अररिया : अररिया में कुक्कुट फार्मिंग अब रोजगार का एक महत्व जरिया बन सकेगा। इसको बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुक्कुट फीड की प्रमुख कंपनी वैशाली ने अररिया में अपना डिपो खोला है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को ओम नगर में एपीओ डा. शशिभूषण प्रसाद ने किया। मौके पर श्री प्रसाद ने बताया कि इस डिपो को खुल जाने से जिले के कुक्कुट फार्मिग चलाने वालों को इसका सीधा लाभ मिलेगा तथा बेरोजगारों को रोजगार का मौका भी मिलेगा।
इस अवसर पर कंपनी के एरिया मैनेजर आशीष कुमार सिंह, संजय कुमार बिमल, शौकत आलम, संतोष कुमार, कंपनी के प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment