Thursday, March 8, 2012

लीड: ट्रैफिकिंग के खिलाफ अमेरिका में कानून बनवाना बड़ी उपलब्धि: रूचिरा


फारबिसगंज (Forbesganj Araria) : नारी सशक्तिकरण के लिए अपने आप वुमेन व‌र्ल्डवाईड द्वारा फारबिसगंज से शुरू किया गया आंदोलन आज भारत से निकल कर विदेशों तक जा पहुंचा है। छह वर्ष पूर्व इस मशाल की चिंगारी फारबिसगंज में ही सुलगी थी। जिसकी सफलता का प्रमाण है कि आज संयुक्त राज्य अमेरिका को भी अपने कानून में बदलाव लाकर ट्रैफिक विक्टिम प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना पड़ा।
अंतरराष्ट्रीय संस्था अपने आप वुमेन व‌र्ल्ड वाईड की संस्थापक अध्यक्ष रुचिरा गुप्ता मंगलवार की शाम एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थी। उन्होंने बताया कि नारी सशक्तिकरण आंदोलन के अंतर्गत उनकी संस्था का मुख्य उद्देश्य सेक्स ट्रैफिकिंग के लिए महिलाओं की खरीद बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना है। इसके तहत विदेशों में भी देह व्यापार के धंधे को कहीं कानूनी हक प्राप्त ना हो इसलिए भी आदोलन जारी है। सुश्री गुप्ता ने बताया कि सरकार को चाहिए कि महिलाओं के ग्राहक एवं दलालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का प्रावधान हो। बताया कि इसके लिए उनकी संस्था ने कुल मेन डोंट बाई सेक्स नाम से अभियान छेड़ा है। उन्होंने संस्था की उपलब्धि बताते हुए कहा कि छह वर्ष पूर्व जब अपने आप वुमेन संस्था ने फारबिसगंज के उत्तरी रामपुर स्थित लालबत्ती क्षेत्र लालटेन बाजार से आंदोलन का आगाज किया था तब वहां देह व्यवसाय से जुड़े 72 घर थे जो आज 15 घरों में सिमट गया है। जिसमें इस क्षेत्र की महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। संस्था की मुहीम है कि यहां की महिलाओं को शिक्षित एवं स्वालंबी बनाने की है। जिसके लिए संस्था द्वारा 71 सेल्फ एंपावरमेंट ग्रुप संचालित किए जा रहे हैं।
वहीं पिछले माह यहां के रेड लाइट क्षेत्र में छापेमारी अभियान के संबंध में सुश्री गुप्ता ने कहा कि अररिया एसपी लांडे ने अच्छा काम किया है हालांकि इस क्रम में कुछ निर्दोष लोग भी हिरासत में ले लिए गए।
इस मौके पर संस्था के समन्वयक मनिष झा, सौभ्या प्रतिक, कर्नल अजीत दत्त, संजु झा, कल्पना वसैन, प्रवीण कुमार, रविन्द्र मिश्रा, मेलिंडा आदि भी उपस्थित थे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html

हाट के अतिक्रमण से हो रही परेशानी


सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीरा हाट की जमीन का अतिक्रमण हो जाने से आम लोगों को सामान खरीदने व बेचने में परेशानी हो रही है। हाट के बीच में ही अतिक्रमणकारियों ने घर बना लिए हैं।
इस संबंध में सीओ ने बताया कि हाट पर बसे लोगों को जल्द हटाकर उन्हें घर बनाने के लिए अलग जमीन दी जायेगी।
ज्ञात हो कि तीरा हाट पर मंगलवार व शनिवार ग्रामीण हटिया लगता है। घाट के बीच में ही घर बना लिए जाने से सामान खरीदने व बेचने में काफी परेशानी हो रही है, इधर तीरा के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को आवेदन देकर बताया है कि उक्त हाट की वसूली निजी व्यक्ति द्वारा किए जाने व अतिक्रमण के कारण हो रही परेशानी से अवगत कराया है।
इस संबंध में सीओ से पूछने पर बताया कि हाट पर बसे लोगों को सरकारी जमीन मुहैया करायी जायेगी जिसकी नापी का कार्य चल रहा है तथा उक्त स्थल पर सीआई को भेजकर जल्द समाधान निकाल लिया जायेगा। बहरहाल हाटों के बीच घर बना लिये जाने से लोगों को सामान खरीदने व बेचने में भारी परेशनियों का सामना उठाना पड़ रहा है तथा ग्रामीण जिला प्रशासन जल्द इनकी समाधान की मांग की है।

पलासी को हरा पीसीसी पुरैनी ने जीता फाइनल मैच



अररिया : प्रखंड के एलएस हाईस्कूल पलासी के मैदान में अनामिका क्रिकेट क्लब पलासी के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसीसी पलासी एवं पीसीसी पुरैनी (किस्मत खवासपुर) के बीच मंगलवार को खेला गया। जिसमें पलासी को हरा पुरैनी ने कप पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि जिप सदस्या रेखा देवी ने विजय टीम के कप्तान व प्रतिभागी को ट्राफी सौंपा। इस टूर्नामेंट में पुरैनी के टीम के कप्तान बंटी झा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा टीम ने 176 रन बनाये। जवाब में उतरी पलासी टीम मात्र 92 रन ही बना सकी। इस तरह पुरैनी की टीम 84 रनों से फाइनल मैच जीत कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कमलेश कुमार झा, डा. वासुदेव झा, प्रकाश झा, जनार्दन चौधरी, सूर्यकांत झा, शंभू झा, रामाकांत झा, शिवकांत ठाकुर, सीताराम मंडल के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

दो वर्षो में भी पूर्ण नहीं हो पाया सामुदायिक भवन


भरगामा (अररिया) : बीआरजीएफ योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय में बनने वाला सामुदायिक भवन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हो पाया है। मामले को लेकर वर्तमान मुखिया महेन्द्र मेहता एवं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अररिया को आवेदन प्रेषित किया है।
मुखिया महेन्द्र मेहता का कहना है कि बीआरजीएफ योजना द्वारा रामपुर आदि का निर्माण कार्य पूरा होना था। लेकिन पंचायत सेवक की लापरवाही के कारण दो वर्ष बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। मुखिया महेन्द्र मेहता संग ग्रामीणों ललन पासवान, बीरबल पासवान, उप मुखिया राधा देवी का आरोप है कि पंचायत सेवक व पूर्व मुखिया रामदेव सिंह के द्वारा बैंक आफ बड़ौदा से भवन निर्माण के नाम पर 6 लाख 63 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है। बावजूद भवन निर्माण नही हो पाया है। मामले के बाबत पूर्व मुखिया रामदेव सिंह ने कहा कि जल्द ही भवन निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

बीएसएनएल लैंड लाईन सेवा उपभोक्ताओं के लिए बना सिरदर्द


रानीगंज (अररिया), जाप्र: रानीगंज में दूर संचार विभाग का टेलिफोन लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। आलम यह है कि रानीगंज एक्सचेंज के अधीनस्त लगभग 650 कनेक्शन धारियों में से मात्र 50 ही अभी कार्यरत हैं। आम उपभोक्ताओं के अनुसार उनकी शिकायतों पर हफ्तों ध्यान नहीं दिया जाता है। बाधित टेलीफोन के संबंध में रानीगंज में कार्यरत एक मात्र लाइनमेन भरत राय बताते हैं कि दो दशक पूर्व फैलाये गये तार जर्जर हो चुके हैं जिसके कारण आधा से अधिक टेलीफोन डेड हैं।
संसाधनों के भारी कमी से जूझ रहा दूर संचार विभाग का टेलीफोन सेवा मृत प्राय है। कई उपभोक्ताओं के घरों में कनेक्शन के तार पेड़-पौधों के सहारे पहुंचाया गया है जिसके कारण उन उपभोक्ताओं के टेलीफोन बाधित होने की शिकायत बराबर बनी रहती है। लाइन मैन की मानें तो सड़क निर्माण के दौरान अधिकांश केबुल कट चुके हैं तथा विभाग के नये केबुल बिछाने का काम अभी नहीं हुआ है। पुराने डीपी से उपभोक्ता के घंटों तक पहुंचने वाले तार भी जर्जर हो चुके हैं तथा विभाग के द्वारा नये तारों की आपूर्ति के कमी के कारण बाधित टेलीफोन को चालू करने में कठिनाई है। वहीं टेलीफोन एसडीओ बताते हैं कि नये टेलीफोन केबुल बिछाने की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल उपभोक्ता विभाग के रवैये से खिन्न होकर अन्य संचार व्यवस्था की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

ललुवाबाड़ी में पुल की मांग

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के हड़वा चौक-मालोपाड़ा मुख्य सड़क पर ललुवाबाड़ी गांव के निकट दास नदी पर पुल नहीं बनने से चार पहिया वाहनों का आवागमन बाधित है। जबकि नदी के दोनों ओर लाखों रूपये की लागत से पक्की सड़क बना दी गई है लेकिन महज एक पुल की वजह से आवागमन बाधित है। इस मार्ग से बहारबाड़ी, दभड़ा, लोखड़िया, पिपरा, बारा, दोमोहना आदि गांवों के लोगों का प्रखंड व जिला मुख्यालय आने-जाने का एकमात्र रास्ता है। दभड़ा पंचायत के मुखिया मायानंद यादव, मंजूर आलम, नौशाद, पूर्व मुखिया रवीन्द्र मंडल, आदि ने मुख्यमंत्री सेतु बनाने की मांग की है।

एसएसबी जवानों ने होली पर मनाया जश्न

फारबिसगंज (अररिया) : अपने घर-परिवार से दूर सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने अन्य लोगों के साथ रंगों का त्योहार होली को पूरे उल्लास के साथ खेला। बुधवार को बथनाहा स्थित 24वीं बटालियन एसएसबी के जवानों ने पूरे उत्साह के साथ होली खेला। इस मौके पर एसएसबी कमाडेंट एकेसी सिंह जवानों के साथ खूब थिरकते रहे। इस मौके पर डा महेश मानव, वरिष्ठ समाज सेवी शंभूनाथ मिश्र सहित कई गणमान्य लोगों ने एसएसबी कैंप पहुंच के एसएसबी जवानों संग होली का आनंद उठाया तथा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इधर कमाडेंट श्री सिंह ने इस मौके पर बताया कि प्रत्येक वर्ष होली के मौके पर उनके बटालियन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। इधर उक्त मौके पर उपस्थित लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम से आपसी सद्भाव व प्रेम को बल मिलने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के सौजन्य से कंप्यूटर के निशुल्क परीक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु भी भारी संख्या में पहुंचकर इस समारोह में अपनी भागीदारी दी। होली आपसी प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील एसएसबी के अधिकारियों ने आम लोगों से की है।

भक्ति भाव व भजन से होगी ईश्वर की प्राप्ति


अररिया : ईश्वर की प्राप्ति के लिए भक्ति भाव के साथ भजन कीर्तन बेहद आवश्यक है। यह बात काली बाजार मुहल्ले में मंगलवार को आयोजित ठाकुर अनुकूल चंद्र सत्संग उत्सव के अवसर पर ऋत्विक सुखेंदु विश्वास ने कही। इस अवसर पर आंनद बाजार भंडारा का भी आयोजन किया गया।
ठाकुर के भक्त सत्संगी अनिता देवी एवं गौरी शंकर लाल दास के सौजन्य से आयोजित इस सत्संग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुरु के शिष्यों ने हिस्सा लिया। मौके पर अपने प्रवचन में वयोवृद्ध सत्संगी श्री विश्वास ने कहा कि ईश्वर की प्राप्ति के लिए भक्ति भाव से प्रभु का भजन व शुद्ध मन से साधना सर्वोपरि है। वहीं,ऋत्विक रमाकांत वर्मा ने कहा कि यह कलियुग है और इस घोर कलिकाल में भगवान की विनती, शुद्ध मन से प्रार्थना ही ईश प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। कार्यक्रम में महिला सत्संगियों ने सुमधुर भजन की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को आनंदित कर दिया।
इस अवसर पर जनार्दन लाल दास उर्फ तुफानी बाबू, बुद्धदेव प्र., इंदिरा देवी, प्रतिमा कुमारी, निम्मी देवी, निरंजन कुमार, भवेश नाथ झा, ममता देवी, चंदन कुमार, हीरा लाल गुप्ता, पूनम देवी, मीना देवी, संतोष गुप्ता आदि ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।

होली की पूर्व संध्या पर निकली झांकी


जोगबनी (अररिया) : होली के अवसर पर होली मिलन समिति द्वारा बुधवार को अंग्रेज भवन धर्मशाला में समारोह आयोजित किया गया तथा स्टेशन परिसर से भव्य झांकी निकाली।
स्टेशन परिसर से निकली झांकी में शामिल युवकों की टोली डीजे की धुन पर नाचते गाते एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुये मुख्य बाजार पहुंची। रास्ते में जगह-जगह पानी तथा शरबत के स्टाल लगाये गये थे। झांकी में शामिल बच्चे-बुढे़ सभी होली के रंग में मस्त नजर आ रहे थे। झांकी में दुल्हा-दुल्हन के रूप में सज्जे युवक की गाड़ी बारात का बोध करा रहा था। झांकी स्टेशन परिसर से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुये विभिन्न सड़कों से गुजर कर अग्रशेन भवन धर्मशाला पहुंचा जहां लोगों ने मिठाइयों का आनंद लिया। इस मिलन समारोह के आयोजन में मुख्य रूप से अनवर राज, मन्टु भगत, प्रभात सिंह, सुशील कुमार सिंह, फिरोज आलम, रमेश चौधरी, शुशील कुमार राय, नरेश प्रसाद, मनोज साह, राजीव सिंह, संजय दुब्बे, दिनेश साह, मनोज केडिया, पप्पू पटेल, सुधीर सिन्हा, श्याम केडिया आदि शामिल थे।

होली के उत्साह पर भारी पड़ा महंगाई की जोर


भरगामा (अररिया) : लगातार बढ़ती महंगाई का असर रंगों के पर्व होली पर भी दिखाई दे रहा है। यूं तो बच्चे व युवाओं में रंगों के इस पर्व को लेकर खासा उत्साह है लेकिन मंहगाई से त्रस्त लोगों में उत्साह का रंग फीका है।
पर्व के मद्देनजर व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों में पूंजी झोंक दिया लेकिन मंहगाई के कारण ग्राहक दुकानों तक काफी कम संख्या में पहुंचे। खजुरी के कपड़ा व्यवसाई डगलस बताते हैं कि पूर्व के वर्षो में पर्व के एक सप्ताह या पखवाड़ा पूर्व से ही ग्राहकों की भीड़ सी लगने लगती थी जो इस बार नगण्य रही। कमोवेश यही स्थिति मिठाई दुकानदार, साज-सजावट व श्रृंगार दुकानदारों की भी है। इधर होली में हुड़दंग पर विराम लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तैयारी में है। थानाध्यक्ष भरगामा अरुण कुमार ने पूरे प्रखंड में पुलिस बल की तैनाती कर तमाम गतिविधि पर नजर बनाए रखने की बात कही है। वहीं शास्त्रीय गायक पंडित परीमल यादव, राष्ट्रपति से सम्मानित साहित्यकार महेन्द्र नारायण पंकज, समाजसेवी सह साहित्यकार अजय भारती अकेला समेत विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों तथा प्रतिनिधियों ने होली की शुभकामना प्रखंड वासियों को देते हुए इस पवित्र पर्व को शांतिपूर्ण रूप से उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया है।

साधना शिविर नौ से

सिकटी : आनंद मार्ग प्रचारक संघ सिकटी द्वारा प्रखंड के बरदाहा उच्च विद्यालय मैदान पर आगामी 9 एवं 10 मार्च को साधना शिविर तथा बाबा नाम केवलम अखंड नाम संकीर्तन साधना पूजा व धर्मचक्र का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पूरे भारत वर्ष से पंथ के आचार्य पहुंचेगे तथा संबोधन एवं प्रवचन करेंगे।

राशि वितरित

सिकटी : प्रखंड के डेढुआ पंचायत अंतर्गत बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 123 चमरू यादव टोला डेढुआ में तीन वर्ष से छह वर्ष के चालीस बच्चों को पोशाक की राशि दो सौ पचास रुपये के दर से स्थानीय उप सरपंच उगन लाल यादव के हाथों वितरण किया गया। इस अवसर पर सेविका पिंकी देवी, सहायिका चंद्रा देवी, अध्यक्ष शांति देवी, वार्ड सदस्य वीरेन्द्र यादव, विद्यानंद सदा, उमेश यादव, कंतलाल यादव, सत्य नारायण यादव, मदन यादव सहित अभिभावक माताएं उपस्थित थे।

गोष्ठी का आयोजन

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत रमई पंचायत के घोड़ाघाट में साक्षर भारत कार्यक्रम के वीटी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नव साक्षरों को अक्षर ज्ञान की जानकारी दी गई। इस मौके पर मुखिया ललिता देवी, प्रखंड समन्वयक अमर नाथ झा आरपी उर्मिला देवी, वरीय प्रेरक विजय मंडल आदि उपस्थित थे।

चहल-पहल बढ़ी

रेणुग्राम: रंगों का त्योहार होली को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र के हाट-बाजारों चौक-चौराहों पर खदीददारी के लिए चहल-पहल बढ़ गयी है। चौक-चौराहों, बाजारों में रंग-अबीर, पिचकारी एवं विभिन्न तरह के मुखौटों की दुकानें भी सज गयी है।

मारपीट की अलग-अलग घटना में तीन जख्मी

कुसियारगांव : नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में विभिन्न मामले को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक नाबालिग सहित तीन लोग बुधवार को जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घायलों में कुसियारगांव आजम नगर निवासी मो. वाहिद व उसका पिता मो. उष्मान शामिल है। दूसरी घटना में कमलदाहा टोला प्रेम नगर के बीबी अफसरी खातुन को पीटकर जख्मी कर दिया गया। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

जलसे की तैयारी जोरों पर

कुर्साकांटा : प्रखंड मुख्यालय स्थित मैन चौक से डहुवा बाड़ी जाने वाली सड़क स्थित मैदान में आगामी 10 एवं 11 मार्च को दो दिवसीय दस्तारबंदी जलसा का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संचालक एवं पूर्व मुखिया मो. मुश्ताक अली ने बताया कि इस जलसा में बैंगलोर, उत्तर प्रदेश आदि दूर-दराज के मौलाना का तकरीर होगा। 

होली पर बनी रहे सद्भावना : सांसद


Araria MP

अररिया (MP of Araria) : होली रंगों व खुशियाली का पर्व है, इस मौके पर सद्भावना बनी रहनी चाहिये। यह कहना है अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह का। उन्होंने जिला वासियों को होली की बधाई भी दी।
सांसद ने बताया कि अररिया जिले में होली के अवसर पर खासकर ग्रामीण क्षेत्र में धुरखेल, रंगखेल व जोगीरा गायन की पुरानी परंपरा रही है। होली के बहाने सब एक दूसरे के घर जाते हैं और रंग अबीर लगाकर पर्व का आनंद मनाते हैं। सांसद के अनुसार इस परंपरा को मजबूत बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी आगे आकर सामूहिक रूप से होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित करना चाहिये, इससे सामाजिक सद्भाव बढ़ेगा।

हर्ष व्यक्त

रेणुग्राम : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में रविवार को प्रसिद्ध कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की प्रतिमा का अनावरण किए जाने पर रेणु समाज सेवा संस्थान ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को बधाई दी है। बधाई देने वालों में सचिव दक्षिणेश्वर प्रसाद, जिला युवा जदयू सचिव सैफ अली, मो. अरशद, पंकज कुमार आदि शामिल है।

शांति पद यात्रा 10 को

कुर्साकांटा : 76वीं महाशिवरात्री महोत्सव के अवसर पर प्रखंड के सुंदरी गीता पाठशाला में प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी के तत्वावधान में आगामी 10 मार्च से शांति पद यात्रा, अध्यात्मिक प्रवचन एवं नाटक के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रवचन कर्ता के रूप में मुख्य रूप से वरिष्ठ ब्रह्मा कुमारी राज योगनी दीदी के अलावा भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया एवं अररिया से पधारे ब्रह्मा कुमारी मौजूद रहेंगे।

कराटे में छात्राओं को मिला प्रशस्ति पत्र


फारबिसगंज (अररिया) : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सिमराहा की छात्राओं ने कला भवन, पूर्णिया में आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में चार जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
केजेबीबी, सिमराहा के वार्डेन संजू झा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में जीत के लिए छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं नगद ढाई हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुआ है। बताया कि भाग लेने वाली विद्यालय की छात्राओं में निशा खातुन, फरिदा, रूही खातुन, किरण कुमारी, भारती कुमारी, डेजी कुमारी, शबाना खातुन और जहां आरा शामिल हैं।

प्रखंड वासियों पर चढ़ने लगा होली का रंग

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में होली का रंग लोगों पर चढने लगा है। उधर, पर्व शांतिपूर्वक मनाने को ले प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। पूरे प्रखंड में होली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। बीडीओ मो. सिकंदर, सीओ अबुल हुसैन सहित अन्य दंडाधिकारी होली पर्व के दौरान क्षेत्र में कड़ी नजर रखेंगे। विधायक सरफराज आलम ने जोकीहाट विधान सभा सहित पूरे जिले की जनता को होली पर्व की शुभकामना दी है। श्री आलम ने कहा है कि रंगों का महापर्व होली खुशी, एकता व सौहा‌र्द्र का पर्व है। हमें मिलकर होली का पर्व शांति व अमन के साथ मनाना चाहिए।

फिजूल खर्ची से बचें, शिक्षा पर दें ध्यान

अररिया : इसलाहे मआशरा को लेकर बुधवार को अररिया प्रखंड स्थित जामिया सिद्दीकिया मस्जिद, माणिकपुर में एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया गया। जिसमें उलेमाओं ने इसलाहे मआशरा पर विस्तार से रोशनी डाली। मौके पर मौलाना नबी हसन एवं मुंफित अलीमुद्दीन ने अपनी तकरीर में कहा कि आज समाज में बुराईयां सरेआम है। झूठ, गीबत, शिकायत, एक दूसरे का हक मारना, दहेज, महिला प्रताड़ना सरेआम हो रही है। जिससे समाज में बिगाड़ पैदा हो रहा है। दहेज के कारण हमारी बच्चियों को शादी नहीं हो पा रही है। फिजूल खर्ची में लाखों रूपये खर्च कर दिए जाते हैं लेकिन अपने बच्चों को नही पढ़ाते हैं। आज समाज में उसी का बोलबाला है जो दलाली एवं बिचौलियागिरी करते हैं। इस मौके पर मेरठ से तशरीफ लाए मौलाना शाहील जमाल, चतुर्वेदी, मौलाना शाहनवाज आलम, मौलाना अयाज, मौलाना हिमाशू, गुलाम रब्बानी, अब्दुल बारी जख्मी ने भी जलसे में अपन तकरीरे पेश की। मस्जिद के तामीर एवं विस्तार के लिए इस जलसे का आयोजन किया गया है। जलसा को सफल बनाने में मो. एकराम, अमीर साहब, तनबीर आलम, बहार उद्दीन, सलाहउद्दीन, पूर्व मुखिया प्रो. वशीकुर रहमान, गयास, मुमताज एवं डा. शफीक ने भरपूर योगदान दिया।

मारवाड़ी समाज: चंग की थाप से निकल रहे होली के रंग


अररिया : रंगों के महापर्व में एकता का संदेश भी छुपा है। भले ही अलग-अलग समूहों में इसके रंग अलग-अलग हों, पर इनके मिलन से जो इंद्रधनुषी संस्कृति सामने आती है, वह देखने योग्य बात है।
मारवाड़ी समाज के सदस्य विगत दो सप्ताह से अपने ही ढंग से होली का उत्सव मनाने में लगे हैं। यह सदियों पुराना पारंपरिक समारोह है तथा इसकी जड़ें सुदूर राजस्थान में छुपी हैं।
अररिया के महावीर रोड स्थित मारवाड़ी पट्टी मुहल्ले में रहने वाले लोग प्रतिदिन पचास साठ की संख्या में एकत्रित होकर होली के गीत गाते हैं और मिठाईयों का आंनद लेकर घर लौट जाते हैं।
व्यवसायी शांति लाल जैन ने बताया कि मारवाड़ी समाज में भाईचारे का अटूट रिश्ता है। होली जैसे पर्व के माध्यम से इस रिश्ते को और मजबूत बनाने की कोशिश की जाती है। प्रतिदिन समाज का एक व्यक्ति कार्यक्रम का मेजबान बनता है और शेष लोग उसमें सहभागी होते हैं। डफ, जिसे राजस्थानी में चंग कहते हैं, के सहारे होली गीतों का शानदार समां बनता है और लोग मिठाईयों से मुंह मीठा कर घर लौट जाते हैं।
मंगलवार की रात भंवर लाल बेगवानी की मेजबानी में हुए
कार्यक्रम में हनुमान मल जैन, सागर मल जैन, कन्हैया लाल बोथरा, अजय बैद, पवन भूरा, अंकित, राजेश छाजेड़, निर्मल बोथरा, अरविंद नाहटा, मनीष वेगवानी, राधा जालान, आंनद सोमानी, गणेश अग्रवाल व अन्य शामिल हुए। कार्यक्रम में सबने होली गीत गाये तथा मिठाईयों का आनंद लिया। अब तक राजू दूधेड़िया, पवन जी बाहेती, खेमकरण वेगवानी व अन्य के घर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है।

लूटकांड मामले में तीन हिरासत में



कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा-कुआड़ी मार्ग पर तीरा जाने वाली सड़क के समीप दो व्यक्तियों के साथ हुए मारपीट एवं छिनतई घटना के बाद पुलिस की सक्रियता तेज हो गई है। एसपी शिवदीप लांडे के निर्देश पर प्रक्षिशु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने सोमवार की रात्रि एक बार फिर तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की है। मंगलवार को एसडीपीओ मो. कासिम भी कुर्साकांटा थाना पहुंचकर हिरासत में लिए गए डरहां पिपर निवासी गणेश पासवान, मिथिलेश पासवान, डहुआ बाड़ी निवासी, मो. कातिक से पूछताछ की। ज्ञात हो कि शनिवार की संध्या तिरा निवासी रघु बहरदार एवं विरेन्द्र पासवान से उच्चकों ने नगदी, मोबाइल एवं साइकिल लूटकर उसके साथ जमकर मारपीट किया था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये।

असमाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर

बसैटी (अररिया) : रंगों का त्योहार होली पर्व को लेकर रानीगंज प्रखंड के म.वि. गीतवास में दंडाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी के अध्यक्षता में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे। दंडाधिकारी श्री मंडल ने बताया कि होली पर्व में शांति व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पुलिस बल के अलावा 16 के संख्या में विद्यालय के स्काउट गाईड के छात्र को भी तैनात किया गया है। असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। 9 मार्च को सभी शराब की दुकान बंद रहेंगे। इस अवसर पर मुखिया ममता देवी, अजय कुमार, सीआरसी मनीन्द्र सिंह चंद किशोर मंडल आदि उपस्थित थे।

जनगणना कार्य से दूर रहेंगे शिक्षक

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के सामुदायिक भवन में मंगलवार को जनगणना कार्य को लेकर बैठक आहूत की गयी। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव ने प्रगणक व सुपरवाइजर को कई दिशा निर्देश दिये। बीडीओ श्री ऋषिदेव ने बताया कि सामाजिक आर्थिक तथा जाति जनगणना 15 मार्च से शुरू हो रहे हैं। जिसमें 36 सुपरवाईजर एवं 188 प्रगणक कार्य करेंगे। जनगणना कार्य में प्राथमिक, विद्यालय व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को दूर रखा गया है। जबकि पंचायत सचिव, उच्च विद्यालय के शिक्षक, कृषि सलाहकार, आंगनबाड़ी के सेविका, ग्राम कचहरी के सचिव हिस्सा लेंगे।

आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोशाक राशि वितरित

अररिया : बाल विकास परियोजना अंतर्गत संचालित आजाद नगर वार्ड नं. 20 स्थित आगंनबाड़ी केन्द्र सं. 337 पर बुधवार को बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित की गई। केन्द्र के कुल 40 बच्चों को उनके अभिभावकों की मौजूदगी में नगद 250 रु. वार्ड पार्षद फरीदा खातुन के द्वारा एक समारोह में वितरित किया गया। इस मौके पर सेविका चेतना कुमारी सहायिका शबनम आरा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू खां के अलावा समिति सदस्य एवं बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि फरीदा खातुन ने इस मौके पर बच्चों के अभिभावक से आग्रह किया कि हर हाल में इस राशि से बच्चों का पोशाक बनाएं।

दफादारों व चौकीदारों की होली रहेगी फीकी, नहीं मिला वेतन

अररिया : दफादारों और चौकीदारों की होली इस बार फिकी ही रहेगी। पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण जिले के दफादार एवं चौकीदार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बिहार राज्य दफादार, चौकीदार पंचायत की अररिया, किशनगंज एवं पूर्णिया जिला ईकाई के सदस्यों की एक संयुक्त बैठक बुधवार को कार्यकारी अध्यक्ष रामदेव पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सचिव डा. संत सिंह उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भुखमरी की समस्या के साथ-साथ चिकित्सा एवं बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। होली जैसे त्योहार में भी वेतन भुगतान नही किए जाने से सभी आक्रोशित थे। बैठक में श्रीधर नारायण, पप्पू कुमार, शोभा देवी, तुलसी ऋषिदेव, गिरानंद ततमा, वैद्यनाथ मांझी, कृष्ण देव आदि उपस्थित थे।

शहर की सुविधाओं से वंचित हैं नगरवासी


अररिया : नगर परिषद का वार्ड नंबर 20 वीआईपी वार्ड की गिनती में माना जाता है क्योंकि अररिया के सांसद एवं विधायक का आवास इसी मोहल्ले में स्थित है। बावजूद यहां शहर की सुविधाएं मयस्सर नही है। मुहल्लावासी आज भी सड़क के बदले पगडंडी पर चलने को विवश हैं। न सड़क, न नाला और न ही बिजली की सुविधा यहां के लोगों को प्राप्त है। जबकि बुद्धिजीवी मुस्लिमों का मुहल्ला आजाद नगर भी इसी वार्ड में स्थित है। जलजमाव, बिजली व नाला की समस्या से वार्डवासी परेशान हैं। वार्ड नंबर 20 में आजाद नगर, निजाम नगर, सिसौना मुहल्ले स्थित है। बीच में कोसी का मरिया धार है जो भौगोलिक दृष्टिकोण से वार्ड को दो भागों में बंाटता है। वहीं यह वार्ड हर वर्ष बाढ़ की समस्या से जूझता है। वार्ड की कुल आबादी 6 हजार है जिसमें 1741 वोटर हैं। पूरे वार्ड में पांच सौ बीपीएल एवं 61 अंत्योदय परिवार हैं। दो सरकारी मदरसा एवं एक उच्च विद्यालय इस वार्ड में स्थित है। तीन आंगनबाड़ी केंद्र एवं एक जनवितरण की दुकानें भी यहां हैं। लगभग सभी जाति व धर्म के लोग इस वार्ड में बसते हैं।
क्या कहते हैं वार्डवासी:-
वार्डवासी साकिब नियाज एवं मो. गाजी सलाहउद्दीन का कहना है कि जलजमाव की समस्या नाला बनने के बावजूद बरकरार है। मुहल्लावासी बीमा सलाहकार जकी अखतर अंसारी एवं हाजी आजाद ने बताया कि अररिया के सांसद एवं विधायक का आवास इसी वार्ड में स्थित है। बावजूद इसके नसीर चौक से हीरा चौक तक जाने वाली सड़क अत्यंत जर्जर है। निजाम नगर सिसौना निवासी खुर्शीद आलम ने कहा कि आज भी मेरा मुहल्ला मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जबकि वार्डवासी अबु सहमा, तनवीर आलम, बशारत आदि ने कहा कि अन्य वार्ड की तुलना में इस वार्ड में बेहतर काम हुआ है। यही कारण है कि अधिकांश वार्डवासी वार्ड पार्षद के कार्य से पूरी तरह संतुष्ट है।
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद:- वार्ड पार्षद फरीदा खातून एवं उनके पति गुड्डु खां ने बताया कि पिछले पांच वर्षो में लगभग 80 लाख की राशि इस वार्ड को प्राप्त हुए हैं। फरीदा ने बताया कि जो काम 25 वर्षो में नहीं हुआ उन्होंने पांच वर्षो में करके दिखा दिया है। आजाद नगर का मुहल्ला आज पूरी तरह स्वच्छ सुंदर एवं विकसित मुहल्ला माना जाता है। उन्होंने बताया कि नसीर चौक से हीरा चौक, डा. अरशद एवं राजू वकील के घर तक 14 लाख की लागत से नाला निर्माण, एनएच 57 से मास्टर आरिफ के घर तक 28 लाख की लागत से सड़क निर्माण मास्टर अरशद साहब के घर से कोसी घाट तक 6 लाख 61 हजार की लागत से नाला निर्माण, उसमान साहब के घर से हाजी असलम के घर तक सड़क व नाला निर्माण 4 लाख की लागत से हेना बाबू के घर से हंजला के घर तक सड़क निर्माण के अलावा दर्जनों सड़कें एवं नाला बनाये गये हैं। 160 गरीबों को चक्रवात का मुआवजा दिलाया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक भव्य सामुदायिक भवन भी बनाया जायेगा। ज्ञात हो कि अति पिछड़ी महिला के लिए यह वार्ड आरक्षित है।

कैसी सजेगी बच्चियां, नहीं मिली पोशाक के लिए राशि


अररिया : जिले की 24 हजार से अधिक छात्राओं को इस बार पोषाक नसीब नहीं हो पायेगा। शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण पोषाक राशि का उठाव अभी तक नहीं हो पाया है। जिस कारण बालिकाएं पोषाक से वंचित हैं।
महात्वाकांक्षी बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना मद में जिले को करीब एक माह पूर्व ही ढ़ाई करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। लेकिन आज तक उसकी निकासी नहीं हो पायी है। इसका खुलासा शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कमल कुमार सिन्हा द्वारा भेजे गए पत्र से हुआ है। श्री सिन्हा के पत्रांक 9, दिनांक एक मार्च के माध्यम से अररिया डीईओ के नाम प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया है कि अररिया जिले में अब तक निकासी नहीं की गयी है। निदेशक ने इस पर असंतोष जाहिर किया है। सीएमडी से प्राप्त विवरण के आधार पर पत्र में कहा गया है कि इस मद में अररिया समेत नवादा, शिवहर, वैशाली, दरभंगा, बांका, कटिहार एवं मधेपुरा आदि जिलों में भी निकासी राशि शून्य है। उल्लेखनीय है कि विभाग ने बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना में वर्ग ग्यारहवीं व 12 वीं छात्राओं के लिए अररिया जिले को 72 लाख 86 हजार तथा वर्ग नवीं व दशमी छात्राओं के लिए एक करोड़ 71 लाख 20 हजार रुपया आवंटित किया है। इस योजना के तहत जिले के राजकीय कृत उवि, मदरसा, प्रोजेक्ट उवि, संस्कृत उवि, अल्पसंख्यक उवि एवं प्रस्तावित उवि के छात्राओं को एक हजार रुपये की दर से पोशाक के लिए वितरित किया जाना है। जिले में वर्ग नौ व दस में 17120 तथा वर्ग ग्यारहवीं व 12वीं में 7286 छात्रा अध्ययनरत हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र में स्पष्ट किया है कि शत प्रतिशत राशि की निकासी नहीं होने पर डीईओ के विरुद्ध लापरवाही बरतने तथा छात्राओं को योजना लाभ से वंचित करने के आरोप में कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी। इधर इस संबंध में माध्यमिक डीपीओ सह प्रभारी डीईओ बसंत कुमार ने बताया कि राशि को फरवरी माह में ही उपावंटित कर स्कूलों में भेज दिया गया है। निदेशक के पत्र की प्रति सभी हेडमास्टर को भेजी गई है। पांच मार्च तक राशि वितरण नही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

शव बरामदगी मामले में प्राथमिकी

फारबिसगंज: मंगलवार को अज्ञात शव की बरामदगी के मामले में फारबिसगंज पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 87/12 प्राथमिकी दर्ज कर शव को कब्रिस्तान कमिटी के हवाले कर दिया गया है। शव का शिनाख्त नहीं हो पायी है।

सर, आई वांट टू बीकम ए डाक्टर..


जोकीहाट,(अररिया) : जिस इलाके की लड़कियां साक्षर होते ही ब्याह दी जाती थी, कॉलेज तो क्या हाईस्कूल की चौखट तक देखना उनके नसीब में नहीं था, आज वहां की लड़कियां फर्राटे से अंग्रेजी बोल रही हैं। बात जोकीहाट क्षेत्र की हो रही है। इतिहास के पन्नों में झाकें तो जोकीहाट का इलाका किसी वक्त मातृसत्तात्मक समाज का केंद्र था। लेकिन नारी शिक्षा के प्रति सामाजिक व सरकारी उपेक्षा के कारण यहां की आधी आबादी में निरक्षरों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही थी। शिक्षा के मामले में यहां की लड़कियां लगातार पिछड़ती गयी। सन् 1981 के सेंसस में यहां महिला साक्षरता दर 8.65 प्रतिशत थी, जो अगली जनगणना में घट कर 7.7 प्रतिशत हो गयी थी। लेकिन उसके बाद से जिला साक्षरता समिति, सर्व शिक्षा अभियान सहित सरकार के विभिन्न प्रयासों से यहां
नारी शिक्षा के प्रति अभूतपूर्व रुझान आया है। अब जोकीहाट में महिला सशक्तिकरण के सपने को पंख लग गये हैं। यहां की लड़कियां इस सपने के सच होने की मिसाल पेश कर रही हैं। गांव की दर्जनों लड़कियां साइकिल पर सवार होकर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती स्कूलों की ओर निकल जाती है। वे न केवल बाली उमर में शादी के नाम पर तौबा कर अपनी जिन्दगी को संवारने की उड़ान पर हैं, बल्कि उनके बीच कैरयरिस्ट होने की इच्छा भी जग चुकी है। काकन के मो शोयब की पुत्री चमन आरा, अब्दुल मजीद की पुत्री उमे तरब, नरगिस व नाजिया, मध्य वि जहानपुर की रिया, लिली, ऋचा एवं सिसौना गांव की फौजिया, सानिया आदि ने बताया सर आई वांट टू बीकम ए डाक्टर । दिस इज द ओनली एम इन माई लाइफ। इन स्कूली छात्राओं की अंग्रेजी में बातें करते सुन ग्रामीण आश्चर्य में पड़ जाते हैं। बगडहरा, डूबा, सिमरिया, काशीबाड़ी , केसर्रा , गैरकी, उदाहाट, महलगांव आदि गांव में भी सैकड़ों स्कूली लड़कियां पढ़ लिखकर अपने पापा का नाम रोशन करना चाहती है। बच्चियों की पढ़ने की दिली ख्वाहिश देख अब उनके पिता भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। दर्जनों अभिभावकों ने बताया कि अब जमाना बदल रहा है। लड़की लड़का सब बराबर। जब हमारी लड़की पढ़ने को आतुर है तो हम भी पढ़ाने में पीछे नहीं रहेंगे। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि लड़कियों के पढ़ने में आज भी माहौल पुरी तरह उपयुक्त नहीं हो सका है। लेकिन बुद्धिजीवियों का कहना है कि जिस तरह गांव की बच्चियां माहौल क ी कमी के बावजूद फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही है वह काबिले तारीफ है। इन्हें माहौल और मौका मिले तो लड़कों को बहुत पीछे छोड़ देगी गांव की ये लड़कियां।

गोलछा कांड का रिव्यू करेंगे डीआईजी

अररिया : पत्रकार हमला कांड में मूलचंद गोलछा के खिलाफ जारी गिरफ्तारी आदेश के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। अब इस मामले का रिव्यू पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी अमित कुमार करेंगे। डीआईजी श्री कुमार ने बताया है कि वे एक दो दिनों के अंदर मामले का जांच प्रतिवेदन सौंप देंगे। ज्ञात हो कि पत्रकार प्रदीप कुमार साह पर कुछ अपराधियों ने गत वर्ष जान लेवा हमला किया था। उसे नजदीक से गोली मारी गयी थी लेकिन वे बाल-बाल बच गये थे। उसके बाद मुख्य अभियुक्त पकड़ में आ गया था जिस कारण मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। किंतु एसपी शिवदीप लांडे ने जब गहरायी से मामले की पुन: जांच करायी तो घटना में मूलचंद गोलछा की संलिप्तता उजागर हुई। दरअसल सूटर के मोबाइल पर घटना के दिन मूलचंद गोलछा के मोबाइल नंबर से कई बार बात हुई थी। जिसका प्रमाण मोबाइल ट्रैकिंग में मिला। इसके अलावा कुछ और सुराग एसपी श्री लांडे को मिला जिसके बाद उन्होंने श्री गोलछा के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश दिया। गिरफ्तारी आदेश आने के बाद श्री गोलछा ने आईजी दरभंगा के पास गुहार लगायी जिसके बाद उन्होंने रिव्यू का आदेश दिया है। इस संबंध मे डीआईजी अमित कुमार ने बताया कि आईजी दरभंगा से उन्हें मूलचंद गोलछा मामले के रिव्यू का आदेश मिला है। हालांकि उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के आदेश पर रोक नहीं लगायी गयी है किंतु वे एक दो दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन सौंपेंगे।

लीड: जागरण ज्योति यात्रा से सुदृढ़ हुई बिहारी एकता


अररिया : यह बिहारी एकता की मशाल है तथा नदियों की गोद में बसी इस उपेक्षित धरती में जागरूकता का संचार करेगी। इस ज्योति यात्रा से न केवल आपसी भाईचारा मजबूत हुआ है बल्कि बिहारी अस्मिता व बिहारी होने का गर्व भी मजबूत हुआ है।
दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित ज्योति यात्रा को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। समाज का हर तबका इस आयोजन को अनूठा मानता है।
बड़ी संख्या में कांग्रेस व अन्य दल के लोग इस आयोजन में सक्रिय रहे तथा मशाल यात्रा के स्वागत में जीरो माइल से लेकर मंच तक मौजूद रहे।
कांग्रेस के जिला महासचिव ओबैश यासीन ने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण यह रहा है कि यहां के लोग जाति व धर्म के नाम पर बंटे रहे। जिससे बिहार की प्रगति के मुद्दे को समुचित बल नहीं मिल पाया। अब जागरण के सौजन्य से अररिया की धरती पर पहुंची मशाल ने बिखराव के कलंक को दूर करने में सहयोग किया है। वहीं, अररिया लोकसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष शशि भूषण झा ने कहा है कि जागरण ज्योति यात्रा लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि सूबे का सर्वागीण विकास तभी हो सकता है जब लोग आपस में एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करें। इस यात्रा से भाईचारा बढ़ा है।
वहीं, जिला प्रवक्ता आबिद हुसैन अंसारी ने कहा कि जागरण की मशाल सचमुच जागरण कर गई है। इस आयोजन से आपसी एकता में मजबूती आयी है तथा आने वाले दिनों में सूबे के अंदर जागरूकता बढ़ेगी।
जिला क्रीड़ा संघ के सचिव सह कांग्रेसी मासूम रेजा तो आयोजन में शुरू से ही सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जिले मे लंबे समय तक याद रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज तनाव की स्थिति में नहीं रहना चाहता। इस मशाल यात्रा ने यह दिख दिया कि संघर्ष के फलक कई और भी हैं। लड़ना ही है तो सूबे के हक के लिए लड़े।

भवन निर्माण में गड़बड़ी के विरोध में ग्रामीणों की बैठक


अररिया : प्रखंड अंतर्गत साहसमल पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य वि. हरिजन घुरघुरा में वि. के प्रधानाध्यापक व अभियंता के द्वारा विद्यालय भवन निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता के तहत घटिया व गुणवत्ता हीन सामग्री के प्रयोग को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए सोमवार को विद्यालय में एक बैठक की जिसमें मुखिया अनिता देवी, विनोद पासवान, सुशील सिंह, करमचन्द पासवान, किशोर पासवान, राजदेव पासवान, वासुदेव राय, गंगा ठाकुर, नारायण मंडल, अजित सिंह उपस्थित थे।
बैठक में विद्यालय भवन के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर चर्चा की गई। जिसमें कहा गया कि पूर्व में भी घटिया सामग्री के प्रयोग पर ग्रामीणों के द्वारा रोक लगाये जाने के बावजूद रातों रात भवन का निर्माण व छत ढलाई करवाया गया। वहीं सेटरिंग खुलने पर ग्रामीण स्थानीय मुखिया अनिता देवी को लेकर विद्यालय पहुंचे जहां भवन की छत चार इंच से भी कम छत ढलाई पायी गयी। भवन की छज्जी स्वत: ही कई जगह टूटकर गिर गया। कुल मिलाकर ग्रामीणों के अनुसार नव निर्मित विद्यालय भवन विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए खतरे की घंटी बनी हुई है। वहीं बैठक में प्रधानाध्यापक के विरुद्ध भवन निर्माण में बरती गई अनियमितता को लेकर संबंधित पदाधिकारी से शिकायत कर मामले की जांच करवाने का निर्णय भी लिया गया।

रामधुन संकीर्तन का उद्घाटन


सिकटी (अररिया) : प्रखंड के कौआकोह पंचायत के बेलबाड़ी नवटोली में रामधुन अष्ट्याम संकी‌र्त्तन का उद्घाटन संकीर्तन का उद्घाटन रविवार को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार मिश्र ने किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के युगेश्वर यादव, कैलू यादव, घुनेश यादव, महानंद यादव, विदूर यादव, विनोद मंडल, अशोक मंडल, विनोद मंडल, अशोक मंडल, विनोद ततमा, रासमोहन यादव, हरिमोहन यादव व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस रामधुन अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है, जिसमें कई देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है।

अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा धर्मगंज मेला

पलासी (अररिया) : पूर्वोत्तर बिहार का गौरव माना जाने वाला प्रखंड का प्रसिद्ध धर्मगंज मेला जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उदासीनता के कारण आज अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है। पूर्व में धर्मगंज मेला को बिहार में प्रसिद्ध सोनपुर मेला के बाद दूसरा स्थान प्राप्त था। किंतु कालान्तर में सुविधाओं का अभाव, कई अपराधिक घटनाओं व देखरेख के अभाव में आज इसके अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है। बसंत पंचमी के अवसर पर आरंभ होने वाले इस मेला के बीट के लिए पूर्व में ठेकेदारों की लंबी कतार लगी रहती थी। सरकार को भी भारी राजस्व की प्राप्ति होती थी। किंतु अब बसंत पंचमी के अवसर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर मेले की शुरूआत पूजा-अर्चना के साथ करायी गयी। तत्पश्चात स्थानीय प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद किसी तरह बीट के लिए ठेकेदारों को तैयार कराकर बीट दिया गया। इसकी पुष्टि अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा ने भी की है। जानकारों का कहना है कि पूर्व में यह मेला खासकर मवेशी मेला व मनोरंजन बिक्री के लिए जाना जाता था। पूर्व में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों सहित नेपाल से भी लोग मेला देखने व खरीद-बिक्री करने आते थे। जिमें हाथी, घोड़ा, उंट, कुत्ता, गाय, बैल सहित घरेलू उपयोग की वस्तुएं खरीदते थे। जिससे सरकार को भी भारी राजस्व की प्राप्ति होती थी। मनोरंजन के लिए सिनेमा, सर्कस, मौत का कुआं, थियेटर सहित अन्य साधन उपलब्ध रहता था। किंतु आज धर्मगंज मेला अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है।

सबला प्रशिक्षण कार्यक्रम में लापरवाही


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड के सभी संकुलों में चल रहे सबला आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की लापरवाही का आरोप जिप सदस्य कलानंद विराजी ने लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरकार द्वारा दी गई राशि की अंदर बाट की जा रही है।
जिप सदस्य ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान छात्राएं ही नही थी। संकुलों में आवास की भी व्यवस्था नही थी। इधर, बीईओ आमीचंद राम ने शिक्षा विभाग पर लगे आरोपों से इंकार किया और जांच करने की बात कही।

समन्वयक व साधनसेवियों के चयन पर हाईकोर्ट की रोक


सिकटी (अररिया) : बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संकुलों एवं प्रखंड में समन्वयकों एवं साधन सेवियों के नये सिरे चयन की प्रक्रिया उच्च न्यायालय पटना के आदेश से तत्काल स्थगित कर दिया गया है। अब पूर्ववत समन्वयकों एवं साधन सेवियों द्वारा अगले आदेश तक कार्य संपादन किया जायेगा। इस संबंध में
प्रारंभिक शिक्षा डीपीओ विद्यानंद ठाकुर ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेज कर उच्च न्यायालय द्वारा सीडब्लूजेसी 681/2012 में दिये गए आदेश का तत्काल अनुपालन किये जाने का आदेश दिया है।

प्रावि पीरगंज में लटका ताला, ग्रामीणों में आक्रोश

जोकीहाट (अररिया), : प्रखंड क्षेत्र के दभड़ा पंचायत अंतर्गत नवसृजित विद्यालय पीरगंज, हाजी टोला के कार्यालय व अन्य अध्ययन कक्षों में पूर्व प्रधानाध्यापक ने तालाबंद कर दिए जाने से लगभग एक सप्ताह से पठन-पाठन, छात्रोपस्थिति, एमडीएम आदि कार्य बाधित है। ग्रामीणों में सउद, मुक्तार, शाहनवाज, डा. जावेद ने बताया कि प्रधानाध्यापक जागेश्वर साह प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में आठ फरवरी को ही नरपतगंज चले गये हैं। लेकिन विद्यालय के विकास कार्य, भवन निर्माण सहित कोई भी प्रभार अबतक किसी शिक्षक को नही सौंपे हैं जिससे ग्रामीण आक्रोशित है। चौकाने वाली बात यह है कि कार्यालय में छात्र व शिक्षकोपस्थिति पंजी बंद रहने से छात्र व शिक्षकों की उपस्थिति मूल पंजी में नही हो रहा है। विद्यार्थी मैदान में बैठकर पढ़ाई करते हैं। इस सिलसिले में पूछने पर बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि प्रभार को लेकर उस विद्यालय में विवाद है जांच कर दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी।

गरीबी व कुपोषण से बढ़ रहे टीबी रोग


जोकीहाट (अररिया) : गरीबी, कुपोषण व अशिक्षा जैसे कारणों से प्रखंड क्षेत्र में यक्ष्मा जैसे रोग प्रतिदिन फैलते जा रहे हैं। इतना ही नहीं ट्यूबरक्लोसिस रोग से वर्ष 2011 मे उचित देखरेख, कुपोषण, इलाज के बगैर तीन लोग काल के गाल में समा गये। रेफरल अस्पताल जोकीहाट के एसटीएस पिंकु कुमार साह एलटी अनवर हयात ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2008 से उक्त रोग प्रत्येक वर्ष बढ़ते जा रहे हैं। एमओटीसी डा जावेद आलम ने बताया कि 2011 में कुल 617 रोगियों के बलगम जांच किए गए जिसमें 72 रोगियों के बलगम पाजिटिव पाये गये। डा आलम ने बताया कि एक्सरे बलगम जांच एवं अन्य लक्षणों के आधार पर 167 लोगों में टीबी बैक्टेरिया मौजूद थे जिसमें तीन की मौत हो गई ,दस रोगियों ने दवाई छोड़ दी जबकि 70 रोगियों का इलाज पूरा हो गया, बाकी रोगियों को टीबी की दवाई कैट वन और टू के खुराक दिए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि अशिक्षा के कारण भी ये रोग अधिक बढ़ रहे हैं क्योंकि कुछ रोगी दवाई की पूरी खुराक खायें बगैर पंजाब, हरियाणा चले जाते हैं जिससे उनके रोग और बढ़ जाते हैं जो कालानांतर में जानलेवा हो जाता है। डा. आलम ने बताया कि टीबी की दवाईयां लंबे समय तक लेना पड़ता है। बीच में दवाई छोड़ना खतरनाक होता है।
क्या कहते हैं डाक्टर?
रेफरल अस्पताल जोकीहाट के डा जावेद आलम ने बताया कि टीबी होने का मुख्य कारण खान-पान में कैलोरी की कमी, साफ सफाई की कमी, पौष्टिक आहार की कमी, ड्रापलेट इंफैक्शन, दवाई का कोर्स पूरा नही करना, गरीबी, जानकारी की कमी आदि कारणों से यक्ष्मा रोग में वृद्धि होने की आशंका बनी रहती है। डा आलम ने बताया कि खांसी, बुखार, वजन घटना आदि यक्ष्मा रोग के लक्षण हैं। ऐसे लक्षण पाए जाने पर तुरंत जांच कराना चाहिए। रेफरल अस्पताल में नि:शुल्क जांच किए जाने की बात उन्होने कही। कुछ लोग इसे हल्के में लेते हैं। डा आलम ने कहा कि समय रहते अगर इसका इलाज नही किया गया तो यह जानलेवा हो सकता है।

भैंसा के सवाल पर दो पक्षों के बीच मारपीट, तनाव


बथनाहा (अररिया) : बथनाहा ओपी क्षेत्र के गरेड़ी टोला में एक भैंसा द्वारा फसल को क्षति पहुंचाने के सवाल पर दो पक्षों के बीच मंगलवार को विवाद हो गया। जिसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया तथा दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया। बाद में डीएसपी भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की। मानिक चंद मंडल ने फेना गांव के आठ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने एवं घर में आग लगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के अनुसार एक भैंसा पिछले कुछ दिनों से इलाके में उत्पाद मचा रखा था। इसी क्रम में मंगलवार को भैंसा ने फेना गांव के मो. शकील के भैंस को मारकर घायल कर दिया तथा भैंस का सींग तोड़ डाला। जिससेआक्रोशित होकर फेना के 7-8 युवकों ने भैंसा का सेवायत मानकर गड़ेरी टोला के मानिकचंद मंडल के साथ मारपीट की। जिसके बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। लेकिन सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष सुबोध कु. राव घटनास्थल पर पहुंचकर मामले पर नियंत्रण पा लिया तथा दोनों पक्षों को समझाबुझा कर शांत कराया। बाद में घटना स्थल पर फारबिसगंज के डीएसपी एवं पुलिस निरीक्षक ने भी पहुंचकर जायजा लिया तथा दोनों पक्ष से मिलकर समझाया तथा ओपी अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए।

राशि वितरित

फारबिसगंज: स्थानीय एसडीडीएनजी राजकीय उच्च विद्यालय में सोमवार को विद्यालय के 150 छात्राओं के बीच प्रति छात्रा एक हजार रुपये की दर से पोशाक राशि के रूप में वितरित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार, अशोक झा, योगिन्द्र यादव, समीर कुमार देव, अब्दूल मोकित साहब आदि शिक्षक गण उपस्थित थे।

असमाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर

बसैटी (अररिया) : रंगों का त्योहार होली पर्व को लेकर रानीगंज प्रखंड के म.वि. गीतवास में दंडाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी के अध्यक्षता में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे। दंडाधिकारी श्री मंडल ने बताया कि होली पर्व में शांति व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पुलिस बल के अलावा 16 के संख्या में विद्यालय के स्काउट गाईड के छात्र को भी तैनात किया गया है। असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। 9 मार्च को सभी शराब की दुकान बंद रहेंगे। इस अवसर पर मुखिया ममता देवी, अजय कुमार, सीआरसी मनीन्द्र सिंह चंद किशोर मंडल आदि उपस्थित थे।

निधन पर शोकसभा

फारबिसगंज : महाविद्यालय के साशी निकाय के प्रथम तदर्थ समिति सचिव जगदीश नारायण ठाकुर का निधन सोमवार को हो गया। उनके निधन पर मंगलवार को फारबिसगंज महाविद्यालय में प्राचार्य डा. सतीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर कालेज के मीडिया प्रभारी डा. अरविंद कुमार शर्मा, प्रो. सीपी साहा, प्रो. दीपक कुमार सिंह, डा. के ठाकुर, डा. एसएस झा, डा. डीएल राय, डा. बी मिस्त्री, डा. एस नायक, केके मिश्रा, आरबी झा, मंजर साहब, उमेश यादव आदि उपस्थित थे। इधर श्री ठाकुर के निधन पर विनय ठाकुर, विजय ठाकुर, श्री ठाकुर, रामानंद सिंह, बैद्यनाथ महतो आदि ने भी शोक व्यक्त किया है।

जनगणना कार्य से दूर रहेंगे शिक्षक

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के सामुदायिक भवन में मंगलवार को जनगणना कार्य को लेकर बैठक आहुत की गयी। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव ने प्रगणक व सुपरवाइजर को कई दिशा निर्देश दिए। बीडीओ श्री ऋषिदेव ने बताया कि सामाजिक आर्थिक तथा जाति जनगणना 15 मार्च से शुरू हो रहे हैं। जिसमें 36 सुपरवाईजर एवं 188 प्रगणक कार्य करेंगे। जनगणना कार्य में प्राथमिक, विद्यालय व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को दूर रखा गया है। जबकि पंचायत सचिव, उच्च विद्यालय के शिक्षक, कृषि सलाहकार, आंगनबाड़ी के सेविका, ग्राम कचहरी के सचिव हिस्सा लेंगे।

शांति समिति की बैठक

बथनाहा: मंगलवार को बथनाहा ओपी में होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक ओपी अध्यक्ष सुबोध कु. राव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी

नरपतगंज: होली पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर नरपतगंज थाने में अंचल पदाधिकारी जय राम सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई। शांति समिति बैठक के दौरान थानाध्यक्ष मुकेश कु. सिंह ने कही 8 मार्च को शराब की दुकान बंद रहेगी। वहीं उपस्थित लोग थानाध्यक्ष से होलिका दहन के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देने की बात कही। इस मौके पर मुखिया जयनारायण राय, मनोज मंडल, जियावुल रहमान, राजेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया मो. इस्मलि, अताउल रहमान, मो. अल्लू मिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न



अररिया : प्रखंड संसाधन केंद्र अररिया में आयोजित 51 दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण 2 जनवरी से संचालित था। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने की। मौके पर साधनसेवी के रूप में कृष्ण कुमार, विजेन्द्र झा, मनोज कुमार, तैयब आलम, मतलुब आलम एवं संगीता कुमारी ने भाग लिया। प्रशिक्षण में कुल 128 प्रतिभागी शिक्षक, शिक्षिका ने भाग लिया था। समापन के मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा. बैजू झा ने कहा कि जो प्रशिक्षण आपने प्राप्त किया है उससे अपने छात्रों को लाभान्वित करें। जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इस प्रकार प्रशिक्षण जरूरी है। इस समापन समारोह के अवसर पर प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा अपने अतिथि को सम्मानित किया गया। मौके पर बीआरपी सुरेश यादव, शिक्षक संघ के अमर कुमार यादव एवं मो. सज्जाद आलम भी मौजूद थे। मंच संचालन कवि रत्‍‌न अवामी शायर हारूण रशीद गाफिल ने किया।

लीड: हर हाल में बनेगा इंजीनियरिंग कालेज: अमित


फारबिसगंज (अररिया) : एमबीआईटी के निदेशक सह निवेशकर्ता एनआरआई अमित कुमार दास ने कहा है कि वे फारबिसगंज में अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंजीनियरिंग कालेज स्थापित करने को कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज के निर्माण में आयी कुछ बाधाओं से उनका मनोबल और बढ़ा है। जून 2013 तक कालेज का पहला सत्र आरंभ कर लेने का लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जायेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि बियाडा द्वारा आवंटित जमीन पर तथा कथित विवादित सात डिसमिल भूखंड पर सरकार, बियाडा और कोर्ट को अंतिम निर्णय लेना है। वे इस विवाद में नही जाना चाहते हैं कि भजनपुर के ग्रामीण द्वारा सात डिसमिल जमीन पर दावेदारी सही है अथवा गलत।
निर्माणाधीन एमबी आईटी इंजीनियरिंग कालेज परिसर में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एनआरआई श्री दास ने कहा कि पूरे प्रकरण में स्थानीय प्रशासन का अपेक्षित सकारात्मक सहयोग नहीं मिला। जबकि पटना स्तर पर बाहरी निवेश और विकास कार्यो को सरकार प्राथमिकता दे रही है। लेकिन प्रखंड स्तर तक आते-आते अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता है। सरकार को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि
इतने जमीन से कालेज के निर्माण और प्रोजेक्ट की सेहत पर कोई असर नही पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि कालेज बनने से क्षेत्र का विकास और शिक्षा का प्रसार होगा। इसलिए समाज के प्रत्येक वर्ग को इस प्रोजेक्ट में सहयोग करना चाहिए। प्रेस वार्ता में प्रोजेक्ट के रिजनल आपरेशनल मैनेजर चंदन कुमार, राजीव रंजन भी मौजूद थे।

दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

बसैटी : सरकार की ओर से होली पर्व को लेकर रानीगंज में सामाजिक सौर्हाद व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अलग-अलग स्थानों के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट को प्रतिनियोजित किया गया है। रानीगंज में स्वयं प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव सदबल के साथ तैनात रहेंगे। वहीं गीतवास में दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद मंडल रहेंगे। जबकि बौसी, मिर्जापुर, करंकिया, फरकिया में दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी राम विलास झा प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमाशंकर सिंह, प्रोग्राम पदाधिकारी स्वतंत्र कुमार आदि सदबल के साथ मौजूद थे।

आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के निर्माण पर रोक


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के पिठोरा पंचायत में काली प्रसाद टोला के आंगनबाड़ी के भवन निर्माण पर विभाग ने रोक लगा दिया है। उक्त आंगनबाड़ी के पोषक क्षेत्र की जनता एवं सहायिका ने भवन मूल स्थान से अलग बनाये जाने की शिकायत की थी। जिसके बाद जांच में मामला सत्य पाया गया और तत्काल भवन निर्माण पर रोक लगाने का आदेश सीडीपीओ ने दिया है।
बताया जाता है सेविका फूल कुमारी देवी सरकारी नियमानुसार सामुदायिक विकास भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चला रही थी। जो दलित बस्ती में है तथा वहां 80 डिसमिल सरकारी भूमि भी परती पड़ी हुई है। लेकिन पिठोरा के मुखिया व सचिव ने उक्त केंद्र के भवन को दलित बस्ती से हटाकर दो किलोमीटर दूरी महेन्द्र कामत के दरवाजे पर 13वें वित्त योजना से बनाने का निर्देश दे दिया। जिसके बाद उक्त पोषक क्षेत्र के अभिभावक पंचायत समिति रामदेव सरदार, वार्ड सदस्य बुचिया देवी, वेदानंद पासवान, चनरदेव पासवान, बचपन पासवान, सुशीला देवी, अनिता देवी, जगदीश मंडल आदि ने इस की शिकायत जिला पदाधिकारी अररिया, बीडीओ नरपतगंज एवं सीडीपीओ से की। इसके बाद सीडीपीओ गीता कुमारी ने महिला पर्यवेक्षिका रेणु देवी से इसकी जांच कराई तो मामला सत्य पाया गया। तत्पश्चात बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता कुमारी ने पत्रांक 55 दिनांक 11.02.12 के आलोक में पिठोरा पंचायत के मुखिया व सचिव को विभागीय पत्र भेजकर तत्काल भवन निर्माण पर रोक लगाने का निर्देश दिया। इस संबंध में पंचायत के सचिव राम नारायण मंडल ने बताया कि वे मुखिया के निर्देश पर वहां भवन बना रहे हैं।

किसान को निर्वस्त्र कर खूंटे में बांध कर पीटा


भरगामा (अररिया) : भू-विवाद को लेकर भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हनुमान गंज पंचायत के गम्हरीया गांव में सोमवार एक किसान को निर्वस्त्र कर खूंटे में बांधकर जमकर पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना को लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक गम्हरीया निवासी नेमानी साह व आदिवासियों के बीच जमीन विवाद चल रहा है जो न्यायालय में लंबित है। सोमवार को नेमानी साह जब कोर्ट से वापस लौट रहे थे तो आक्रोशित आदिवासियों ने रास्ते से उसे अगवा कर लिया तथा निर्वस्त्र कर फिर बीच चौराहे पर खूंटे में बांधकर जमकर पिटाई की जिससे वह बेहोश हो गया। तत्पश्चात जान मारने की नियत से कहीं और ले जाना चाह रहे थे कि भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार सअनि रामदेव यादव अनि शिव पूजन कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए तथा उसे आदिवासियों के चंगुल से मुक्त करा लिया। उसने दर्ज प्राथमिकी में आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।
मामले को लेकर आदिवासियों में दूसरे पक्ष की ओर से सुमरी देवी पति करमु उरांव ने भी प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें कुल 13 लोगों को नामजद किया है। मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

होली में रहेगी शराब पर पूर्ण पाबंदी


अररिया : शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने के लिए मंगलवार को नगर थाना परिसर में लोग संवाद सह शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ श्री कुमार ने पर्व के दौरान अनुमंडल के तमाम शराब दुकान बंद करवाने की बात कही है। वहीं बैठक में पहुंचे बुद्धिजीवियों के सुझाव पर पुलिस कर्मियों ने विशेष एहतियात बरतने का आश्वासन दिया है। बैठक में पुलिस निरीक्षक विजय कुमार, थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया कि पर्व में विशेष सुरक्षा के लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस कप्तान के द्वारा संयुक्त आदेश पूर्व में ही जारी हो चुका है। जारी आदेश के मुताबिक पुलिस जगह-जगह हुड़दंगियों से निपटने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। मौके पर बुद्धिजीवियों ने शहर में लगे जगह-जगह टेम्पों स्टैंड को व्यवस्थित करवाने की मांग की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, पार्षद रेशम लाल पासवान, मो. यासीन, नूर आलम, सुकदेव ठाकुर, संजय अकेला, गुड्डू, नगर अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व पार्षद अब्दुल, मन्नान अंसारी, रामाकांत जायसवाल, उप मुख्य पार्षद पारस भगत, महताब आलम, संजय झा आदि मौजूद थे।

मानदेय से तीन गुणा राशि उठा लिया टैक्स कलैक्टरों ने

अररिया : कहते हैं हाथ में माल तो कर दिखाया कमाल। यह कमाल नगर परिषद में कार्यरत 13 कर संग्रह कर्ताओं ने कर दिखाया है। कर संग्रह की राशि में अपने निर्धारित मानदेय से तीन गुणा से अधिक राशि रखने के वालों के विरुद्ध विभाग ने कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है। ऐसे कर संग्रह कर्ताओं से नप के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार झा ने स्पष्टीकरण पूछते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर जवाब मांगा है। साथ ही कर संग्रह कर्ताओं को हिदायत दिया है कि यदि समय सीमा के भीतर विभाग को जवाब उपलब्ध नहीं हुआ तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तय है। विभागीय जानकारी के अनुसार कर संग्रह कर्ताओं को उनके द्वारा वसूली गयी राशि का 4 प्रतिशत मानदेय है। 13 कर संग्रह कर्ताओं ने वर्ष 2011 के जुलाई से फरवरी 12 तक 21.22 लाख रुपये की वसूली की। वसूल की गयी राशि के आधार पर टैक्स कलेक्टरों को मानदेय के रूप में 85 हजार रुपये के करीब रखना था। लेकिन नियम का उल्लंघन करते हुए कर संग्रह कर्ताओं ने 2.46 लाख रुपये रख लिया। यानी 1.61 लाख रुपये मानदेय से ज्यादा उन लोगों ने अपनी जेब में रख लिया। मानदेय से 1.61 लाख ज्यादा रखने वाले टैक्स कलेक्टरों को जल्द राशि वापस करने का निर्देश दिया गया है।

Wednesday, March 7, 2012

जमीन के नीचे गड़े युवक का शव बरामद


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के गोढियारी चौक के समीप स्थित कब्रिस्तान से मिट्टी के नीचे से एक युवक का शव बरामद कर पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। शव की पहचान नहीं हो पायी है लेकिन युवक की गला रेतकर हत्या की गयी है जिसका निशान स्पष्ट उसके गले पर दिखाई दे रहा था। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी तथा कब्रिस्तान के पास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
गुप्त सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना की पुलिस दंडाधिकारी के साथ मंगलवार को कब्रिस्तान पहुंची तथा सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। मिट्टी के नीचे शव के हाथ का कुछ भाग बाहर निकला था। शव को देखने के लिए कब्रिस्तान में बड़ी संख्या में महिला, पुरूष व बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर युवक का शव मिलने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गयी है।

रेलवे स्टेशन पर भटकती बालिका बरामद

फारबिसगंज (अररिया), : फारबिसगंज आरपीएफ ने सोमवार की शाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भटकती हुई करीब 6/7 वर्ष की एक बालिका को बरामद किया है। लड़की अपना नाम सबिता एवं पिता का नाम फागू हांसदा बता रही है। बाद में आरपीएफ ने उक्त बालिका को टीम इंडिया प्रोजेक्ट, अररिया के हवाले कर दिया। फारबिसगंज के आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्लेटफार्म पर भटक रही बालिका को जवानों ने बरामद किया। बताया कि लड़की अपना नाम सबिता एवं पिता का नाम फागु हांसदा और घर किचरिया बता रही है। जिसे देर शाम टीप इंडिया प्रोजेक्ट के सदस्यों के हवाले कर दिया गया है।

शहर की सुविधाओं से वंचित हैं लोग


अररिया : नगर परिषद का वार्ड नंबर 20 वीआईपी वार्ड की गिनती में माना जाता है क्योंकि अररिया के सांसद एवं विधायक का आवास इसी मोहल्ले में स्थित है। बावजूद यहां शहर की सुविधाएं मयस्सर नही है। मुहल्लावासी आज भी सड़क के बदले पगडंडी पर चलने को विवश हैं। न सड़क, न नाला और न ही बिजली की सुविधा यहां के लोगों को प्राप्त है। जबकि बुद्धिजीवी मुस्लिमों का मुहल्ला आजाद नगर भी इसी वार्ड में स्थित है। जलजमाव, बिजली व नाला की समस्या से वार्डवासी परेशान हैं। वार्ड नंबर 20 में आजाद नगर, निजाम नगर, सिसौना मुहल्ले स्थित है। बीच में कोसी का मरिया धार है जो भौगोलिक दृष्टिकोण से वार्ड को दो भागों में बंाटता है। वहीं यह वार्ड हर वर्ष बाढ़ की समस्या से जूझता है। वार्ड की कुल आबादी 6 हजार है जिसमें 1741 वोटर हैं। पूरे वार्ड में पांच सौ बीपीएल एवं 61 अंत्योदय परिवार हैं। दो सरकारी मदरसा एवं एक उच्च विद्यालय इस वार्ड में स्थित है। तीन आंगनबाड़ी केंद्र एवं एक जन वितरण की दुकानें भी यहां हैं। लगभग सभी जाति व धर्म के लोग इस वार्ड में बसते हैं।
क्या कहते हैं वार्डवासी:-
वार्डवासी साकिब नियाज एवं मो. गाजी सलाहउद्दीन का कहना है कि जलजमाव की समस्या नाला बनने के बावजूद बरकरार है। मुहल्लावासी बीमा सलाहकार जकी अखतर अंसारी एवं हाजी आजाद ने बताया कि अररिया के सांसद एवं विधायक का आवास इसी वार्ड में स्थित है। बावजूद इसके नसीर चौक से हीरा चौक तक जाने वाली सड़क अत्यंत जर्जर है। निजाम नगर सिसौना निवासी खुर्शीद आलम ने कहा कि आज भी मेरा मुहल्ला मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जबकि वार्डवासी अबु सहमा, तनवीर आलम, बशारत आदि ने कहा कि अन्य वार्ड की तुलना में इस वार्ड में बेहतर काम हुआ है। यही कारण है कि अधिकांश वार्डवासी वार्ड पार्षद के कार्य से पूरी तरह संतुष्ट है।
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद:- वार्ड पार्षद फरीदा खातून एवं उनके पति गुड्डु खां ने बताया कि पिछले पांच वर्षो में लगभग 80 लाख की राशि इस वार्ड को प्राप्त हुए हैं। फरीदा ने बताया कि जो काम 25 वर्षो में नहीं हुआ उन्होंने पांच वर्षो में करके दिखा दिया है। आजाद नगर का मुहल्ला आज पूरी तरह स्वच्छ सुंदर एवं विकसित मुहल्ला माना जाता है। उन्होंने बताया कि नसीर चौक से हीरा चौक, डा. अरशद एवं राजू वकील के घर तक 14 लाख की लागत से नाला निर्माण, एनएच 57 से मास्टर आरिफ के घर तक 28 लाख की लागत से सड़क निर्माण मास्टर अरशद साहब के घर से कोसी घाट तक 6 लाख 61 हजार की लागत से नाला निर्माण, उसमान साहब के घर से हाजी असलम के घर तक सड़क व नाला निर्माण 4 लाख की लागत से हेना बाबू के घर से हंजला के घर तक सड़क निर्माण के अलावा दर्जनों सड़कें एवं नाला बनाये गये हैं। 160 गरीबों को चक्रवात का मुआवजा दिलाया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक भव्य सामुदायिक भवन भी बनाया जायेगा। ज्ञात हो कि अति पिछड़ी महिला के लिए यह वार्ड आरक्षित है।

रेल सुविधाओं को लेकर सांसद ने लिखा रेलमंत्री को पत्र


अररिया : अररिया जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को पत्र लिखा है। पत्र में खास तौर से जिले की कई लंबित रेल परियोजनाओं का जिक्र किया गया है।
इस संबंध में सांसद श्री सिंह ने बताया कि रेल के लिए वे संसद से सड़क तक की लड़ाई करने को तैयार हैं। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को पत्र लिखकर जिले में लंबित रेल परियोजनाओं के बारे में बताया है तथा उनके शीघ्र कार्यान्वयन की मांग की है।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अररिया गलगलिया व अररिया सुपौल रेल लाइन का कई साल पहले शिलान्यास किया गया, लेकिन उसके निर्माण के लिए केंद्र जरूरी राशि का प्रावधान नहीं कर रह है। यह इलाके के साथ सौतेला व्यवहार है। तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने इसके लिए पिछले साल ही आश्वासन दिया था अब रेल मंत्री जरूरी राशि का प्रावधान शीघ्र करें। सांसद ने आम्रपाली व इंटरसिटी एक्सप्रेस को जोगबनी से चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये दोनों गाड़ियां इसी इलाके से बसे अधिक बुकिंग पाती हैं, लेकिन यहीं के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है।
उन्होंने सीमांचल एक्सप्रेस में पेंट्री कार व एसी दर्जे की अलग-अलग बोगियां लगाने तथा कोलकाता को जाने वाली चितपुर एक्सप्रेस के दैनिक परिचालन की मांग भी की।

लीड: चढ़ी फगुनाहट, दिखने लगे होली के रंग


अररिया : संपूर्ण जिले में होली की मस्ती सवार हो गयी है। रंग गुलाल से बाजार पटे हैं तथा चारो ओर होली के गीतों की धूम मची है। वहीं, चटकीले जोगीरों का भी जोर जारी है। इसके बीच लोग होली के उपलक्ष्य में रंग, गुलाल के साथ पकवान बनाने की सामग्री भी खरीद रहे हैं। होली के उपलक्ष्यमें भोजपुरी आडियो व वीडियो एलबम खूब बिक रहे हैं। उधर, स्कूलों व कालेजों में होली की छुट्टी के मद्देनजर शिक्षकों व कर्मियों ने मंगलवार को ही होली खेल ली। अररिया कालेज में शिक्षकेतर कर्मियों व शिक्षकों ने प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल सहित एक दूसरे को रंग गुलाल लगाये। इसके बाद गरमागरम जलेबियों का भी दौर चला। इस होली मिलन कार्यक्रम में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. सुबोध कुमार ठाकुर, सचिव प्रो. हरिश्चंद्र ठाकुर, प्रो. एएच सिद्दीकी, प्रो. एनके सिंह, प्रो.कमल नारायण यादव, प्रो. सीएम चौधरी, डा.उदित कुमार वर्मा, डा. अशोक पाठक, प्रो. अमरनाथ झा, परवेज आलम, शुभंकर ठाकुर, अरुण कुमार ठाकुर, मो. दाउद, शिव कुमार झा, बीके झा, मो.असहाब उद्दीन, प्रदीप कुमार ठाकुर, श्याम देव झा सहित कालेज के सारे कर्मियों ने हिस्सा लिया तथा एक दूसरे को मुबारक बाद दी।
इधर, जिले में कई जगहों पर होली मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। वहीं, होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं।

कृषि मेला सह शिविर 22 मार्च से: डीएओ

अररिया: जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने बताया है कि जिला मुख्यालय स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में आगामी 22 मार्च से दो दिनों के कृषि शिविर सह मेले का आयोजन किया जायेगा। इस मेले में अनुदानित दर पर कृषि यंत्र दिए जायेंगे। यह आयोजन बिहार स्थापना की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र लेने के इच्छुक किसान 15 मार्च तक अपना आवेदन कृषि कार्यालय में दे सकते हैं।

भक्ति भाव व भजन से होगी ईश्वर की प्राप्ति


अररिया : ईश्वर की प्राप्ति के लिए भक्ति भाव के साथ भजन-कीर्तन बेहद आवश्यक है। यह बात काली बाजार मुहल्ले में मंगलवार को आयोजित ठाकुर अनुकूल चंद्र सत्संग उत्सव के अवसर पर ऋत्विक सुखेंदु विश्वास ने कही। इस अवसर पर आंनद बाजार भंडारा का भी आयोजन किया गया।
ठाकुर के भक्त सत्संगी अनिता देवी एवं गौरी शंकर लाल दास के सौजन्य से आयोजित इस सत्संग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुरु के शिष्यों ने हिस्सा लिया।
मौके पर अपने प्रवचन में वयोवृद्ध सत्संगी श्री विश्वास ने कहा कि ईश्वर की प्राप्ति के लिए भक्ति भाव से प्रभु का भजन व शुद्ध मन से साधना सर्वोपरि है। वहीं, ऋत्विक रमाकांत वर्मा ने कहा कि यह कलियुग है और इस घोर कलिकाल में भगवान की विनती, शुद्ध मन से प्रार्थना ही ईश प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। कार्यक्रम में महिला सत्संगियों ने सुमधुर भजन की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को आनंदित कर दिया।
इस अवसर पर जनार्दन लाल दास उर्फ तुफानी बाबू, बुद्धदेव प्र., इंदिरा देवी, प्रतिमा कुमारी, निम्मी देवी, निरंजन कुमार, भवेश नाथ झा, ममता देवी, चंदन कुमार, हीरा लाल गुप्ता, पूनम देवी, मीना देवी, संतोष गुप्ता आदि ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।

बंध्याकरण

पलासी: प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में मंगलवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर डा. एपी सिंह, डा. इकबाल हुसैन, मो. जाहिर्दुरहमान, रजानंद चौधरी आदि मौजूद थे। इस बाबत प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने बताया कि शिविर में 28 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया।

टास्क फोर्स की बैठक

पलासी: आगामी पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर मुख्यालय स्थित पीएचसी प्रागंण में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने की। मौके पर डा. एपी सिंह, डा. इकबाल हुसैन, डा. कुणाल शंकर, एसएमओ डा. जीएल शर्मा, कमलानंद मंडल आदि मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से बीते पोलियो चक्र की समीक्षा के उपरांत आगामी चक्र की सफलता को लेकर आईस पैक की गुणवत्ता व नवजात शिशुओं को दवा पिलाने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।

होली की तैयारी जोरों पर

पलासी: आगामी होली पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर है। इस दौरान विभिन्न दुकानों में कपड़े, मिठाइयां, रंग, अबीर आदि चीजों की खरीदारी हेतु दुकानों में भारी भीड़ देखी जा रही है। इस क्रम में लोग होली पर्व मनाने के लिए अपने-अपने ढंग से ताना-बाना सुन रहे हैं।

लीड: अररिया : नदी जोड़ दिला सकता है बाढ़ से निजात


अररिया : हिमालय से निकलने वाली नदियों की गोद में बसे अररिया जिले में बाढ़ व कटाव की समस्या विकराल बनी रहती है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नदियों को जोड़ने के संबंध में दिया गया फैसला उम्मीद की किरण बन कर सामने आया है। बाढ़ की विभीषिका से जूझते जिला वासियों के लिए यह निर्णय संजीवनी की तरह है।
अररिया जिले की 94 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है तथा तकरीबन नब्बे फीसदी लोग खेती पर ही आश्रित हैं। लेकिन जल प्रबंधन की उपेक्षा के कारण यह जिला हर साल बाढ़ व सुखाड़ दोनों की विभीषिका झेलता है। इस कारण जिले की कृषि जन्य अर्थव्यवस्था चरमरा गई है तथा लगभग चार लाख लोग पलायन कर बाहर के प्रांतों में चले गए हैं। वहीं, कटान की समस्या ने जिले के कई दर्जन गांवों में रहने वाले हजारों परिवारों को पीड़ित कर रखा है।
इधर, नदियों के जोड़ की बात इलाके में विगत दो दशकसे सामुदायिक चर्चा का विषय रही है। जानकारों का मानना है कि नदियों के आपसी गठजोड़ से इलाके में खेती, मछली पालन, जल संरक्षण को मजबूती मिलने के साथ-साथ जिले को बाढ़, जल जमाव व कटान जैसी चिरंतन समस्या से भी निजात मिल सकती है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा नदी जोड़ परियोजना के क्रियान्वयन की घोषणा से इलाके में उम्मीद की किरण जगी थी, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट को खटाई में डाल दिए जाने से लोग निराश हो गए थे। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उम्मीद की किरण एक बार फिर जगी है।
ज्ञात हो कि अररिया जिला तीन फ्लड प्लानों के अधीन बसा हुआ है। सबसे पूरब के इलाके में परमान-कनकई प्लान है, जिसमें कनकई, परमान, बकरा, रतवा, नूना आदि नदियां हैं। इन नदियों में पानी की आवक असमान रहती है। बकरा नदी में जल का बहाव न केवल तेज रहता है बल्कि इसमें वाटर ड्रेन भी अधिक है। जानकारों की मानें तो जब बकरा उफान पर रहती है तो परमान व अन्य नदियों में पानी कम रहता है।
लगभग ऐसी ही स्थिति दो अन्य फ्लड प्लानों की भी है। सेंट्रल पूर्णिया प्लान में बहने वाली नदियों में बरसात का पानी आता है। वहीं, कोसी फ्लड प्लान की नदियां गहरी हैं, लेकिन इनमें जल की कमी रहती है। कोसी फ्लड प्लान क्षेत्र में भूगर्भीय जल स्तर के भी नीचे जाने की बात सामने आने लगी है।
लिहाजा जानकार यह मानते हैं कि नदियों का जोड़ पानी के सम वितरण में सहायक साबित हो सकता है। पूरब की नदियों का पानी पश्चिम की धाराओं में जाने से बाढ़ की विभीषिका से निजात मिलने के साथ सिंचाई के नये स्रोत विकसित किए जा सकते हैं तथा बड़े पैमाने पर डूब क्षेत्रों व चाप चौर की जमीन को खेती योग्य बनाया जा सकता है।
इनसे इतर नदियों का जोड़ इस जिले में जल परिवहन जैसी विलुप्त होती विरासत को भी संरक्षित कर सकता है। विदित हो कि अररिया जिले में गुजरे दिनों के दौरान जल परिवहन कमर्शियल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का अभिन्न अंग था। गल्ला, लकड़ी, मिट्टी के बरतन, मछली, जूट सहित आवागमन के लिए भी जल परिवहन एक खूबसूरत साधन था। लेकिन नदियों पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण यह शानदार विरासत विलुप्त होती चली गई। नदी जोड़ का प्रोजेक्ट इसे दोबारा जिंदा कर सकता है।

वाहन चेकिंग में 11 बाइक पकड़ाए

कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित हत्ता चौक पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना कागजात के 11 मोटर साइकिल को जब्त किया गया। श्री दास ने बताया की जब्त वाहन का प्रतिवेदन तैयार कर जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजा जा रहा है। जिस मोटर साइकिल का कागजात सही पाए जायेंगे उन्हें छोड़ दिया जायेगा। इधर पुलिस के लगातार वाहन चेकिंग से क्षेत्र में हड़कंप व्याप्त है।

Tuesday, March 6, 2012

मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षकों का धरना



अररिया : वित्त रहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा अररिया ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मोर्चा के बैनर तले आयोजित इस धरना में जिला भर के दर्जनों कालेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे। धरने में उपस्थित लोगों ने कहा कि एक ओर सरकार वित्त रहित शिक्षा नीति के समाप्ति की घोषणा कर दी है लेकिन दूसरी ओर छात्रों के परीक्षाफल के आधार पर अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान की प्रक्रिया भी पूरी तरह दोषपूर्ण है। विश्व के किसी भी देश में परीक्षाफल के आधार पर अनुदान देने की व्यवस्था नहीं है। इस छोटे से अनुदान की रकम से कालेज कर्मी की स्थिति बंधुआ मजदूरों से बदतर हो गयी है। संघर्ष मोर्चा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर निरंतर संघर्ष करती रहेगी। इनकी मुख्य मांगों में सभी संबद्ध डिग्री कालेज को अंगीभूत किया जाये। सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर को अनुदान नहीं नियमित वेतन दिया जाये। महाविद्यालय में पद सृजन अविलंब किया जाये, अति शीघ्र सेवा सामंजन किया जाय। विज्ञप्ति संख्या 34/11 को निरस्त किया जाये, आयु सीमा 65 वर्ष की जाये, सभी कालेज में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा केंद्र बनाया जाये। इसके अलावा व्याख्याताओं को परीक्षक एवं पर्यवेक्षक बनाने की मांग की। अपनी मांगों के समर्थन में संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने डीएम को अपनी मांग पत्र सौंपा। धरना में महिला कालेज, मिल्लिया कालेज, यादव कालेज, कलावती डिग्री कालेज, नसीम इंटर कालेज, वाइएनपी कालेज, एसएस यादव कालेज, केएन कालेज अरदि के कर्मी शामिल थे। इस धरना में दयानंद राउत, नवल किशोर सहाय, सनत कुमार शुक्ल, सच्चिदानंद सिंह, बासुकी नाथ झा, शम्स जावेद, एहतशामुल हसन, सरवर आलम, जाहिद हुसैन, शारदा नंद झा, वकील सिंह, अब्दुल बारी साकी, सदरे आलम आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

सफल छात्रों को दी जायेगी नि:शुल्क आवासीय शिक्षा

अररिया : मंसूर आलम एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट अररिया द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता एवं स्कालर शिप प्रोग्राम 2012 के सफल विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जायेगी। जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव मो. इश्तियाक आलम ने बताया कि प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को आवासीय शिक्षा सुविधा, चौथे से षष्टम वाले छात्रों को 50 प्रतिशत छुट के साथ-साथ मुफ्त शिक्षा दी जायेगी। सातवें से दशम स्थान वालों को 35 प्रतिशत छुट के साथ-साथ मुफ्त आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी। श्री इश्तियाक ने बताया कि सभी सफल विद्यार्थियों को 15 मार्च को आयोजित जामिया हजरत आमना एकेडमी के सालाना तकरीब के मौके पर प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार भी है।

सड़क निर्माण की माग

भरगामा : थरूवा पट्टी से तोरहा तक जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हालत में है। उक्त सड़क निर्माण की मांग पूर्व पंचायत समिति सदस्य सरीता भारती ने की है। मालूम हो कि बंगाली टोला थरूवा, तोनवा व आसपास गांव के हजारों लोग इस रास्ते परिचालन करते हैं। ऐसे में सड़क के जर्जर होने से आवामन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मियों की कमी

सिकटी : अंचल कार्यालय में कर्मियों के कमी के कारण कार्य निष्पादन में परेशानी हो रही है जिस कारण आम लोगों को अंचल कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाना पड़ रहा है।

जाति जनगणना को ले प्रगणकों को मिला प्रशिक्षण

अररिया : सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 को लेकर प्रगणकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को डीआरडीए सभा भवन में आयोजित की गयी। प्रशिक्षण में जिले के सभी नौ प्रखंडों से आए जनगणना प्रगणकों ने भाग लिया। इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड पटना द्वारा आये प्रशिक्षक ने जातिवार होने वाले जनगणना की पूरी जानकारी दी। जिला समन्वयक रोहित चक्रवर्ती, सर्विस प्रोवाइडर अभिषेक प्रसाद, बी प्रकाश, अजीत कुमार ने जनगणना की जानकारी देते हुए कहा कि जाति जनगणना में घर घर जाकर कम्प्यूटर टैबलेट पैक के माध्यम से डाटा इंट्री की जायेगी। गणना में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से इस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। होली के बाद इस पर कार्य शुरू हो जायेगा। इस प्रशिक्षण में जिला उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार महथ, डायरेक्टर जफर रकीब भी मौजूद थे।

समन्वयकों एवं साधन सेवियों के चयन पर हाई कोर्ट ने लगायी रोक

सिकटी (अररिया) : बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संकुलों एवं प्रखंड में समन्वयकों एवं साधन सेवियों के नये सिरे से चयन की प्रक्रिया उच्च न्यायालय पटना के आदेश से तत्काल स्थगित कर दिया गया है। अब पूर्ववत समन्वयकों एवं साधन सेवियों द्वारा अगले आदेश तक कार्य संपादन किया जायेगा। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) विद्यानंद ठाकुर ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर उच्च न्यायालय द्वारा सीडब्लूजेसी 681/2012 में दिए गए आदेश का तत्काल अनुपालन किए जाने का आदेश दिया है। इस आशय का आदेश दिए जाने से संकुल समन्वयक तथा प्रखंड साधन सेवी जो पूर्व में कार्य कर रहे थे अगले आदेश तक कार्य करेंगे।

सेवानिवृत कर्मी को दी गयी विदाई



कुसियारगांव (अररिया) : यक्ष्मा के टीम लीडर तपन कुमार विश्वास के सेवानिवृत होने पर सोमवार को समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी। यक्ष्मा कार्यालय अररिया में आयोजित समारोह में उन्हें सभा अध्यक्ष डा. मो. मोइज, व डीटीओ ने साल व माला पहना कर उनका सम्मान किया। वहीं मंच संचालन दामोदर शर्मा ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके सराहनीय योगदान पर चर्चा की। मौके पर रेहान हसन, पिंकु, फिरोज राही, गुणानंद साह, परवेज आलम, राजेन्द्र पासवान, मुणाल श्री वास्तव, शंकर कुमार, अशोक कुमार, योगेश पासवान, असलम, अनवर हयात आदि लोग मौजूद थे।

खुलने लगी मनरेगा में अनियमितता की पोल


नरपतगंज (अररिया) : सरकार द्वारा चलायी जा रही मनरेगा योजना में अनियमितता की पोल परत दर परत खुलने लगी है। यह योजना नरपतगंज प्रखंड में लूट खसोट योजना बनकर रह गई। अनियमितता को लेकर ही प्रखंड के दरगाहीगंज पंचायत में फर्जी निकासी के आरोप में 24 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय में जाब कार्डधारियों द्वारा हंगामा किया गया। जब कार्ड धारियों का आरोप था कि पंचायत रोजगार सेवक, मुखिया, पीओ एवं पोस्टमास्टर की मिलीभगत से उन लोगों की मजदूरी की राशि फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल ली गयी है। जहां मौके पर पहुंच कर एसपी शिवदीप लांडे ने जाब कार्डधारियों की आपबीती सुनकर थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए पंचायत रोजगार सेवक प्रकाश मंडल समेत पीओ रविन्द्र तांती, मुखिया रवि लाल ऋषिदेव एवं पोस्टमास्टर के विरुद्ध नरपतगंज थाना में मामला दर्ज कराया था।
वहीं मधुरा पश्चिम पंचायत में भी इस प्रकार के मामला सामने आया है। बता दें कि इस पंचायत में भी करीब 200 मजदूरों का फर्जी हस्ताक्षर कर रुपया निकासी की गई थी। जिस गबन के मामले में सैकड़ों मजदूरों ने श्रम परिवर्तन पदाधिकारी नरपतगंज एवं श्रम निरीक्षक के पास न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1984 के तहत मामला दर्ज करवाया था। इधर श्रम पदाधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट डाक अधीक्षक पूर्णिया को भी भेजी है। जिसके बाद डाक विभाग के अधिकारियों ने पंचायत आकर मजदूरों से पूछताछ किया। जांच के दौरान 200 में 68 मजदूरों से पूछताछ की गई जिसमें 68 मजदूर की मजदूरी की फर्जी निकासी सामने आयी, जिस आरोप में 15 दिन पूर्व पोस्टमास्टर सत्य नारायण राय को बर्खास्त कर दिया है। जांच के आधार पर गुरुवार को श्रम परिवर्तन पदाधिकारी फारबिसगंज अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में पंचायत रोजगार सेवक अजय कुमार, मुखिया राज कुमार पासवान, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रावेन्द्र तांती एवं डाकपाल सत्य ना. राय के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकार का आरोप ओर भी पंचायत में हैं।
जिससे फर्जी निकासी से साफ स्पष्ट होता है कि मनरेगा योजना लूट खसोट की योजना है।

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोशाक राशि का वितरण

कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर इन दिनों बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित किए जा रहे है। इस उत्सव में शनिवार को बनमती फुटहरा केन्द्र सं. 5 में पूर्व मुखिया मुश्ताक अली, समिति सदस्य श्याम मंडल, वार्ड सदस्य महानंद ठाकुर, परमानंद मंडल आदि द्वारा बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित की गयी। इसी प्रकार कमलदाहा पंचायत के बखरी केन्द्र सं. 80, पहुंसी पंचायत के बलचंदा केन्द्र संख्या 30 में भी 250 रुपये प्रति बच्चे की दर से 40 बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित किए गये। मौके पर सेविका प्रेमा कुमारी, मालती झा, सुरैया तनवीर, सहायिका लीला देवी, किरन देवी, रीना देवी आदि कई लोग मौजूद थे।

स्वतंत्रता सेनानियों के गांव को सड़क तक मयस्सर नहीं


भरगामा (अररिया) : सूबे के चहुंमुखी विकास के इस दौड़ में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है लेकिन स्वतंत्रता सेनानियों के गांव के नाम से चर्चित प्रखंड के गांधीनगर गांव का पहुंच पथ आज भी जर्जर अवस्था में ही है। उबड़-खाबड़ कहीं घुटने तो कही कमर तक के गड्ढे आज भी मानों गांव की खास पहचान सी बनी हुई है।
ऐसा नहीं है कि सड़क निर्माण या मरम्मत को लेकर प्रखंड प्रशासन या अन्य माध्यमों से प्रयास नही किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 98 में लाखों की राशि अभिकर्ता द्वारा निकासी भी कर ली गई, जबकि वर्षो बाद भी कार्य प्रारंभ नही किया जा सका है। कार्यक्रम पदाधिकारी भरगामा रामगंगा बताते हैं कि अभिकर्ता से कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने की स्थिति में उठाव की गई राशि की रीकवरी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि स्व. गरीब दास, तनुकलाल दास, अनुराग दास, राधो दास जैसे कई वीर सपूत (स्वतंत्रता सेनानियों) का यह गांव आजादी की लड़ाई में भी मजबूत गढ़ के रूप में जाना जाता था। लेकिन विडंबना है कि लोगों की लगातार मांग के बाद भी प्रखंड में महज तीन किमी की दूरी पर अवस्थित इस गांव के सड़क का जीर्णोद्धार आज तक संभव नही हो पाया।

आम्रपाली व इंटरसिटी चले जोगबनी से: भाजपा


फारबिसगंज(अररिया) : कटिहार से दिल्ली तथा पटना तक जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार जोगबनी रेलवे स्टेशन तक करने की मांग को लेकर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत के नेतृत्व में आयोजित शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरना प्रदर्शन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आयोजित किया गया। बाद में भाजपा नेताओं द्वारा मांगों से संबंधित रेलमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन कटिहार रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सिंह को सौंपा गया। मौके पर फारबिसगंज आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली आदि मौजूद थे।
धरना को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने कहा कि जोगबनी से पटना एवं दिल्ली जाने के लिए एक मात्र ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस है जिसमें काफी भीड़ हो जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वैसे भी रेल के मामले में सीमांचल का क्षेत्र उपेक्षित रहा है। ऐसे में जोगबनी कटिहार रेलखंड पर कटिहार से चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार सीमावर्ती जोगबनी तक हो जाने से भारतीय क्षेत्र समेत नेपाल से आने वाले हजारों यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
भाजपा नेता ने कहा कि मांग पूरा होने तक जिला भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी। जिसका प्रारंभ फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से किया गया है। धरना में महिला मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम साह, उदयानंद मंडल, रिंकू यादव, प्रदीप कन्नौजिया, मनोज झा, जितेन्द्र कुमार, शशिनाथ मिश्रा, मो. मुस्तफा, दिलीप मेहता, प्रो. गणेश ठाकुर, कृत्यानंद मंडल, गौरी ,रघुवीर मंडल, विनोद, कृत्यानंद कुंअर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जोकीहाट: रानीगंज प्रखंड के परमानंदपुर गांव में रविवार से चल रहे महाअष्टयाम भजन व कीर्तन में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है। अष्टयाम समिति के अध्यक्ष महेन्द्र नाथ झा ने बताया कि कुल सात कीर्तन मंडली इस महाअष्टयाम में भाग ले रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेन्द्र झा, चुन्नु, मिट्ठू, कमल, दीनानाथ गोपाल सहित अन्य युवाओं की सक्रिय भूमिका देखी जा रही है।

आग लगने से चार घर जले

जोकीहाट: प्रखंड के तारण गांव में रविवार की रात अचानक लगी आग से चार लोगों के घर जलकर राख हो गये। आग में चावल, गेहूं सहित लगभग 50 हजार की संपत्ति के जलने का अनुमान है। अग्निपीड़ितों में अनवर, रशीद, रबुल, आरिफ आदि शामिल हैं। ग्रामीणों ने अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण की मांग सीओ अबुल हुसैन से की है।

भवन निर्माण में गड़बड़ी को लेकर हेडमास्टर व टीएस पर प्राथमिकी

सिकटी (अररिया) : प्रखंड के प्रा. वि. आमगाछी के भवन निर्माण में अनियमितता बरतने तथा सरकारी राशि गबन करने के आरोप में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेन्द्र कुमार लोहारा एवं सर्व शिक्षा अभियान के तकनीकी पर्यवेक्षक रवि कुमार के विरुद्ध सिकटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनंजय सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी सिकटी थाना कांड सं. 31/012 धारा 420, 406, 409 भादवि में विद्यालय भवन निर्माण में तकनीकी पर्यवेक्षक की सहमति से प्राक्कलन विरुद्ध कार्य करके सरकारी राशि गबन करने की बात कही गई। उक्त विद्यालय के भवन निर्माण में ग्रामीण विशिस अध्यक्ष सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि द्वारा एक शिकायत आवेदन शिक्षा विभाग को दिया गया था। जिसकी जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा सहायक अभियंता सुकदेव चौधरी द्वारा करके प्रतिवेदन भेजा गया। जिसमें भवन निर्माण कार्य में अनियमितता की पुष्टि की गई थी। इससे पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा कार्य रोकते हुए स्पष्टीकरण प्र.प्र.अ. से मांगा गया। तकनीकी जांच के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर द्वारा अपने पत्रांक 445 दिनांक 03.03.012 द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिकटी को प्र.अ. एवं तकनीकी पर्यवेक्षक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया।