Araria

Tuesday, April 24, 2012

मारपीट में महिला सहित दो घायल

कुसियारगांव : रास्ता को लेकर जोकीहाट घोघड़ा गांव में सोमवार को दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में महिला शहमती खातुन को पड़ोसी ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। दामाद मो. हासिम गया बचाने तो उसे भी धुन दिया गया। दोनों को रेफरल अस्पताल जोकीहाट में भर्ती कराया गया जहां स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सक डा. ने सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment