Araria

Monday, March 26, 2012

डाकघर में गड़बड़ियों की जांच

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के पथराबाड़ी डाकघर के पोस्टमास्टर मो. बदरूद्दीन द्वारा वृद्धापेंशन धारियों को पेंशन समय पर नही देना, पेंशन धारियों से अवैध वसूली लेकर भुगतान करने जैसे कई आरोप के कारण दर्जनों लाभुकों ने बीडीओ मो. सिकंदर को आवेदन देकर जांच की मांग की थी। बीडीओ श्री सिकंदर ने जांच पदाधिकारी सुरेन्द्र नाथ झा को मामले की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का शीघ्र निर्देश दिया। इस सिलसिले में श्री झा ने शुक्रवार को पथराबाड़ी डाकघर पहुंचकर पोस्टमास्टर से पूछताछ की। श्री झा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन बीडीओ मो. सिकंदर को सौंप दिया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment