Araria

Sunday, February 26, 2012

रिसर्च टीम ने किया दो अस्पतालों का दौरा

फारबिसगंज (अररिया) : अनुग्रह नारायण सिंह समाजिक रिसर्च इन्सटीच्यूट पटना की एक टीम के द्वारा स्टडी के लिए फारबिसगंज प्रखंड के दो पीएचसी का चयन कर वहां परिवार नियोजन के सुगम साधन कापर टी के प्रति लोगों की मानसिकता एवं जागरूकता का अध्ययन किया गया। अभियान के पहले दिन शुक्रवार को टीम ने पीएचसी सिमराहा के अधीन दो गांव में जाकर वहां के लोगों से परिवार नियोजन की कई जानकारी ली तथा उन्हें कापर-टी के विषय में जानकारी दी। उपरोक्त बातें शनिवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल में पहुंचे टीम रिसर्च आफिसर नाजिश अहमद ने कही। इस अवसर पर उन्होंने रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डा. एच के सिंह तथा डा. अजय कुमार से भी मुलाकात की एवं उनसे परिवार नियोजन के उपाय, कापर-टी की जानकारी व सुझाव लिया। इस अवसर पर नाजिश ने बताया कि बिहार में रिसर्च के लिए पांच जिलों का चयन किया गया है जिनमें अररिया, खगड़िया, सहरसा, नालांदा तथा नवादा जिला शामिल हैं। रिसर्च टीम ने रसर्च असिस्टेंड के रूप में सचिन कुमार, अरविंद कुमार आनंद, रूबी तब्बसुम, वंदना ठाकुर, राजा राम प्रसाद, आशा राना, रूबी कुमारी, कालिंदी शामिल हैं। इस मौके पर बीएचएम मनोहर कुमार प्रियांशु भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment