Araria

Monday, December 12, 2011

फरसाडांगी में आग से जले 15 घर

पलासी (अररिया) : प्रखंड के बरदबट्टा पंचायत फरसाडांगी गाव में सोमवार अपराह्न खाना बनाने के क्रम में लगी आग में 15 घर जल गये। इस अग्निकांड की घटना में कपड़ा, अनाज व अन्य घरेलू सामान सहित करीब दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के बरदबट्टा पंचायत अंतर्गत फरसाडांगी गांव में सोमवार के क्रम में उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते मो. मुखतार आलम, मुश्ताक, मुसाई, जाफर, असगर, मो. सिद्दिक, पैनुद्दीन, मोसोमात, मुस्तकीना, सैनुद्दीन सहित 15 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस बाबत स्थानीय पंसस बीबी तंजीला खातुन, मुखिया मुर्शीद आलम ने प्रशासन से पीड़ितों के बीच अविलंब राहत सामग्री मुहैया करवाने की मांग की है। वहीं इस संबंध में सीओ अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दे दिया गया है।

No comments:

Post a Comment