अररिया: फलका के पास हुई सड़क दुर्घटना में अररिया के क्रिकेट जगत ने एक होनहार शख्सियत को खो दिया है। भागीरथी गंगा ने पहले एक विकेट कीपर के रूप में और बाद में अंपायर व क्रिकेट आयोजक के रूप में अपनी अमिट पहचान बना ली थी। वे अररिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सहायक सचिव भी थे। गुरुवार की अहले सुबह दो अन्य लोगों के साथ वे क्रूर काल के गाल में समा गये। उनकी असामयिक मृत्यु पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने गहरी संवेदना जताई है।
एडीसीए के सचिव परवेज आलम ने बताया के भागीरथी की मौत से क्रिकेट जगत को गहरी क्षति पहुंची है।
0 comments:
Post a Comment