Araria

Sunday, July 1, 2012

मारपीट मामले में चार गए जेल

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के घोड़ाघाट में भू-विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी है। जबकि दोनों पक्षों के चार आरोपियों को फारबिसगंज थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों में तेतरी देवी द्वारा दर्ज कांड संख्या 231/12 के आरोपी शिवनारायण बहरदार, श्री प्रसाद बहरदार, विशुन बहरदार शामिल हैं। जबकि दीप नारायण बहरदार द्वारा दर्ज कांड संख्या 230/12 के आरोपी देवकांत बहरदार हैं।

No comments:

Post a Comment