Araria

Sunday, January 8, 2012

नियोजित शिक्षक संघ की बैठक आयोजित


पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शनिवार को नियोजित शिक्षक संघ की बैठक आहूत की गयी।
बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो. शौकत अली ने की। बैठक में मुख्य रूप मानदेय का ससमय भुगतान करने, अनुपस्थिति विवरणी ससमय जारी करने, जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षकों को उचित सम्मान देने, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक 966 दिनांक 2.12.11 के तहत सीआरसीसी व बीआरपी के चयन से संबंधित जानकारी संघ को उपलब्ध कराने, उक्त चयन हेतु दिये गये 15 दिनों का समय बीत जाने के पश्चात भी कोई सूचना नहीं देने संबंधी विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से उक्त मांग करने पर सहमत्ति व्यक्त की गयी। इस क्रम में शिक्षकों के नैतिक उत्थान पर भी बल दिया गया। मौके पर शिक्षक विकास कुमार विश्वास, मो. अतीकुरहमान, सियाराम यादव, अशोक यादव, कुमार रंजीत, रुपेश कुमार माधव, निवास झा, प्रमोद कुमार यादव आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment