Araria

Sunday, April 8, 2012

बथनाहा (अररिया) : नरपगंज के तत्कालीन बीडीओ अरुण कुमार यादव के साथ दु‌र्व्यवहार एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने के मामले में अभियुक्त प्रशांत कुमार यादव को बथनाहा ओपी अध्यक्ष ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शनिवार को अररिया भेज दिया है। प्रशांत को गश्ती पुलिस ने एमपीएस के पास से एक अन्य युवक के साथ फारबिसगंज जाने के क्रम संदेह के आधार पर पकड़ा था, जिसे बाद में बथनाहा पुलिस के हवाले कर दिया गया। इधर ओपी अध्यक्ष सुबोध कु. राव ने बताया कि युवक के खिलाफ कांड संख्या 95/11 के तहत वारंट निर्गत है तथा पुलिस को उसकी तलाश थी।

No comments:

Post a Comment