Araria

Monday, February 28, 2011

सीएस ने किया पोलियो अभियान का उद्घाटन


रानीगंज (अररिया) : सिविल सर्जन डा.चन्द्र कुमार सिंह ने रविवार को काली मंदिर चौक पर बच्चों को पोलिया खुराक पिलाकर जिले में पोलियो के ताजा राउंड का शुभारंभ किया।
सीएस ने पोलियो को ले राज्य के अति संवेदनशील 41 प्रखंडों में से एक इस क्षेत्र में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीम भावना से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सेवा भावना से काम कर ही पोलियो का पूर्ण उन्मूलन किया जा सकता है।
इधर, दवा पिलाने को ले प्रखड में 178 टीम लगायी गयी है। इस अवसर पर स्टेट प्रोग्राम आफिसर डा. राम रतन सिंह, यूनिसेफ एसएमसी परमानंद सिंह, डा. सीपी मंडल, बीएमसी आलोक कुमार ठाकुर सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment