Araria

Monday, January 23, 2012

फोटो पहचान पत्र पर खुलेगा लाभुकों का खाता


अररिया : प्रमंडलीय आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा ने सोमवार को समाहरणालय के आत्मन कक्ष में डीएम एम सरवणन व अन्य अधिकारियों के साथ जिले में इंदिरा आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की तथा योजना को जमीन पर उतारने के लिए कई निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न बैंकों के अधिकारी भी उपस्थित हुए।
इंदिरा आवास योजना के लाभुकों का बैंक खाता खोलने के संबंध में आयुक्त श्री मेहरोत्रा ने बैंक अधिकारियों को कहा कि वे फोटो पहचान पत्र के आधार खाता खोलें, क्यों कि उसमें व्यक्ति की पहचान व उसका एड्रेस प्रूफ दोनों ही वर्णित रहता है।
वहीं, उन्होंने इंदिरा आवास योजना अंतर्गत खराब परफार्मेस वाले प्रखंडों के बीडीओ को फटकार भी लगायी तथा उन्हें 11 फरवरी को होने वाले कैंप से पहले स्थिति को हर हाल में सुधारने का आदेश दिया। आयुक्त ने कहा कि सभी बीडीओ व संबंधित डिप्टी कलेक्टर्स आवास योजना की सफलता के लिए तन मन से जुट जायें क्योंकि इस योजना की सफलता से गरीबी उन्मूलन के सरकारी कार्यक्रम में सहायता मिलेगी।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 11 फरवरी की तारीख इस जिले को विशेष तौर पर मिली है इसीलिए वे कतई नहीं चूकें। उन्होंने पंचायतवार शिविर लगा कर आवेदन लेने व स्वीकृति में विलंब नहीं करने का आदेश भी अधिकारियों को दिया।
इस बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार महथा, अररिया के एसडीओ डा. विनोद कुमार, फारबिसगंज के एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर्स, सभी प्रखंडों के बीडीओ, स्टेट बैंक के एलबीओ अशफाक आलम, एलडीएम डीके सिंहा व कई अन्य बैंकों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment