अररिया : नगर पालिका चुनाव में भी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तरह ही आयोग का डंडा चलने वाला है। जिले के तीन निकायों में स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक स्तर से कवायद तेज कर दी गयी है। नगर पालिका चुनाव में प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों के साथ डीएम एम सरवणन ने शनिवार को आत्मन कक्ष में बैठक की। बैठक में डीएम ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सख्ती से आयोग के निर्देशों का पालन कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि आवंटित वार्ड व बूथ का सत्यापन कर रोड मैप तथा नजरी नक्शा बनाकर प्रस्तुत करें। डीएम ने सभी अधिकारियों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया।
डीएम ने सेक्टर अधिकारियों को वार्ड के बाहुबली उम्मीदवारों को चिह्नित करने तथा दूसरे को निर्देश पर चुनाव लड़ने वाले डमी प्रत्याशी के विरूद्ध भी रिपोर्ट करने को कहा है। श्री सरवणन ने कहा कि डमी प्रत्याशी साबित होने पर उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। श्री सरवणन ने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना तक शहर की सभी शराब की दुकानें दस बजे रात्रि तक बंद करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद भी अगर दस बजे रात के बाद दुकान खुली रहती है तो रिपोर्ट करें, कार्रवाई होगी। इस अवसर पर अररिया एसडीओ डा. विनोद कुमार, विधि व्यवस्था कोषांग प्रभारी गोपाल प्रसाद, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल आदि मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment