Araria

Monday, June 18, 2012

सड़क हादसे में शाखा प्रबंधक की मौत, कैशियर जख्मी


जोकीहाट(अररिया) : अररिया बहादुरगंज मुख्य मार्गपर हड़वा चौक के निकट सोमवार को सड़क हादसे में एसबीआइ हरदार के सहायक शाखा प्रबंधक रास बिहारी साह की मौत हो गई तथा कैशियर गोपाल मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। श्री साह सीतामढ़ी शहर के लोहिया नगर निवासी थे। यह हादसा सहायक प्रबंधक की मोटरसाइकिल के अचानक पुल की रेलिंग से टकरा जाने के कारण हुआ। श्री मंडल को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही जोकीहाट थानाध्यक्ष टीपी सिंह वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। वहीं जख्मी कैशियर श्री मंडल को हड़वा व रानी गांव के लोगों ने रेफरल अस्पताल जोकीहाट में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अररिया सदर अस्पताल फिर सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसबीआइ पूर्णिया प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक घनश्याम श्रीवास्तव, आरसीपीसी के मुख्य प्रबंधक आरएन कंठ सहित दर्जनों बैंक अधिकारी व कर्मी जोकीहाट पहुंच गए थे।

No comments:

Post a Comment