Araria

Sunday, May 20, 2012

आग लगने से एक दर्जन घर खाक

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के पछियारी पिपरा पंचायत अंतर्गत बरडेंगा गांव में शुक्रवार की शाम अचानक लगी आग से करीब एक दर्जन घर जल कर खाक हो गये। घटना में आठ मवेशी समेत ढ़ाई लाख की संपत्ति का नुकसान का अनुमान है। अग्निपीडि़तों में कलीमुद्दीन, मैनुधीन, सलीम, करीम, मोसोमात, अख्तरी आदि शामिल है। कुर्सेल के सरपंच प्रदीप यादव व वसीकुर्रहमान ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा पूरे गांव आग की चपेट में आ जाता। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सीओ अबुल हुसैन को देकर राहत की मांग की है।

No comments:

Post a Comment