Araria

Sunday, November 13, 2011

कैसे व कहां पढ़ेंगे दुर्गापुर के बच्चे?


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के दुर्गापुर गांव में मध्य विद्यालय नही रहने के कारण छोटे-छोटे मासूम बच्चों को 4-5 किमी पैदल लकर बसैटी व गुणवंती स्थित म.वि. जाना पड़ता है। छात्रा तबस्सुम, नसीम, सरीता आदि बताती है कि प्रतिदिन मध्य बसैटी जाकर पढ़ाई करने में काफी परेशानी होती है। आने जाने में थक जाते है घर में पढ़ाई नही कर पाते है।
वहीं अभिभावक मो. इमरान, नौशाद आलम, रहमान आदि का कहना है कि इतने दूर बच्चे को भेजने में चिंता बना रहता है। यदि एक मध्य विद्यालय दुर्गापुर में रहता तो काफी आसानी होता है। विद्यालय के अभाव में अभी दर्जनों बच्चे प्रा. वि. के बाद स्कूल नही जाते है। ग्रामीणों दुर्गापुर में मध्य विद्यालय खुलवाने की मांग सरकार व प्रशासन से की है।

No comments:

Post a Comment