अररिया : जागरण ने अररिया वासियों के लिए अगले सप्ताह एक खुशनुमा शाम संजोयी है। मई की पहली तारीख अररिया के साहित्य जगत में हास्य व व्यंग्य से भरपूर एक खुशनुमा शाम के साथ प्रकट होगी। इस तारीख को दैनिक जागरण के सौजन्य से उच्च विद्यालय अररिया में राष्ट्रीय स्तर के हास्य कवियों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस आयोजन में जिले के प्रायोजक दिल खोलकर सहयोग कर रहे हैं।
अररिया के इतिहास में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हास्य कवियों की जमघट लग रही है, जिसमें सुरेंद्र शर्मा, डा. कुमार विश्वास, गोपाल दास नीरज, अरुण जैमिनी, डा. अंजुम रहबर, प्रताप फौजदार, दिनेश बाबरा, विनीत चौहान, शशिकंात शशि, डा. राहत इंदौरी, डा. ममता शर्मा एवं विशेश्वर शर्मा जैसी नामचीन शख्शियतें शिरकत करेंगी।
आयोजन की तैयारी जोरशोर से की जा रही है।
वहीं, जिले की प्रतिष्ठित संस्थाएं व लोग इसमें दिल खोल कर प्रायोजक के रूप में जुड़ रहे हैं। इस आयोजन में अब तक मेन प्रायोजक के रूप में सांसद प्रदीप कुमार सिंह व फारबिसगंज की एमवीआईटी तथा सह प्रायोजक के रूप में मिथिला पब्लिक स्कूल, महिंद्रा ट्रैक्टर्स, स्वराज ट्रैक्टर्स, बागमती कंस्ट्रक्शन, सीमांचल कंस्ट्रक्शन, जय माता दी कंस्ट्रक्शन, युवा नेता रंजीत यादव आदि जुड़ चुके हैं। प्रायोजकों के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है।
0 comments:
Post a Comment