Araria

Monday, January 23, 2012

कुष्ठरोगियों की पहचान को चलेगा अभियान

सिकटी (अररिया) : आगामी फरवरी माह में कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत प्रखंड के सभी कुष्ठ रोगियों की पहचान कर नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध करायी जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जमील अहमद ने बताया कि एक से 29 फरवरी तक पूरे माह कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत आशाओं के माध्यम से कुष्ठ रोगियों को चिन्हित किया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर जागरूकता लाने के लिए 30 जनवरी को स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा कुष्ठ जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी जिसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है।

No comments:

Post a Comment