Araria

Sunday, April 29, 2012

डेहटी पैक्स घोटाले में आरोपी पूर्व बीडीओ को बेल


अररिया : डेहटी पैक्स घोटाले से संबंधित दो अलग-अलग मामले में पलासी के तत्कालीन बीडीओ शमीम अख्तर ने सीजेएम कोर्ट में शुक्रवार को आत्म समर्पण किया जिन्हें हाई कोर्ट के आदेशानुसार जमानत दे दिया गया।
पलासी के तत्कालीन बीडीओ शमीम अख्तर पलासी थाना कांड संख्या 14/11 तथा 113/11 में आरोपी हैं। उन पर सुनियोजित साजिश के तहत इंदिरा आवास, राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, पशुगणना, पीएमएसजीवाई, बाढ़ आपदा आदि कई योजना मद की राशि राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा नही कर डेहटी पैक्स में जमा एक करोड़ 39 लाख 99 हजार 419 रुपये चेक के माध्यम से विभिन्न तिथियों में निकासी करने का भी आरोप है। पुलिस जांच में उक्त राशि के गबन करने की बात का खुलासा हुआ।
इस मामले में पैक्स प्रबंधक रूद्रानंद झा तथा पैक्स अध्यक्ष पंचानद विश्वास भी अप्राथमिकी अभियुक्त बनाये गये।
उन्हें उच्च न्यायालय पटना ने पलासी थाना कांड संख्या 14/11 तथा 113/11 में अग्रिम जमानत देते हुए निचली अदालत में आत्म समर्पण करने का आदेश दिया था। उक्त आदेश के आलोक में पूर्व बीडीओ ने सीजेएम सत्येन्द्र रजक के कोर्ट में शुक्रवार को आत्म समर्पण किया जहां उन्हें जमानत दे दी गयी।

No comments:

Post a Comment