Araria

Sunday, April 8, 2012

मांगों के लेकर शेरशाहवादी कार्यकर्ताओं का धरना


अररिया : विभिन्न समस्याओं को लेकर शेरशाहवादी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। शेरशाहवादी डेवलपमेन्ट सोसाइटी के बैनर तले आयोजित इस धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. मुर्तजा ने की। सोसाइटी ने शेरशाहवादी बिरादरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा। उनकी मुख्य मांगों में सीमांचल में बसे छह लाख शेरशाहवादी की स्थिति में सुधार के लिए अलग से आयोग गठन करने, बिरादरी को दलित मुस्लिम में शामिल कर इसे अनुसूचित जाति का लाभ दिलाने, जनसंख्या के अनुपात में चुनाव एवं नौकरी में आरक्षण देने, विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने, सत्ता में भागीदारी, खतियान विहीन लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, सभी बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने, शेरशाहवादी बहुल इलाके में तालीमी मरकज खोलकर उसे नियमित करने की मांग शामिल है।
जिलाध्यक्ष मो. मुर्तजा ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि इस अति पिछड़े जाति के लोगों को जाति प्रमाण निर्गत नहीं किया जा रहा है। इसके विरुद्ध जल्द ही प्रखंडवार धरना दिया जायेगा। धरना पर शेरशाहवादी जाति के मो. युसुफ, डा. नईम उद्दीन, मास्टर मो. अजीज, अब्दुस सलाम, मो. सिराज, मौलवी मोजीबुरर्हमान, मो. एकरामुल हक, मजूंर आलम, रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष मतीउरर्हमान के अलावा प्रो. रकीब अहमद, पूर्व मुखिया अबु मतीन एवं जहूर आलम समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment