Araria

Monday, June 25, 2012

वार्ड से बाहर नहीं चलेगी जविप्र दुकान


अररिया : अगर डीलर अपनी जविप्र दुकान आवंटित वार्ड में नही चलाकर दूसरे वार्ड में रखे हैं तो, जल्द ही प्रशासन का हंटर चलने वाला है। प्रशासन लगातार मिल रही शिकायतों के बाद इस पर अमल करने का प्रयास कर रहा है। सोमवार को एसडीओ कार्यालय कक्ष में अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक में भी यह मामला जोर-शोर से उठा।
समिति के सदस्य सुरेन्द्र झा ने कहा कि वार्ड नं. 13 का जविप्र दुकान वार्ड नं. 23 में मलेरिया सेंटर के निकट चल रहा है। जबकि पूर्व वार्ड पार्षद रेशम लाल पासवान ने भी कहा कि वार्ड 15 का दुकान भी वार्ड 23 में ही है। लाभुकों को खाद्यान्न ले जाने में रिक्शा भाड़ा के नाम पर आर्थिक हानी हो रही है। दरअसल वार्ड नं. 23 में ही वार्ड नं. 13, 14, 15, 12, 22 सहित कई वार्डो का दुकान है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ डा. विनोद कुमार ने शहरी क्षेत्र के पमन पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। वहीं एडीएसओ मो. नसीरउद्दीन ने कहा कि एसएफसी के स्तर से पिछले तीन माह से एपीएल के गेहूं का एसआईओ नही दिया जा रहा है। बैठक में समिति सदस्य उमेश चन्द्र राय ने कहा कि रामनगर के डीलर इदरीश के द्वारा उपभोक्ताओं के साथ गाली-गलौज व मारपीट किया जाता है। जबकि जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने जोकीहाट प्रखंड के डीलर तबारक पर 20 रुपया प्रति लीटर केरोसीन बेचने का आरोप लगाया। वहीं मौजूद जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि पंचायतों में कूपन वितरण की जानकारी प्रशासन के स्तर से नहीं दिया जाता है। एसडीओ ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत सहित कई सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment