Araria

Sunday, April 29, 2012

अब तक नहीं मिला स्मार्ट कार्ड, आक्रोश


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के वार्ड नं. 04, 05, 06 के गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर बसर करने वाले लोगों को स्मार्ट कार्ड नही मिलने से सरकारी मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ पाने से वंचित हो रहे है एवं बीपीएल धारियों में आक्रोश व्याप्त है। वार्ड सदस्य तसवबर आलम, रवीन्द्र पासवान, रामदेव पासवान आदि ने बताया कि करीब 6 माह पूर्व उच्च मध्य विद्यालय बसैटी में फोटोग्राफर द्वारा 30 रु. शुल्क कि राशि जमा कर फोटो लिया गया था परंतु आज तक उन्हें स्मार्ट कार्ड प्राप्त नही हुआ है। मुखिया जी के पास दौड़ते दौड़ते थक चुके है।
वहीं पंचायत के मुखिया निभो देवी ने बताया कि उपर से ही स्मार्ट कार्ड मुहैया नही कराया गया है। जिन लोगो का कार्ड उपलब्ध हुआ उसे वितरण कर दिया गया है। बीपीएल परिवारों शीघ्र स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है।

No comments:

Post a Comment