Araria

Sunday, July 1, 2012

खुदकुशी को निकली युवती यूपी से पहुंची नेपाल


अररिया : सौतेली मां एवं पिता से सतायी गयी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला अंतर्गत बरनी गांव की रहने वाली 17 वर्षीय युवती पूजा कुमारी भटक कर नेपाल पहुंच गयी। युवती अपने मां-बाप से तंग होकर घर से खुदखुशी करने निकली थी। नेपाल प्रहरी ने युवती को स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से शुक्रवार को अररिया के स्वयं सेवी संस्था टीप इंडिया के जिला समन्वयक साकेत श्रीवास्तव को सौंप दिया। समन्वयक ने युवती को सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष रीता घोष के न्यायालय में उपस्थित किया। जहां से उसे स्टे होम भेज दिया गया है। समन्वयक ने बताया कि युवती के मां-बाप को इसकी सूचना दी जायेगी।
युवती ने बताया उसकी अपनी मां का देहांत हो चुका है। पिताजी ने दूसरी शादी कर ली है। सौतेली मां हमेशा उसे मानसिक यातनाएं देरी रहती है और पिता शराब के नशे में चूर रहते हैं। युवती ने बताया कि छह दिन पूर्व मां और पिता से तंग आकर घर से वह खुदखुशी करने के लिए ट्रेन पर चढ़ गयी थी। कई बार वह ट्रेन से कूदने का प्रयास किया लेकिन वह डर गयी। दो दिन बाद वह जोगबनी तक पहुंच गयी। युवती ने बताया कि जोगबनी में एक युवक मिला जो उसे रानी बाजार ले गया। एक दिन रखने के बाद उसे रानी पुलिस को सौंप दिया।

No comments:

Post a Comment