Araria

Monday, June 25, 2012

अररिया में प्रभारी सीआई को मिला कार्यभार

अररिया: अररिया अंचल पदाधिकारी तैय्यब आलम शाहिदी ने हल्का नं. 10 के राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार सिंह को प्रभारी सीआई बनाया है। साथ हीं श्री सिंह के पास हल्का नं. 6 शहरी क्षेत्र के कर्मचारी का भी प्रभार रहेगा। यह जानकारी सीओ श्री शाहिदी ने दी। ज्ञात हो कि कोचगामा विवाद में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी सीआई सूर्य नारायण यादव को डीएम ने निलंबित कर दिया है।

No comments:

Post a Comment