Araria

Monday, March 26, 2012

दो टेम्पो, नौ घर व कई मशीनें राख

पलासी (अररिया) : प्रखंड के चोरी तथा मोहनियां गांव में रविवार को अचानक आग लगने से नौ घर जलकर राख हो गये। इस घटना में दो टेंपू, चक्की मशीन, हालर के अलावे घरेलू अनाज, कपड़ा सहित लगभग पांच की संपत्ति जलने का अनुमान है। चौरी गांव में जाबून राम, मनोज राम, सिंह जी राम, सुंदर राम, चन्द्र राम का घर जला। जिसमें जाबुन राम का चक्की मशीन, हालर तथा सिंह जी राम का टेंपू शामिल है। दूसरी ओर मोहनियां गांव में नसीम, एहतशाम, मतीउर्ररहमान का तीन घर जल गये। जिसमें मो. जसीम का टेंपू भी शामिल है। 

No comments:

Post a Comment