Araria

Sunday, June 24, 2012

एसएसबी ने एमपीएस को एक गोल से हराया


फारबिसगंज (अररिया) : रविवार अपराह्न को स्थानीय द्विजदेनी मैदान में फारबिसगंज टाउन क्लब तत्वावधान में एक दोस्ताना फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मिथला पब्लिक स्कूल और एसएसबी की 24वीं बटालियन टीम ने भाग लिया। इस मैच में एसएसबी के टीम ने 1-0 स्कोर से विजय प्राप्त की।
मैच का आयोजन फुटबाल के प्रति खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों के बीच रुचि बढ़ाने के कि या गया था। इस मैच में एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह, मुख्य पार्षद वीणा देवी, टाउन क्लब के अध्यक्ष शंभूनाथ मिश्र, डा. सुधीर धर्मपुरी, पूर्व कप्तान सादिर हुसैन, शमीम अहमद, राम कुमार भगत, विनोद कुमार तिवारी आदि दर्शक दीर्घा में उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment