Araria

Sunday, February 26, 2012

कंप्यूटर की तरह कार्य करता है मानव मस्तिष्क: स्वामीनाथन

Forbesganj Bihar
फारबिसगंज (अररिया) : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय फारबिसगंज शाखा के तात्वावधान में स्थानीय भागवत बाबू के गोला में आयोजित तीन दिवसीय 'स्वस्थ एवं खुशनुमा जीवन' शिविर के दूसरे दिन शनिवार के सत्र में नवी मुंबई से पधारे ब्रह्मा कुमार ई वी स्वामीनाथन के द्वारा प्रात: कालिन सत्र में उपस्थित लोगों को मुवींग मेडिटेशन एक्सरसाईज करवाया तथा उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार कंप्यूटर के दो विंग्स होते है हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर उसी तरह मानव शरीर की आकृति हार्डवेयर तथा मस्तिष्क साफ्टवेयर की तरह कार्य करते है। लोग हमेशा अपने शरीरनुमा हार्ड वेयर की मरम्मती करने के लिए लगे रहते है जबकि वायरस (बिमारी) तो साफ्टवेयर के कारण उत्पन्न होता है इसलिए जरूरी है कि साफ्टवेयर रूपी मानव मस्तिष्क का पूर्ण ख्याल रखा जाय उसे स्वच्छ तथा स्वस्थ्य रखने पर शरीर खुद ब खुद निरोग हो जायेगा। श्री स्वामी नाथन ने दोपहर के सत्र में स्कूली बच्चों को स्मरण शक्ति बढ़ाने के गुर सिखाये, उन्होंने मेडीटेशन (ध्यान) ट्रेकनिक का प्रभाव बच्चों को सिखाया। इस मौके पर ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका रूकमा दीदी प्रो. अजय भाई, पप्पू डालमिया, मनोज भाई, शारदा दीदी, रेणु डालमिया, कुलानंद चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में नगर के गणमान्य लोग शामिल होकर स्वामी जी के संबोधन को सुना।

No comments:

Post a Comment