Araria

Tuesday, January 10, 2012

59 लाख से शहर में बनेंगे सड़क व नाले

अररिया : शहर के कई वार्डों में बीआरजीएफ योजना के तहत सड़क व नाले बनेंगे। इसके लिए नप प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को नप के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार झा ने वार्ड पार्षदों व जेई के साथ चयनित योजना स्थलों का भौतिक सत्यापन किया। इससे पूर्व नप के जेई ने जांच कर रिपोर्ट दे दी है। इस संबंध में श्री झा ने बताया कि बीआरजीएफ मद में करीब 59 लाख रुपया नप के पास हैं। श्री झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2009-10 व 10-11 में पारित बीआरजीएफ योजना के स्थलों की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि जो योजना अन्य मद से पूर्ण कर ली गई है अब वहां किसी तरह का काम नहीं होगा। श्री झा के साथ कनीय अभियंता तपेश्वर साफी, मुख्य पार्षद पति इम्तियाज आलम, वार्ड पार्षद रीतेश राय, सांसद के भाई अविनाश सिंह आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment