Araria

Sunday, March 4, 2012

नवजात को रेफरल अस्पताल में मिलेगी अब विशेष सुविधा


जोकीहाट(अररिया) : रेफरल अस्पताल जोकीहाट में न्यू बॉर्न चाइल्ड केयर सुविधा उपलब्ध होने से अब नवजात शिशुओं का बेहतर इलाज हो सकेगा। इस सिलसिले में स्वास्थ्य प्रबंधक औवेश अहमद ने बताया कि एनबीसीसी के तहत अब नवजात शिशुओं को फोटोथेरेपी, बॉडी वार्मर, आक्सीजन आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं से बच्चों के मृत्यु दर में कमी आएगी। पहले आक्सीजन की सुविधा नहीं उपलब्ध रहने से नवजात बच्चों को सदर अस्पताल अररिया रेफर करना पड़ता था। जान्डिस से ग्रसित नवजात बच्चों के लिए फोटोथेरेपी सुविधा से अब जान्डिस का इलाज भी होने की बात उन्होंने कही। रेफरल अस्पताल में हाइजेनिक स्वास्थ्य सुविधा से लैश न्यू बेबी कार्नर से ग्रामीण इलाकों के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी तथा नवजात बच्चों का मृत्यु दर में कमी आएगी।

No comments:

Post a Comment