Araria

Tuesday, June 26, 2012

एक्सपायरी दवा वितरण के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जोकीहाट: रेफरल अस्पताल जोकीहाट में कार्यरत सिसौना पंचायत की कुछ आशाकर्मियों ने बीसीएम शिवनंदन चौधरी द्वारा आशाकिट में एक्सपायरी वाले आयरन व फालिक एसिड दवाई देने को लेकर रेफरल प्रभारी डा. के.अंसारी को लिखित आवेदन दिया है। इस संबंध में बीसीएम श्री चौधरी ने आरोपों को निराधार बताया है। आवेदन के अनुसार आशाकर्मी सीमा परवीन, सुबही जिया एवं तंजीला आदि ने लिखा है कि सात जून को बीसीएम शिवनंदन चौधरी ने आशा किट वितरण किया। जब किट खोला गया तो सभी दवाईयों के पैक पर एक्सपायरी तिथि अप्रैल 2012 अंकित था। उधर रेफरल प्रभारी डा. के अंसारी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment