरहत जहां(35वर्ष) एवं शगीर का भाई मो. जब्बीर(40 वर्ष)व मो. कुर्बान(65 वर्ष)की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। एक अन्य ग्रामीण शहनवाज की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी। वहीं, जबकि मो. मुमताज अंसारी की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। गोली लगने से ग्रामीण रहमान अंसारी, कयूम अंसारी, जमाल अंसारी एवं शगीर अंसारी भी घायल हैं। उधर, ग्रामीणों के प्रहार से दो एसएसबी जवान राहुल पांडे एवं पंकज पांडे भी घायल बताये जा रहे हैं। घटना के बाद एसएसबी के बटराहा कैंप में भी आग लगा दी गयी है। घटना से आक्रोशित सीमावर्ती गांवों के सैकड़ों लोग कैंप के पास जमा हैं तथा एसएसबी जवान भी अपनी पोजीशन संभाले हुए हैं। सूचना पाकर पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी अमित कुमार व अररिया के एसपी विनोद कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। घटना की बाबत ग्रामीणों व एसएसबी अधिकारियों के बीच सुलह का प्रयास जारी था।

No comments:

Post a Comment