Araria

Wednesday, July 20, 2011

साक्षर भारत कार्यक्रम संचालन को ले जिला शिक्षा समिति का गठन

अररिया : साक्षर भारत कार्यक्रम के संचालन को लेकर सरकार के निर्देशानुसार जिला लोक शिक्षा समिति का गठन कर लिया गया है। समिति के सदस्यों के नाम पर मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक में मुहर लगा दी गयी। बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने की। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम के सचिव के रूप में जिला साक्षरता सचिव प्रो. बीएन झा के नाम को अनुमोदित किया गया। साथ ही कार्यक्रम के लिए कमेटी मेंबर के रूप में साक्षरता क्षेत्र से पूर्व वार्ड पार्षद सुलोचना देवी, परवेज आलम, शिक्षाविद के रूप में एसएच मासूम, एनजीओ क्षेत्र से स्नेह वेलफेयर सोसायटी की रीना सिंह तथा स्वयं सहायता समूह की अनसुईया देवी के नामों का चयन किया गया। इस मौके पर उपविकास आयुक्त शशिभूषण कुमार, डीईटो राजीव रंजन प्रसाद, डीपीओ बसंत कुमार, प्रो. बीएन झा आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment