Araria

Monday, April 9, 2012

नामचीन हस्तियां सम्मानित

अररिया : बिहार राबिता कमेटी पटना ने अररिया में आयोजित खवातीन बेदारी कांफ्रेंस के मौका पर अररिया के दस नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया। मैरेज हाल में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि डा. अब्दुल अहमद हई ने जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, मो. मोहसीन, हाजी नैयर, प्रो. बासुकी नाथ झा, कमर मासूम, लवली नवाब, आलोक कुमार भगत, सुष्मिता ठाकुर, एमए मोजीब, असरार अहमद एवं संजू झा शामिल है।

No comments:

Post a Comment