Araria

Monday, June 25, 2012

रास सांसद ने किया प्रखंड की सड़कों का निरीक्षण


फारबिसगंज (अररिया) : राज्य सभा के जदयू सांसद साबिर अली ने प्रखंड के विभिन्न सड़कों का दौरा कर निरीक्षण किया। जबकि कई सड़कों के जर्जर हालत पर उन्होंने चिंता व्यक्त किया और उनके जीर्णोद्धार का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
सांसद श्री अली ने जिन सड़कों का निरीक्षण किया उनमें रामपुर-छातापुर 17 नंबर रोड, अंसारी चौक रामपुर से कालेज चौक एनएच 57 तक सड़क तथा भालपट्टी रामपुर से नरपतगंज के मझुआ मार्ग शामिल हैं। उन्होंने सड़क की जर्जर स्थिति पर रोष प्रकट करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि वे सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कर शीघ्र इन सड़कों के निर्माण की मांग रखेंगे।
इस मौके पर सांसद के साथ पूर्व जीप अध्यक्ष आफताब उर्फ पप्पू अजीम, जिप सदस्य इफ्तेखार आलम, मो. इद्रीश, लक्ष्मी पासवान, मुमताज राज, वसीम अकरम, दुर्गानंद पासवान, दिनकर मेहता, मो. तौहीद, महफूज, मो. नाजीम आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment