Saturday, January 14, 2012

लिंक वर्करों ने चलाया जागरूकता अभियान

Araria High School
अररिया : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को उच्च विद्यालय के प्रागंण में एड्स नियंत्रण समिति, लेप्रा एवं प्लान इंडिया समिति के तत्वावधान में प्रदर्शनी आयोजित कर लोगों को एड्स जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों ने लोगों को एडस के प्रति जागरूक किया तथा लोगों को इससे बचाव की जानकारी दी। कार्यक्रम में डीपीएम अखिलेश सिंह, महामारी रोग विशेषज्ञ अरुणेन्दु झा, पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी, पर्यवेक्षक मनोज कुमार, कृष्ण कुमार राय, लिंक वर्कर बंदना कुमारी, राजीव कुमार, टुनेश्वर सिंह, अनिश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।






News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar

देवताओं की सुबह शुरू होगी अब ..


रेणुग्राम (अररिया) : श्रद्धा, आस्था एवं देश की संस्कृति तथा सभ्यता को उजागर करने वाला तिल संक्रांति (मकर संक्रांति) का पर्व रविवार को मनाया जायेगा। धार्मिक मान्यताओं के अलावा वैज्ञानिक एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभदायक फल देने वाला त्यौहार है तिल संक्रांति। मकर संक्रांति पर स्नान, दान का विशेष महत्व होने के चलते क्षेत्र से लोग गंगा, यमुना, सरस्वती के संगम प्रयाग में तो कई गंगा सागर तो कुछ लोग बटेशपुर, मनिहारी, बरारी, काढ़ागोला स्थित गंगा एवं कोसी सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने निकल गये हैं।
वहीं, इस अवसर पर दही, चूड़ा, गुड़, तिलकूट आदि का भोजन ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर परंपरा के अनुसार घर के बड़े बूढ़ों द्वारा तिल, चावल, केले का मिश्रित प्रसाद तिल के हर कण की तरह प्रवाहित होने के लिए दिया जायेगा। यू तो यह पर्व 14 जनवरी को पहले मनाया जाता था पर इस वर्ष यह पर्व 15 जनवरी को हो रहा है। मकर संक्रांति के अवसर पर आज सूर्य सौर मंडल के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश के साथ सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की स्थिति में आ जाने से हिन्दू धर्मावलंबी सारे शुभ कार्यो का श्री गणेश बड़े ही उत्साह से करते आ रहे है। आज के दिन से सूर्य गति तिल-तिल कर बढ़ती है। इसलिए शास्त्रों में इस मौके पर स्नान एवं दान का बहुत महत्व है। ऐसी भी मान्यता है कि आज के दिन सभी देवी देवता स्नान करने आते है। मकर संक्रांति में घी, खिचड़ी, दही व पापड़ का भोजन खाने की भी प्रथा है।

देवताओं की सुबह शुरू होगी अब ..


रेणुग्राम (अररिया) : श्रद्धा, आस्था एवं देश की संस्कृति तथा सभ्यता को उजागर करने वाला तिल संक्रांति (मकर संक्रांति) का पर्व रविवार को मनाया जायेगा। धार्मिक मान्यताओं के अलावा वैज्ञानिक एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभदायक फल देने वाला त्यौहार है तिल संक्रांति। मकर संक्रांति पर स्नान, दान का विशेष महत्व होने के चलते क्षेत्र से लोग गंगा, यमुना, सरस्वती के संगम प्रयाग में तो कई गंगा सागर तो कुछ लोग बटेशपुर, मनिहारी, बरारी, काढ़ागोला स्थित गंगा एवं कोसी सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने निकल गये हैं।
वहीं, इस अवसर पर दही, चूड़ा, गुड़, तिलकूट आदि का भोजन ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर परंपरा के अनुसार घर के बड़े बूढ़ों द्वारा तिल, चावल, केले का मिश्रित प्रसाद तिल के हर कण की तरह प्रवाहित होने के लिए दिया जायेगा। यू तो यह पर्व 14 जनवरी को पहले मनाया जाता था पर इस वर्ष यह पर्व 15 जनवरी को हो रहा है। मकर संक्रांति के अवसर पर आज सूर्य सौर मंडल के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश के साथ सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की स्थिति में आ जाने से हिन्दू धर्मावलंबी सारे शुभ कार्यो का श्री गणेश बड़े ही उत्साह से करते आ रहे है। आज के दिन से सूर्य गति तिल-तिल कर बढ़ती है। इसलिए शास्त्रों में इस मौके पर स्नान एवं दान का बहुत महत्व है। ऐसी भी मान्यता है कि आज के दिन सभी देवी देवता स्नान करने आते है। मकर संक्रांति में घी, खिचड़ी, दही व पापड़ का भोजन खाने की भी प्रथा है।

देवताओं की सुबह शुरू होगी अब ..


रेणुग्राम (अररिया) : श्रद्धा, आस्था एवं देश की संस्कृति तथा सभ्यता को उजागर करने वाला तिल संक्रांति (मकर संक्रांति) का पर्व रविवार को मनाया जायेगा। धार्मिक मान्यताओं के अलावा वैज्ञानिक एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभदायक फल देने वाला त्यौहार है तिल संक्रांति। मकर संक्रांति पर स्नान, दान का विशेष महत्व होने के चलते क्षेत्र से लोग गंगा, यमुना, सरस्वती के संगम प्रयाग में तो कई गंगा सागर तो कुछ लोग बटेशपुर, मनिहारी, बरारी, काढ़ागोला स्थित गंगा एवं कोसी सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने निकल गये हैं।
वहीं, इस अवसर पर दही, चूड़ा, गुड़, तिलकूट आदि का भोजन ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर परंपरा के अनुसार घर के बड़े बूढ़ों द्वारा तिल, चावल, केले का मिश्रित प्रसाद तिल के हर कण की तरह प्रवाहित होने के लिए दिया जायेगा। यू तो यह पर्व 14 जनवरी को पहले मनाया जाता था पर इस वर्ष यह पर्व 15 जनवरी को हो रहा है। मकर संक्रांति के अवसर पर आज सूर्य सौर मंडल के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश के साथ सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की स्थिति में आ जाने से हिन्दू धर्मावलंबी सारे शुभ कार्यो का श्री गणेश बड़े ही उत्साह से करते आ रहे है। आज के दिन से सूर्य गति तिल-तिल कर बढ़ती है। इसलिए शास्त्रों में इस मौके पर स्नान एवं दान का बहुत महत्व है। ऐसी भी मान्यता है कि आज के दिन सभी देवी देवता स्नान करने आते है। मकर संक्रांति में घी, खिचड़ी, दही व पापड़ का भोजन खाने की भी प्रथा है।

झंडा दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम आज

फारबिसगंज (अररिया) : 15 जनवरी को स्थानीय तेरापंथ भवन में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल प्रशासन की ओर से किया जायेगा। जिसमें पटना से आने वाले 17 सदस्यीय कलाकारों की टीम कार्यक्रम पेश करेगी। उपरोक्त बातें शुक्रवार को प्रेस वार्ता में एसडीओ जीडी सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक सहायता फंड में सहायता राशि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए कूपन बेचा जा रहा है। कूपन पदाधिकारियों एवं सरकारी कर्मियों के माध्यम से बेचा जा रहा है। एक हजार, पांच सौ आदि के सहायता तिथि राशि कूपन उपलब्ध करवाये गये हैं। कहा कि कूपन कार्यक्रम स्थल के अलावा अनुमंड कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है।

मेले में देर रात बजने वाले लाउड स्पीकर से लोग परेशान


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज मेले में चल रहे थियेटरों से देर रात तक लाउडिस्पीकर से निकलने वाली कर्कश ध्वनि से मेले के आस पास रहने वाले लोगों की रात की नींद हराम हो गयी है। वही छात्र-छात्राओं को भी पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि प्रशासनिक निर्देश के बावजूद रात्रि दस बजे के बाद भी थियेटर के बाहरी लाउड स्पीकर बंद नही किये जा रहे हैं। लोगों की मानें तो दिन में विभिन्न खेल तमाशे, चित्रहार आदि में प्रयोग किये जा रहे ध्वनि विस्तारक यंत्र से निकलने वाले कर्कश आवाज लोगों को परेशानी का सबब बन रहा है। लोगों ने प्रशासन से इस ओर उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

एनएसएस ने मनाया युवा दिवस

अररिया: अलशम्स मिल्लिया डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जानकारी देते हुए कालेज के एनएसएस प्रभारी प्रो. अबरार सिद्दिकी ने बताया कि इस मौके पर छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

लतिका रेणु की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित


रेणुग्राम (अररिया) : प्रसिद्ध कथा शिल्पी स्व. फणीश्वर नाथ रेणु की अद्र्धागनी की पुण्य तिथि पर औराही हिंगना स्थित उनके समाधि स्थल पर फणीश्वर नाथ रेणु समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर परिजनों सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने उन्होंने याद किया। इस अवसर पर अवसर पर रेणु जी की पहली पत्‍‌नी पद्मा रेणु एवं विधायक पदम पराग वेणु के द्वारा लतिका रेणु के समाधि स्थल पर वृक्षारोपण भी किया गया। समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में फारबिसगंज के भाजपा विधायक पद्म पराग राय वेणु, रेणु जी प्रथम पत्‍‌नी पद्मा रेणु, अपराजित राय, दक्षिणेश्वर प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष यशपाल विश्वास, युवा जदयू सचिव सैफ अली उर्फ पप्पू, पिंटू गुप्ता, जदयू नेता दिलीप पटेल, नीलोत्पल राय, नित्यानंद मंडल, मो. अरशद, दिवाकर विश्वास, दिनेश गुप्ता, श्री कांत मंडल झब्बू, फंटु, मंटू आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
विधायक वेणु के निज निवास पर भी उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। मौके पर श्री वेणु ने कहा कि लतिका जी रेणु जी की प्रेरणा स्त्रोत थी। उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है।

रेल एसपी ने किया निरीक्षण

जोगबनी: आतंकी हमले की धमकी के बाद कटिहार रेल पुलिस कप्तान शनिवार को जोगबनी पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर एसपी एस पासवान ने सीमा क्षेत्र के रेलवे स्टेशन आने के सभी रास्तों का अवलोकन कर एतिहात बरतने के कई निर्देश दिये। इस मौके पर एसपी ने कहा कि रेलवे को हाई अ‌र्ल्ट करते हुए सभी स्टेशनों की सुरक्षा कड़े कर दिये गये हैं। उन्होंने स्पष्ट तैर पर कहा कि सुरक्षा में कोई कोताही बर्दास्त नही होगी तथा लापरवाही बरते जाने वाले पदाधिकारी नपेंगे।

मुनिया माई ने बढ़ाई इंदिरा आवास का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद


फारबिसगंज (अररिया) : नई व्यवस्था के तहत इंदिरा आवास बनाने में अब पुरुषों की मनमानी नहीं चल रही है। महिला लाभुकों को सीधे तौर पर योजना से जोड़ देने से इसका फायदा अब देखने को मिल रहा है। अब पैसे महिलाओं के खाते में जाने से वे पुरूषों को इसका दुरूपयोग नहीं करने दे रही है। इसलिये मोटरसाइकिल खरीदने की जगह 'मुनिया माई' अपना घर बनाने के लिये ही इंदिरा आवास की राशि अपने बैंक खाते से निकाल रही है। एक तो प्रशासनिक दबाव, उस पर से 'अपना घर' होने का एहसास, इंदिरा आवास इस बार पूरा होने की उम्मीद बढ़ गई है।
इससे पूर्व इंदिरा आवास की राशि आवंटित तो की जाती रही है। लेकिन यह राशि लाभुकों के हाथ से निकलकर दलालों, अफसरों के पास पहुंच जाते थे। जिस कारण या तो इंदिरा आवास बनते ही नहीं थे या फिर आधे अधूरे रह जाते। वर्ष 2011-12 से नई व्यवस्था के तहत बीपीएल परिवार की महिला के नाम से ही बतौर लाभुक इंदिरा आवास आवंटित की जा रही है। अवधारणा यह है कि महिला के नाम से राशि देने पर यह पैसा इधर-उधर खर्च नही होगा। 'अपना घर' का एहसास जगेगा और मकान जरूर बनेगा। ऐसा हो भी रहा है। पंचायतों में इंदिरा आवास की दूसरी किस्त की 15000 रुपया से मकान की दिवाल (लिंटल तक) पूरा कर लेना होता है। जिसके बाद जांचोपरांत दूसरे किस्त की राशि दी जायेगी।
फारबिसगंज बीडीओ किशोर कुमार दास बताते हैं कि दूसरी किस्त के लिये अभी तक करीब 50 आवेदन मिले है। हालांकि यह संख्या नगण्य है लेकिन सूचना मिल रही है। ईट भट्टा खुलने का भी इंतजार हो रहा है। बीडीओ ने कहा कि महिलाओं को सीधे तौर पर योजना से जोड़ने से इसके अच्छे परिणाम मिल रहे है। महिलाएं अब इंदिरा आवास बनाने की राशि दूसरे कामों में खर्च करने से अपने घरों में मना भी कर रही है। इसके लिये वह विरोध के स्वर भी बुलंद करने लगी है। यही वजह है कि नई व्यवस्था में इंदिरा आवास बन जाने की उम्मीद बढ़ गई। फरवरी माह तक दूसरी किस्त प्रखंड को मिलने की उम्मीद है। पहली किस्त से बने मकान की जांच के बाद इस दूसरी किस्त की राशि बांटी जायेगी। घर नही बना तो 'मुनिया माई' पर मुकदमा होना भी संभव है।

अभियान के तहत वृक्षारोपण

रेणुग्राम: जिला स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को हरित बिहार अभियान के तहत फारबिसगंज प्रखंड के पुरबारी झिरुआ में जिला युवा जदयू के सचिव सैफ अली उर्फ पप्पू के नेतृत्व दो दर्जन पौधे लगाए गए। इस अवसर पर डब्लू भगत, अनवर खान, नसर आलम, कुणाल, पिंकु आदि कई लोग उपस्थित थे। इस मौके पर आम, कदम, सागवान, लिप्टस आदि पेड़ लगाया गया।

अखंड मानस परायण यज्ञ


बसैटी: शिव मंदिर बसेटी में पूर्व संकल्पित कार्य क्रम के अनुसार सोमवार से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।
श्री मती इन्दुदेवी ने अष्टम कमल रचकर पूजोपयोगी वस्तुओं का संग्रह किया है। पं. सच्चिदानंद गोस्वामी यज्ञाचार्य ने वीरेन्द्र सिंह के द्वारा यज्ञ एवं पाठ प्रारंभ करवाया। श्री राजेन्द्र सिंह, श्री नारायण मंडल, श्री बीजेन्द्र यादव ने पाठ में सक्रिय सहयोग दिया।

एक नजर

रानीगंज: श्री राम कृपा से उत्प्रेरित श्रीराम चरित मानस नवान्ह परायण यज्ञ का आयोजन ठेकपुरा ग्राम में आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर एक बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर बाल कृष्ण झा एवं रामायण प्रेमियों ने एक यज्ञ भूमि की परिकल्पना की। सभापति पद से श्री बालकृष्ण झा ने सहर्ष यज्ञ का अनुमोदन किया। इस पुनीत अवसर पर कमलेश्वरी चौधरी (भवानी नगर), पं. सच्चिदानंद गोस्वामी (मठाधीश, शिव मंदिर बसेटी), मानस गोष्ठी के प्रधान संचालन श्री फुलेन्द्र झा, उदयानंद राय (सरपंच) विमल राय, एवं शंकर झा ने साधुवाद दिया। ठेकपुरा ग्राम के आबाल बृद वनिता ने सामुहिक रूप से 'जय श्री राम' का उद्घोष किया तथा यज्ञ सफल होने की मंगल कामना की।

रेणु मेमोरयिल क्रिकेट टूर्नामेंट आज से

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा स्थित दुर्गा स्थान क्रीड़ा स्थल पर रविवार से फणीश्वर नाथ रेणु मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो रहा है। इस प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग ले रही है। जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप पटेल एवं सचिव पिंटू गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय विधायक पदम पराग राय वेणु द्वारा किया जायेगा। वहीं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएसबी की 24वीं बटालियन बथनाहा के सेना नायक एकेसीसी सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास आदि उपस्थित रहेंगे।

पुलिस एकादश ने जिला प्रशासन को 5 विकेट से हराया




अररिया : 23वें जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पर पुलिस प्रशासन की टीम ने कब्जा जमा लिया है। शनिवार को स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित फाइनल मैच में पुलिस एकादश की टीम ने जिला प्रशासन की टीम को 5 विकेट से हरा दिया।
जिला प्रशासन एकादश टीम के कप्तान डीएम एम. सरवणन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शुरूआती चार-पांच ओवर में फैसला सही साबित लग रहा था। परंतु दोनों सलामी बल्लेबाज के पैवेलियन लौटते ही टीम की हालत खराब हो गई। प्रशासन की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18 ओवर में ही मात्र 93 रन पर सिमट गयी। प्रशासन की ओर से सर्वाधिक मो. कैश रजा ने 22 गेंद का सामना कर छह चौकों की मदद से 30 रन व पप्पू साह ने चार चौकों की मदद से 23 रन बनाये। पुलिस की तरफ से मिनहाज ने चार ओवर में मात्र चार रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी पुलिस प्रशासन की टीम 13 ओवर 2 गेंद में ही 5 विकेट खोकर 94 रन बना लिये और मैच जीत लिया। पुलिस की तरफ से सर्वाधिक रन रवि कुमार ने बनाये, जो अंत तक आउट नहीं हुए। रवि ने 36 गेंद पर सात चौका की मदद से 43 रन बनाये। प्रशासन की ओर से जय लाल ने तीन विकेट झटके। प्रशासन की तरफ से कुल 24 अतिरिक्त रन दिया गया। विजेता व उप विजेता की टीम को 26 जनवरी के मौके पर ट्राफी प्रदान किया जायेगा। इसके पहले डीएम एम. सरवणन ने बैटिंग कर मैच का उद्घाटन किया। प्रशासन की ओर से मैदान में डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने कप्तानी की। मैच में अंपायर की भूमिका तनवीर आलम, जावेद हसमत व तीसरे अंपायर की भूमिका शाकिर ने निभाई। जबकि कमेन्ट्री का कार्य बलराम, साकिर व गगन झा ने किया। वहीं स्कोरर का दायित्व भानू ने निभायी। मौके पर टूर्नामेंट संयोजक विजय कुमार सिंह, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता कैय्यूम अंसारी, ट्रेजरी आफिसर पंकज कुमार, जिला क्रीड़ा संघ सचिव मासूम रेजा, आबिद अंसारी आदि मौजूद थे।

विधायक ने बांटी साइकिल राशि


भरगामा(अररिया) : जवाहर उच्च विद्यालय भरगामा में शनिवार को मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजनान्तर्गत बालिकाओं के बीच साइकिल राशि का वितरण स्थानीय विधायक देवंती यादव द्वारा किया गया। विधायक ने इस योजना को अनूठा प्रयास बताते हुए कार्यान्वयन में पारदर्शिता बनाये रखने की बात कही।
मौके पर प्रखंड प्रमुख दिव्यप्रकाश यादवेंदु, पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, पंसस शितांशु शेखर पिंटू, गयानंद सिंह, जिप सदस्य मुश्ताक खान, भाजपा महिला प्रकोष्ठ की सरिता भारती, भरगामा मुखिया विजय कुमार सिंह उर्फ चुन्नु सिंह, विद्यालय प्रधान महेश्वरी साह, मुखिया पति सह पैक्स अध्यक्ष रघुनाथपुर, मिथिलेश यादव तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं संग अभिभावक गण मौजूद थे। विद्यालय प्रधान से जानकारी के मुताबिक नामांकित कुल 140 छात्र छात्राओं के बीच योजना मद 2500 रूपया की दर से साइकिल राशि का वितरण विधायक देवंती यादव के हाथों किया गया।

बधाई

कुर्साकाटा: जदयू का जिला चुनाव प्रभारी नसीम अहमद गाजी को बनाये जाने पर जदयू के सिकटी प्रखंड अध्यक्ष नरेश कुमार राय व जदयू के जिला महासचिव सुनील कुमार राय ने उन्हें बधाई दी है।

कांफ्रेंस की तैयारी को ले उलेमाओं ने की बैठक



अररिया : सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा कायम रखने को लेकर आगामी 2 व 3 मार्च को पैगामे इंसानियत कांफ्रेंस का आयोजन होगा। शनिवार को मुख्यालय से सटे मदरसा जामिया सुफअतुल इसलाम, रहमान नगर हड़ियाबारा में उलेमाओं की एक बैठक कांफ्रेंस की सफलता को लेकर मुफ्ती वलीउल्लाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मदरसा परिसर में आयोजित इस बैठक में मौलाना आशिफुर रहमान, नाजिमे मदरसा, मौलाना मो. आफताब आलम, सरवर आलम नदवी, इंजीनियर जुबैर आलम, कारी नियाज अहमद, मुफ्ती इनामुल बारी, मुफ्ती हिमायु, इकबाल नदवी, मुफ्ती अरशद, मुफ्ती शम्स तौहीद, मुफ्ती सदरे आलम, मौलाना मसूद आलम, मौलाना फारूक आजम, अबुल हसन, मौलाना मुजाहिदुल इसलाम, मो. बेलाल एवं शमीम अख्तर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। मदरसा के नाजिम आशिफुर रहमान ने बताया कि पैगामे इंसानियत आज समय की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में मुल्क के नामी गिरामी उलेमाओं के साथ साथ स्वामी अग्निवेश की भाग लेंगे।

विद्यालय में खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित

फारबिसगंज(अररिया): अररिया जिला स्थापना दिवस पर शनिवार को बिहार बाल मंच फारबिसगंज के तत्वावधान में स्कूली बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में विनोद कुमार, मनोज तिवारी और करूणेश झा की देखरेख में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल अजीत दत्त थे।
स्कूली बच्चों ने एक सौ मीटर दौड़, उंची कूद, लंबी कूद एवं कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों शशिकांत, विवेक सिंह, सोनू, परमवीर, कुणाल, सचिन, अंकित, अभिनव आदि को खेल सामग्री एवं बाल पत्रिका प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर डा. एनएल दास, डा. एमएल शर्मा, डा. जगदीश लाल मंडल आदि प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

विद्यालय में खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित


फारबिसगंज(अररिया) : अररिया जिला स्थापना दिवस पर शनिवार को बिहार बाल मंच फारबिसगंज के तत्वावधान में स्कूली बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में विनोद कुमार, मनोज तिवारी और करूणेश झा की देखरेख में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल अजीत दत्त थे।
स्कूली बच्चों ने एक सौ मीटर दौड़, उंची कूद, लंबी कूद एवं कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों शशिकांत, विवेक सिंह, सोनू, परमवीर, कुणाल, सचिन, अंकित, अभिनव आदि को खेल सामग्री एवं बाल पत्रिका प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर डा. एनएल दास, डा. एमएल शर्मा, डा. जगदीश लाल मंडल आदि प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्यामलाल की जयंती पर समारोह


फारबिसगंज(अररिया) : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी हरिपुर डाक निवासी स्व. श्यामलाल भगत की 120 वीं जयंती शुक्रवार को द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में डा. जगदीश लाल मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
13 जनवरी 1992 को हरिपुर ग्राम में पैदा हुए स्व. भगत की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पौत्र डा. ईश्वर प्रसाद भगत ने बताया कि वे सन् 1920 में अपने गुरू पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी एवं केशवदेव जी चौबे के संरक्षण में स्वाधीनता के आंदोलन में कूद पड़े। अंग्रेजी हुकुमत ने उन्हें भागलपुर कारा में नजरबंद भी रखा। स्व. भगत फारबिसगंज नगर पालिका वार्ड संख्या 3 के पार्षद भी रहे थे। अन्य वक्ताओं में डा. एनएल दास, डा. मोती लाल शर्मा, उमाकांत दास, कृष्ण सिंह, राजकुमार वर्मा, मनोज तिवारी, करूणेश झा, मो. आलम, ब्रजेश गुप्ता आदि ने भी स्व. भगत के आदर्शवादी व्यक्तित्व पर चर्चा की।

साइकिल दौड़: तैयबा व विकास ने जीता खिताब


अररिया : कोहरे से भरे राजपथ पर शनिवार की सुबह यह हौसलों की उड़ान थी। हजारों की भीड़ के सामने अररिया के दर्जनों बालक बालिकाओं के उल्लास को पंख लग गये थे। मौका था जिला स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का। थोड़ी देर में जब घने कुहासे को चीर कर सूरज सामने आया तो हड़िया बारा की तैयबा व उच्च विद्यालय अररिया के विकास ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जिला चैंपियन होने का गौरव हासिल किया।
खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में प्रतिभागी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद, महिला कालेज के प्राचार्य प्रो. बासुकी नाथ झा, डीपीओ बसंत कुमार, थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह, सअनि एच के सिंह, बीइओ डा. बैजू झा, ग‌र्ल्स हाई स्कूल की प्रधानाध्यापक अनवरी खातून, शिक्षक बालेश्वर झा, प्रकाश झा, गोपाल यादव, विवेकानंद यादव, नेमतुल्लाह सहित कई अन्य शिक्षक व शिक्षाकर्मी मौके पर मौजूद थे।
सबसे पहले लड़कियों की दौड़ प्रारंभ हुई। शुरू से बिजली की गति से साइकिल चला रही मध्य विद्यालय हड़ियाबाड़ा की तैयबा ने अन्य प्रतियोगियों को काफी पीछे छोड़ते हुए दौड़ जीत ली। जबकि महिला महाविद्यालय की कुमारी रत्‍‌ना दूसरे व बालिका उच्च विद्यालय की साजरा परवीण तीसरे स्थान पर रहीं।
इसके बाद प्रारंभ हुई लड़कों की साइकिल दौड़ में विजेता होने का गौरव अररिया हाई स्कूल के विकास कुमार को मिला। इसी स्कूल के सिकंदर कुमार दूसरे तथा विकेस कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर हजासरों की संख्या में अगल बगल के ग्रामीण उपस्थित थे।

दुसाध उत्थान परिषद का सम्मेलन आज


फारबिसगंज(अररिया) : अखिल भारतीय दुसाध उत्थान शाखा अररिया का जिला सम्मेलन रविवार को स्थानीय जेपी सभा भवन में आयोजित किया जायेगा। जिसमें पूर्णिया एवं सहरसा प्रमंडल सहित प्रदेश के कई स्वजाति प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला शाखा अररिया के अध्यक्ष सूर्यानंद पासवान करेंगे।
यह जानकारी देते हुए पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने बताया कि सम्मेलन में दुसाध जाति को एक साजिश के तहत वंचित किये जाने की राजनितिक प्रयास के विरूद्ध समाज की एकजुटता एवं राजनीति में सहभागिता को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद के जमाने में भी दुसाधों को उचित मान सम्मान नहीं दिया गया वहीं नीतीश के शासन काल में तो इस जाति को हासिए पर ही डाल दिया गया है। आलम यह है कि सूबे की सरकार में इस जाति का एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है। सम्मेलन में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, उपाध्यक्ष राम पदारथ पासवान समेत कई प्रतिनिधि भाग लेंगे। वहीं रविवार को होने वाले सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार की संध्या सांसद श्री पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें युवराज पासवान, धीरज पासवान, रामानंद पासवान, लक्ष्मी पासवान, शाहजहां शाद, राजेन्द्र यादव, पप्पू झा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

मिटा डालिये असल के ख्वाब को..


अररिया : दिसंबर के महीने में अररिया आरएस स्थित एक सामान्य से दिखने वाले घर में एसपी शिवदीप लांडे सदलबल पहुंचते हैं। भीतर जो कुछ हो रहा था उसे देख कर सबकी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। हल्दी पैकिंग की मशीन में प्लास्टिक के पाउच लगे थे और उसमें हल्दी के साथ लकड़ी के बुरादे मिला कर उसे पैक किया जा रहा था। पैकेट पर मुस्कान नामक ब्रांड अंकित था। श्री लांडे ने इसी दिन मिलावटी मसाले,खाद्य तेल, वनस्पति सहित नकली सामानों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया।
मसाले में लकड़ी के बुरादे की मिलावट और खाने के तेल में घटिया तेलों की मिलावट .., बता यहीं तक रहती तो एक बात थी, इस जिले में मिलावटखोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे मिठाई, चावल, दाल सहित तकरीबन हर खाद्य वस्तु में मिलावट कर रहे हैं। नक्काल व्यवसायी अब असल के ख्वाब को ही मिटा रहे हैं।
जानकारों की मानें तो जिले के दो एक होटलों को छोड़ कर तकरीबन सभी दुकानों में नकली व रेडीमेड मिठाईयां खुलेआम बेची जा रही हैं। नकली मावा व नकली पनीर की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है। कहीं कोई अंकुश लगाने वाला नहीं।
जिला प्रशासन नकली सामानों के प्रयोग पर नियंत्रण पाने में सफल नहीं हो रहा दिखता है। जिले में खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जांच करने वाला कोई अधिकारी भी नहीं है। वहीं, मिलावट का दंश हर रोज बढ़ता ही जा रहा है।
यहां तक कि बकरे के मीट में बैहला बकरी के मीट की मिलावट और लोकल मछली में बासी आंध्रा मछली की मिलावट खुलेआम हो रही है। मैना की स्कीनिंग कर उसे चहा बता कर लाइन होटलों में परोसा जाता है।
वहीं, खाने की चीजों को ताजा व चमकदार बनाये रखने के लिए केमिकल का प्रयोग खूब किया जा रहा है। परवल, करेला व अन्य सब्जियों को हरे रंग से रंगा जाता है। बैगन को चमकीला बनाये रखने के लिए उसे ग्रीस लगे कपड़े से पालिश मारा जाता है।
ग्रामीण मेले में जो रंगीन जलेबियां आपको ललचाती हैं वे सेहत के लिए कितनी जहरीली हैं यह उसमें मिले चंपई रंग के रैपर पर पढ़ लीजिए। जहां साफ लिखा है कि इस रंग का प्रयोग सवस्थ्य के लिए खतरनाक होता है।
मिलावटी सामानों के प्रयोग से उपभोक्ता परेशान हैं और नित नयी बीमारियों को झेलते रहते हैं। चिकित्सक डा. एसके सिंह का कहना है कि केमिकल युक्त खाद्य पदार्थो से हार्ट, किडनी व लीवर जैसे महत्वपूर्ण अंगों पर खराब असर पड़ता है। वहीं इससे पेट की नयी नयी बीमारियों सामने आती हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में लाखों लोग पेट की क्रानिक बीमारियों से पीड़ित हैं। यह सब केवल मिलावटी सामानों की वजह से हो रहा है।

फाइनल में पुलिस व प्रशासन एकादश आमने सामने


अररिया : जिला प्रशासन के तत्वावधान में 23वें जिला स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन शुक्रवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गये। पहले सेमीफाइनल में जहां पुलिस एकादश ने जीता वहीं दूसरे मैच में प्रशासन एकादश की टीम ने जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। अब पुलिस व प्रशासन फाइनल में आमने सामने होंगे।
फाइनल मैच शनिवार को सुभाष स्टेडियम में होगा।
शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल मैच में टास जीतकर बैटिंग करते हुए न्यायपालिका एकादश ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 103 रन बनाये। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी पुलिस एकादश की टीम ने छह ओवर शेष रहते ही छह विकेट से मैच जीत लिया। पुलिस एकादश की शुरूआत काफी मजबूत रही, पर अंतिम क्षणों में लगातार विकेट गिरे।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में मजबूत मानी जा रही शिक्षा एकादश की टीम मात्र 78 रन पर आल आउट हो गई। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीईओ राजीव रंजन प्रसाद के कप्तानी में उतरी शिक्षा एकादश की टीम के सभी खिलाड़ी मात्र 78 रन पर सिमट गये। जवाबी पारी खेलने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने कई ओवर शेष रहते ही छह विकेट से मैच जीत लिया। प्रशासन एकादश की ओर से कप्तान की भूमिका डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने निभाई। शनिवार को प्रशासन एकादश व पुलिस एकादश के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा। मैच में निर्णायक की भूमिका तनवीर आलम, पप्पू साह ने निभाई। कमेंटेटर के रूप में गगन कुमार झा थे। इस अवसर पर सीजेएम सत्येन्द्र रजक, टूर्नामेंट के संयोजक उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार, अररिया थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, जिला क्रीड़ा संघ सचिव मासूम रेजा आदि मौजूद थे।
News Source -  in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar

सड़क दुर्घटना में मौत

नरपतगंज : शुक्रवार की देर संध्या नरपतगंज पिठौरा मार्ग पर हीरो होंडा मोटरसाइकिल से घर जाने के दौरान मोटर मैकेनिक की मौत ट्रैक्टर से टकरा जाने से हो गयी। मृतक व्यक्ति का नाम राजेश कुमार यादव है जो बड़हरा गांव का निवासी बताया जाता है। घायलावस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।

अपराधियों ने नेपाल में भी बनाया ससुराल


अररिया : भारत-नेपाल की खुली सीमा न सिर्फ तस्करों व आतंकियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है बल्कि अपराधियों के लिए भी रक्षित पनाहगाह बन गया है। भारतीय क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से नेपाल जाकर शरण ले लेते हैं जहां भारतीय पुलिस उनका बाल भी बांका नहीं कर पाती है। इसकी गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीमावर्ती जिलों में सिर्फ अररिया के एक दर्जन से अधिक कुख्यात फिलहाल नेपाल में शरण ले रखी है। खास बात यह है कि अपराधियों ने नेपाल को सुरक्षित ठिकाना बनाने के उद्देश्य से वहां शादी तक कर रखी है जिससे वहां उन्हें कोई शक की निगाह से नहीं देखता है। हालांकि इन अपराधियों में अधिकांश की एक शादी भारतीय क्षेत्र मे भी हुई है। इस बात की जानकारी पुलिस को भी है। पूर्व में पकड़े गए कई अपराधियों ने इस बात का खुलासा किया है। गत वर्ष इंडो-नेपाल के अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक में भारतीय अधिकारियों ने तीन दर्जन से अधिक अपराधियों के नेपाल में शरण लिए जाने की सूची सौंपी थी जबकि नेपाली अधिकारियों ने दो दर्जन अपराधियों के भारतीय क्षेत्र में होने की बात बताई थी।
बीते बुधवार को धर्मकांटा लूट कांड में पकड़े गए अपराधी गैयारी निवासी मुमताज ने भी पुलिस को बताया कि जब अररिया पुलिस की दबिश बढ़ती है तो वह नेपाल भाग जाता है। उसे व उसके साथियों को दोनों देशों की नागरिकता प्राप्त है। जिससे वे दोनों देशों में अपराध की घटना को अंजाम देते हैं। केवल नगर थाना क्षेत्र के इसलाम नगर, मिर्जाभाग, गैयारी आदि जगहों के आधा दर्जन अपराधी नेपाल में दुबारा शादी रचाकर वहां की नागरिकता भी प्राप्त कर रखी है।
तीन माह पूर्व पुलिस अभिरक्षा से भागे गैयारी के तबरेज उर्फ दारा आज भी नेपाल में है। इस अपराधी के विरूद्ध विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि गैयारी में ही दारा ने दो शादी कर रखी है। इससे पूर्व वह दिल्ली से भी एक लड़की को झांसा देकर भगा लाया था। भारतीय क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम देकर यह अपराधी नेपाल जाकर शरण ले लेता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दारा नेपाल के इटहरी में एक शादी किया है। इंडिया धर्मकांटा में हुई लूट का सरगना मिर्जा भाग की शादी यहां काफी दिन पूर्व हुई थी। अपराध की दुनियां में आने के बाद इसका आना जाना नेपाल लगा तो वहां भी शादी रचा ली। इसके विरूद्ध केवल नगर थाने में चोरी, लूट के तीन मामले दर्ज हैं। मोटर साइकिल लुटेरा गिरोह के सक्रिय सदस्य इसलाम नगर के जहांगीर आलम, लूट, डकैती, चोरी के दर्जनों मामले में शामिल बबरा भी दोनों देशों में शादी रचा ली है।
गत ढाई वर्ष सिमराहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार रज्जाक मियां 14 डकैतियों की घटना में शामिल पाया गया था। रज्जाक पूर्णिया एवं विराटनगर में भी शादी कर रखी है। वहीं नेपाल के सात पुरूष एवं दो महिला आज भी अररिया के मंडलकारा में विभिन्न आपराधिक मामलों में बंद है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जेल में बंद बदमाशों में कई ऐसे भी हैं जो नेपाली क्षेत्र में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक-
पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे बताते हैं कि भारत व नेपाल के बीच विशेष राजनयिक संबंध के कारण अपराधी व भारत विरोधी तत्व इसका नाजायज फायदा उठाते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में घटना को अंजाम दिए जाने के बाद अपराधी आसानी से नेपाल में जाकर शरण ले लेते हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर गिरफ्तार अपराधियों ने नेपाल जाकर रहने व वहां शादी रचाने की बात कबूल की है। अलग देश होने के कारण भारतीय पुलिस सीधे तौर पर नेपाल में धर पकड़ अभियान नहीं चला सकती है। लेकिन वे अपने तमाम पुलिस कर्मियों को ऐसे अपराधियों पर नजर रखने के लिए एलर्ट कर दिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस सक्रिय है। जब भी ऐसे अपराधी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। वह गिरफ्तार हो जायेगा।

पलासी के एमटी बने क्विज प्रतियोगिता के जिला चैंपियन

अररिया, : जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित क्विज प्रतियोगिता के फाइनल में पलासी प्रखंड के प्रेरक एमटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साक्षर भारत कार्यक्रम से जुड़े जिले के सभी नौ प्रखंडों से जीतकर आए तीन-तीन टीम के बीच डीआरडीए सभा भवन में शुक्रवार को हुए फाइनल में पलासी प्रखंड के एमटी ओम प्रकाश मांझी एवं संगीता देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अररिया, रानीगंज एवं जोकीहाट प्रखंड के एमटी संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिससे अब्दुल कुद्दुस, नीतू कुमारी, वीजेन्द्र कुमार, खुशबू संगम, हंसीब उद्दीन एवं बीबी साजरीन शामिल है। तीसरे स्थान पर भरगामा के कलानंद यादव एवं पूनम कुमारी रही। इस सभी विजेताओं को आज स्थापना दिवस पर जिला पदाधिकारी द्वारा स्टेडियम में सम्मानित किया जायेगा। इस क्विज प्रतियोगिता में एंकर पी. आलम एवं स्कोरर की भूमिका एसएच मासूम ने निभाई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार, डीसीएलआर तौकीर अकरम, मुख्य समन्वयक प्रो. बीएन झा, सुष्मिता ठाकुर आदि उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले समीक्षा बैठक

फारबिसगंज (अररिया) : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभाभवन में एसडीओ जीडी सिंह की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीसीएलआर मुकेश कुमार सिंह, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, प्रभारी रेफरल अस्पताल डा. जेएन प्रसाद, एसएसबी के सोमराज, जेटीओ मनीष, जदयू के रमेश सिंह, पवन मिश्रा, पुलिस इंस्पेक्टर एसएन चौधरी, प्रो. सीपी साह, स्वतंत्रता सेनानी रामानंद सिहं, भृगुनाथ शर्मा, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, बीईओ नरपतगंज आमीचंद राम, एचएम मो. नाजिश, सेल्स टैक्स के मनोज वर्मा, प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, पूर्व जिप सदस्य ध्रुवदास, अरुण सिंह, सूर्यनारायण गुप्ता, ज्योति भगत, वाहिद अंसारी सहित विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रतिनिधि, समाजसेवी, बैंक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। बैठक में झांकी, पैरेड, साफ सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम महादलित बस्तियों में झंडोतोलन, प्रभात फेरी, प्राथमिक चिकित्सा आदि के समुचित व्यवस्था पर विचार विमर्श कर विभिन्न कमेटियों को दायित्व सौंपा गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि 25 जनवरी को नगर के विभिन्न शहीदों के स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया जायेगा। वहीं 25 एवं 26 जनवरी को नगर के सड़कों पर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

बस ने बाईक को मारी टक्कर, दो घायल

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज-वीरपुर सड़क मार्ग पर भंगही गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक बस की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं बस को भी ग्रामीणों ने रोक कर रखा है। घायल मोतीउर रहमान तथा ऐनुलहक वीरनगर थाना क्षेत्र के पटरेवा गांव का निवासी बताया गया है। घटना के संदर्भ में घायल श्री रहमान ने बताया कि वे फारबिसगंज से अपने गांव पटरेवा मोटर साइकिल से जा रहे थे, इसी बीच भंगही गांव के पास वीरपुर जा रही तीव्र गति से आ रही बस ने उनके मोटर साइकिल में ठोकर मार दी। ग्रामीणों ने बाद में दोनों को अस्पताल पहुंचाया तथा बस को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी है।

बस की ठोकर से दो मोटर साइकिल सवार घायल

बथनाहा (अररिया) : बथनाहा-वीरपुर सड़क मार्ग में शुक्रवार की सुबह भंगही स्थित मुसलमान टोला के निकट सवारी बस की ठोकर से मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल दोनों मोटर साइकिल सवार को ग्रामीणों द्वारा उपचार हेतु फारबिसगंज रेफरल अस्पताल भेजा गया। जहां एक व्यक्ति रणवीर कुमार सिंह की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया है। घटना होने का स्पष्ट कारण पता नही चल पाया है। घटना के कारण बताया गया कि वीरपुर से पूर्णिया जाने वाली साई रथ नामक बस संख्या बीआर 11 जी 9123 वीरपुर से आ रही थी। कि इतने में भंगही मुसलमान टोला के निकट बजाज की सीटी 100 मोटर साइकिल जो विपरीत दिशा से आ रही थी। उसमें ठोकर मार दिया जिससे मोटर साइकिल पर सवार चालक सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल में एक का पहचान नरपतगंज निवासी रणवीर कुमार सिंह पिता वैद्यनाथ सिंह के रूप में की गयी है। जिसके इलाज हेतु पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। घटना उपरांत बस चालक के खलासी सभी फरार हो गया जबकि ग्रामीणों की सूचना उपरांत फुलकाहा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस एवं दुर्घटनाग्रस्त मोटर साइकिल को अपने कब्जे में लेकर फुलकाहा थाना ले आया है।

सवा दो लाख का रेशम धागा बरामद

बथनाहा (अररिया) : शुक्रवार को एसएसबी के कमांडो दस्ते ने जोगबनी जा रहीे जीप से 12 कार्टून रेशम धागा एवं 146 किग्रा किरासन तेल बरामद किया है। बरामद वस्तुओं की कीमत 2 लाख 44 हजार रुपया आंका गया है। इस बाबत सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि जब्त वस्तुओं को तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा था। जिसे सूचना मिलने पर हमारे कमांडो दस्ता ने मीरगंज के निकट वाहन पर ले जाते हुए जब्त कर लिया। जब्त वस्तुओं को कस्टम के हवाले किए जाने की बात उन्होंने कही।

धन क्रय केंद्र का उद्घाटन


सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के ठेंगापुर पंचायत के पैक्स धान क्रय केन्द्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शुक्रवार को किया।
बीडीओ केके सिन्हा ने बताया कि किसान बिचौलियों से बचकर पैक्स में ही अपना धान बेचे ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए 1080 रुपया बी ग्रेड धान का तथा ए ग्रेड धान का 1120 रुपया मूल्य निर्धारित किया गया है। किसानों को पैसे का भुगतान चेक के माध्यम से किया जायेगा। किसानों की साफ सुथरा धान लाने का भी आह्वान किया। मौके पर सीओ एसके पांडे, मुखिया प्रतिनिधि बब्बन झा, उपप्रमुख अजदेव मंडल, पंसस राम सेवक सरदार, सुरेन्द्र यादव, राजदेव राय, पैक्स अध्यक्ष बेदानंद मंडल, पैक्स प्रबंधक रामानंद यादव, मंटू यादव, प्रकाश यादव आदि उपस्थित थे।

डायन बताकर महिला को निकाला गांव से


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के फतेपुर पंचायत के नुनूलाल उरांव की पत्‍‌नी चंद्री देवी को गांव वालों ने डायन बताकर गांव से बाहर निकाल दिया है। गांव वाले उक्त महिला को डायन बता कर लगातार प्रताड़ित करते थे। इधर, इस मामले को लेकर पुलिस के पास कोई सूचना नहीं दी गयी है। पीड़ित महिला ने गांव के ही राजेन्द्र उरांव, राज कुमार उरांव, फुलचंद्र, महेन्द्र व जागो उरांव पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में कोई बच्चा बीमार पड़ता तो उसे डाक्टर के पास न ले जाकर वे लोग मेरे साथ मारपीट करने लगता है। हद तो उस वक्त हो गई जब बुधवार की शाम पीड़ित को डायन बताकर उसके साथ मारपीट की गयी और फिर गांव से बाहर निकाल दिया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी मुकेश कुमार साह ने बताया कि इसकी सूचना थाना को नही मिली है। सूचना मिलते ही कार्रवाई की जायेगी।

नव नियोजित शिक्षकों का प्रशिक्षण जारी



अररिया : बिहार शिक्षा परियोजना के तहत अररिया प्रखंड के नव नियोजित शिक्षकों का 51 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार को भी जारी रहा। स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय बाजार के परिसर में जारी प्रशिक्षण का उद्घाटन 2 जनवरी को हुआ था। प्रशिक्षण में द्वितीय चरण में नियोजित पंचायत व नगर के दर्जनों शिक्षक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण देने वालों में मो. मतलूब आलम, सुनीता कुमारी, मो. तैय्यब आलम, मनोज कुमार मंडल, विजेन्द्र झा, शशि भूषण झा शामिल हैं। प्रशिक्षण में शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही शिक्षकों का बीच-बीच में टेस्ट भी लिये जाने का प्रावधान है। अररिया बीईओ डा. बैजू झा ने बताया कि प्रशिक्षण सफलतापूर्वक चल रहा है।

डीएम-एसपी का अपना आवास नही

अररिया : अररिया को जिला बने भले ही 22 वर्ष बीत पूर्ण हो गए, लेकिन अब तक यहां जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अपना आवास तक मयस्सर नहीं है। जिला पदाधिकारी का वर्तमान आवास जहां जिला परिषद का है, वहीं एसपी का आवास कोसी डाकबंगला में बना हुआ है। डीएम-एसपी के आवास निर्माण के लिए अब तक कोई ठोस पहल भी शुरू नही की गयी है। हालांकि वर्तमान डीएम एम. सरवणन हड़ियाबाड़ा मौजा में एनएच 57 सड़क किनारे डीएम, एसपी व सिविल सर्जन के आवास के लिए जमीन चिन्हित करवा रहे है। लेकिन यह प्रक्रिया भी बहुत धीमी गति से चल रही है। इसे पहले भी तत्कालीन भवन निर्माण तस्लीमउद्दीन ने कृषि विज्ञान केन्द्र के निकट डीएम व एसपी के आवास का शिलान्यास किया था। परंतु विडंबना यह रही कि इससे आगे की कार्रवाई नहीं हो पाई।

हरियाली को खा गया माफिया अधिकारी गठजोड़ तंत्र


फारबिसगंज(अररिया) : नींद अब भी नहीं खुली है जबकि कभी हरे भरे पेड़ों से आच्छादित यह क्षेत्र आज वीरान हो गया है। वन विभाग के अधिकारियों तथा वन माफियाओं की वर्षो से चली आ रही गठजोड़ ने वनों से आच्छादित इन क्षेत्र की ऐसी दुर्दशा कर दी कि सड़कों के किनारे छाया देने वाले पेड़ों की लंबी कतार अब नजर नहीं आते। नहरों पर लगे हजारों पेड़ों को मिली भगत कर लगातार काटा जाता रहा है। वन माफियाओं ने नहरों, सड़कों, वन क्षेत्रों से पेड़ों की अंधाधूंध अवैध कटाई कर हरियाली ही समाप्त कर दी। अब जब नींद खुली तो क्षेत्र की बेशकीमती संपदा नष्ट हो चुकी है। बताया जाता है कि मंगलवार को फारबिसगंज शहर में वन विभाग की पहल पर पुलिस ने छापामार कर भारी संख्या में लकड़ी बरामद की है हालांकि पुलिस को यह सफलता अधिकारी-माफिया गठजोड़ में उपजे अंतर्कलह के कारण ही मिल पायी है। बताया जाता है कि क्षेत्र में आज भी अवैध आरा मिल व लकड़ी का अवैध कारोबार मिलीभगत से चलाए जा रहे हैं। नरपतगंज, फारबिसगंज व भरगामा प्रखंडों में बड़े पैमाने पर लकड़ी का अवैध कारोबार किया जा रहा है।
अब जबकि क्षेत्र के वनों से आच्छादित करने के लिए पेड़ लगाये गये हैं इसे भी सही सलामत रखने के लिए वन विभाग तथा सामाजिक स्तर पर समुचित प्रयास का अभाव दिख रहा है। प्रत्येक पंचायत में 10 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य था। जिसमें से कई पंचायत लक्ष्य से पीछे हैं।

फसल क्षतिपूर्ति राशि वितरित

फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के अड़राहा पंचायत के लाभुकों के बीच शुक्रवार को ओलावृष्टि से बर्बाद हुए फसल की क्षतिपूर्ति राशि प्रखंड कार्यालय परिसर में वितरित की गयी। पंचायत के 512 लाभुकों की सूची बनायी गयी है जो ओलावृष्टि से फसल को हुई क्षति के सर्वेक्षण व पंचायत स्तरीय अनुश्रवण समिति की अनुशंसा के बाद तैयार की गयी थी। उन लाभुकों के बीच क्षतिपूर्ति की राशि वितरण का कार्य शुरू किया गया है। प्रखंड के 8-10 पंचायतों के चयनित लाभुकों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि वितरित की जाती है। बीडीओ किशोर कुमार दास द्वारा लाभुकों के बीच राशि वितरित की गयी।

तीन हत्यारोपी सहित पांच वारंटी गिरफ्तार

भरगामा (अररिया) : थाना कांड सं. 136/10 के अभियुक्त प्रकाश मुरयारी, प्रदीप प्रीतम एवं भूट्टो मुरयारी सभी साकिन रघुनाथपुर को प्रभारी थानाध्यक्ष देवराज राय ने बुधवार की रात्रि गिरफ्तार कर गुरुवार को अररिया भेज दिया है।
थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति धारा 302 के तहत वारंटी हैं तथा वे वर्ष 2010 से फरार थे। बुधवार की रात्रि को ही भरगामा थाना पुलिस ने सीसी 104/01 के वांछित हूलाय सूतीहार व जीआर 930/02 में वांछित नारायण यादव निवासी सिरसिया कला को भी गिरफ्तार कर गुरुवार को अररिया भेज दिया है।

जयंती समारोह पर निकली झांकी को लोगों ने सराहा

रानीगंज (अररिया) : सनातन धर्म को विश्व पटल पर रखने वाले ओजस्वी महा पुरुष स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष में गुरुवार को रानीगंज के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गये। रमणजी लक्ष्मी सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर एक आकर्षक झांकी निकाली जिसमें स्वामी विवेकानंद एवं स्वामी परमहंस के रूप में नन्हें बालकों की छवि को नगर वासियों ने काफी सराहा। वहीं नेशनल एकेडमी इंगलिश स्कूल के प्रागंण में चित्रांकन एवं क्वीज प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाचार्य कृष्णानंद सिंह ने की जबकि संचालन विद्यालय के निदेशक उदयानंद यादव ने किया। सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। रमजी लक्ष्मी सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अजय कुमार झा, आचार्य तरुणजी, अभिषेक जी, ब्रहमानंद जी, तरानंद जी, मधुचंदा जी आदि उपस्थित थे। जब कि नेशनल एकेडमी के कार्यक्रम में शिक्षिका आभा रानी, शिक्षक राजेश कुमार, चंदन कुमार, रुची महतो, पूजा नायक, राज किशोर जी आदि शिक्षक उपस्थित थे।

तीन आशा फेसीलिटेटरों का चयन

जोकीहाट : रेफरल अस्पताल जोकीहाट परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य प्रबंधक औवेश अहमद की अध्यक्षता में तीन आशा फेसिलेटरों का चयन आशाकर्मियों ने किया। सिसौना, सिमरिया पंचायत के लिए सीमा परवीन, केसर्रा, पथराबाड़ी हरदार के लिए नजमा खातुन तथा मटियारी गिरदा पंचायत के लिए तवस्सुम आरा का चयन फेसिलेटर के पद पर की गई। इस दौरान प्रबंधक औवेश अहमद ने नव चयनित आशा फेसिलेटरों को जिम्मेदारी व कार्यो के प्रति सतर्कता बरतने का आग्रह किया। इस दौरान गोपाल कुमार, साकिब आदि उपस्थित थे।

अभाविप ने की शोकसभा

अररिया : पूर्णिया प्रमंडल में शिक्षा क्षेत्र में विगत 60 वर्षो तक शिक्षा का अलख जगाने वाले बहुमुखी प्रतिमा के धनी प्रख्यात शिक्षाविद व कलानंद उच्च विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक मुरलीघर झा का निधन गुरुवार को हो गया। मुरलीधर झा 105 वर्ष के थे। इनके निधन पर अभाविप, भाजपा, संघ, विहिप व समाज के प्रबुद्धजन काफी मर्माहत हैं। वहीं शुक्रवार को अभाविप की ओर से शिवपुरी स्थित प्रियदर्शीनी एजुकेशनल वाल्ट में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में परिषद कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित की। मुरलीधर झा अभाविप के तत्कालीन नगर मंत्री व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल प्रियदर्शी के दादा थे।

21 वर्षो के संघर्ष के बाद अररिया बना था जिला


अररिया : नेपाल राष्ट्र के अंतराष्ट्रीय सीमा पर बसा बिहार का यह अररिया को 21 वर्षो की लड़ाई के बाद जिला का दर्जा मिला था। अररिया को जिला का दर्जा दिलाने के लिए यहां के लोगों ने दृढ़ एकता का परिचय दिखाते हुए जमकर आंदोलन किया था। जिला बनाने के लिए छेड़े गये आंदोलन की खास बात यह थी कि लोगों ने दलीय मतभेदों को भूलाकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता एक मंच पर जुटे थे। इनके साथ जिले के आम-अवाम, किसानों की भीड़, बुद्धिजीवी, अधिवक्ताओं, व्यवसायियों ने भी अपनी चट्टानी एकता का प्रदर्शन किया था। अररिया को 1864 ई. में अनुमंडल का दर्जा मिला था। लोगों को जिला का दर्जा के लिए पूरे 126 वर्ष का इंतजार करना पड़ा। अररिया को जिला का दर्जा दिलाने के लिए अररिया जिला बनाओं संघर्ष समिति का गठन कर आंदोलन का बिगुल फूंका गया था। शहर के चांदनी चौक पर स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय में शहर के बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। जिसमें अधिवक्ता व उस समय के नगर पालिका चैयरमेन हंसराज प्रसाद को संघर्ष समिति का संयोजक चुना गया था। इसके बाद मानों अररिया को जिला का दर्जा दिलाने के लिए प्रखंड से अनुमंडल स्तर तक आंदोलन का सिलसिला शुरू हो गया। कई बार ट्रेनों का परिचालन ठप किया गया तो चांदनी चौक पर बस को भी फूंका गया। सैकड़ों बार संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन, मशाल जुलूस के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर जनसभा का आयोजन चलता रहा। हजारों लोगों ने एक साथ हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री को लिखकर अररिया को जिला का दर्जा देने की मांग की। इस दौरान संघर्ष समिति एवं और कई लोगों के अपर पुलिस ने फौजदारी मुकदमा भी किया। जिला को दर्जा दिलाने के लिए शिष्टमंडल ने चार तत्कालीन मुख्यमंत्री क्रमश: दारोगा प्रसाद राय, केदार पांडे, अब्दूल गफूर एवं डा. जगन्नाथ मिश्र ने कई बार मुलाकार की थी। आखिरकार तत्कालीन सीएम डा. जगन्नाथ मिश्र ने 14 जनवरी 1990 मकर संक्रांति के दिन अररिया को जिला घोषित करते हुए इसका उद्घाटन किया था।
संघर्ष समिति के तत्कालीन संयोजक रहे हंसराज प्रसाद बताते हैं कि जिला को दर्जा दिलाने के लिए प्रख्यात साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु, तत्कालीन केन्द्रीय राज्य मंत्री डुमर लाल बैठा, तस्लीम उद्दीन, पूर्व मंत्री सरयुग मिश्र, सत्य नारायण यादव, पूर्व सांसद हलीमउद्दीन अहमद, डा. आजम, बुन्देल पासवान, मो. यासीन, मायानंद ठाकुर, रामेश्वर साहब, लाल चंद सहनी, घासीराम तपाड़िया, एडवोकेट अनिल कुमार दास, रूद्रानंद मंडल, रघुनाथ राय, रामाधार द्विवेदी का योगदान सराहनीय रहा। श्री प्रसाद ने यह भी कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री तस्लीमउद्दीन, मो. ताहा, समाज सेवी विरेन्द्र शरण, गौरीशंकर सिंह यादव एवं वरिष्ठ पत्रकार डा. नवल किशोर दास आदि का उल्लेखनीय योगदान को भुलाया नही जा सकता है।

एक बार फिर उठा सम्मानित किए जाने का मुद्दा

अररिया : अररिया को जिला का दर्जा दिलाने के लिए अहम भूमिका निभाने वाले समाजसेवी, बुद्धिजीवी व अधिवक्ता को सम्मानित किए जाने की मांग चारों ओर उठने लगी है। जिला को दर्जा दिलाने में हंसराज प्रसाद, फणीश्वर नाथ रेणु, डुमर लाल बैठा, सरयु मिश्र, सत्यनारायण यादव, हलीमउद्दीन, डा. आजम, बुन्देल पासवान, मो. यासीन, मायानंद ठाकुर, रामेश्वर यादव लाल चंद सहनी, घासी राम तपड़िया, अनिल कुमार दास, रूद्रानंद मंडल, रघुनाथ राय, रामाधार द्विवेदी, तस्लीमुद्दीन, लक्ष्मी नारायण यादव, वसीकुर्रहमान, मो. ताहा, विरेन्द्र शरण, डा. नवल किशोर दास, गौरी शंकर सिंह यादव ने अहम भूमिका निभाई थी। जिले के सभी राजनीतिक दलों ने इन लोगों को सम्मानित करने की मांग की है।

गन्ना कृषकों को मिला प्रशिक्षण


जोगबनी (अररिया) : बिहार सरकार द्वारा गन्ना कृषि को प्रोत्साहन हेतु सहायक निदेशक ईख विकास पूर्णिया के सौजन्य से गुरुवार को खजुरबाड़ी प्रा. विद्यालय जोगबनी के प्रागंण में गन्ना कृषकों को प्रशिक्षण दे उन्नत कृषि के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर गन्ना विकास के सहायक निदेशक शब्बीर अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा गन्ना कृषि के विकास हेतु कृषकों को बीज एवं क्रय परिवहन अनुदान 125 रुपये प्रति क्विंटल, गुड़ बनाने की सामग्री हेतु बीस हजार रुपये, वर्मी कम्पोस्ट इस्तेमाल करने पर 90 प्रतिशत एवं दवाई में 50 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था है। गन्ना के कृषि के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती कृषि विज्ञान केन्द्र अररिया के कार्यक्रम समन्वयक अश्वनी कुमार साह ने ईख रोप की श्रीविधि व ईख में अंतरवर्ती खेती की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। वहीं कीट वैज्ञानिक डा. जावेद इदरीश ने गन्ना में लगने वाली कीट व व्याधी की विस्तृत रूप से जानकारी दिया। इस मौके पर कृषकों ने गन्ना की खेती में होने वाले समस्या को रखा। इस मौके पर प्रभारी ईख फोरम के राजकुमार दास, मो. रजानूर तथा कृषक इन्द्रलाल साह, हरिशचन्द्र यादव, अधिक लाल राम सहित दर्जनों कृषक मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक सच्चिदानंद साह ने किया।

नहीं बन पाया स्कूल भवन, झाड़ी के बीच पढ़ाई को विवश कविया


भरगामा (अररिया), जाप्र: सर्वशिक्षा अभियान के तहत करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं बावजूद आज कई स्कूलों में भवन तक नसीब नहीं हो पाया है। ऐसा ही एक विद्यालय भरगामा प्रखंड में भी है जहां बच्चे गंदगी व झाड़ी भरे स्थान पर नीचे में बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं। जहां गंदगी के कारण बदबू तो आती ही है कभी-कभी सर्प व बिच्छु भी निकल आते हैं।
प्रखंड के नवसृजित विद्यालय गोढ़ीयारी टोला महथावा को आज तक भवन मयस्सर नहीं हो पाया है। हालांकि विद्यालय में बच्चों की कमी नहीं है परंतु प्रशासन की उन पर ध्यान नहीं है।
विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक छेदी पासवान का कहना है कि विद्यालय में नामांकित कुल बच्चों की संख्या 140 है। जिनमें अधिकांश नियमित विद्यालय आते हैं। लेकिन भवन के अभाव में वे लोग झाड़ियों के बीच ही नीचे में बैठकर पढ़ाई करते हैं। जबकि नामांकित अधिकांश बच्चे महादलित व अत्यंत पिछड़ा समुदाय के हैं। गांव के लोगों को कई बार विद्यालय में जमीन मुहैया कराने को कहा गया। पर जमीन के अभाव में विद्यालय में भवन नही बन सका है। विद्यालय के अगल-बगल में गंदगियों की भी भरमार है। जिससे बदबू आती रहती है। स्कूली छात्रा मासूम कविया कहती है की बगल के विद्यालय में भवन है। मेरे विद्यालय में भवन नहीं है और हम सभी इसी गंदगी भरी जंगल में पढ़ाई एवं मध्याह्न भोजन करने को विवश हैं। अभिभावक नक्षत्र ऋषि का कहना है कि हमलोग गरीब हैं, अपना घर से ज्यादा जमीन नहीं है। विद्यालय में कहां से जमीन दे पाएंगे। जबकि वर्तमान मुखिया मिथिलेश राय का कहना है कई बार मामले को लेकर बैठक हुई। लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्यालय में जमीन देने को कोई तैयार नहीं हुआ।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भरगामा- राधेय सिंह का कहना है कि जमीन मुहैया होने के बाद ही विद्यालय में भवन निर्माण हो पायेगा। हम फिलहाल क्या कर सकते हैं।

बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ ऋण राशि के गबन की प्राथमिकी

पलासी (अररिया) : प्रखंड स्थित एसबीआई उरलाहा शाखा के तत्कालीन प्रबंधक एवं बेलगच्छी गांव के एक युवक पर पीएमआरवाई की स्वीकृत ऋण राशि का गबन किए जाने का एक मामला पलासी थाना में दर्ज कराया गया है। डाला गांव निवासी गजानंद ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक मुकेश रंजन वर्मा तथा बेलगच्छी गांव के मंटू भगत के खिलाफ वर्ष 2009-10 में पीएमआरवाई के तहत स्वीकृत राशि में से पौने तीन लाख रुपये गबन कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस बाबत पीड़ित गजानंद मंडल ने कहा है कि पीएमआरवाई योजना के तहत 2009-10 में मिनी राईस मिल के लिए शाखा प्रबंधक मुकेश रंजन वर्मा के समय 4,75,000 रुपये ऋण स्वीकृत हुआ था। इस क्रम में शाखा प्रबंधक ने उनसे कई सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर एक माह पश्चात ऋण की राशि के भुगतान की बात कही। तत्पश्चात उनका उनका स्थानांतरण हो गया। जब बैंक पीड़ित ने बैंक में खोजबीन की तो उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पहली किश्त 2,75,000 रुपये की निकासी भी कर ली गयी है। सूचक उक्त शाखा प्रबंधक की खोजते हुए जब कटिहार के मिरचाईबाड़ी एसबीआई पहुंचा तो उन्होंने बताया कि उनका ऋण बेलगच्छी गांव के मंटू भगत को हार्डवेयर दुकान के नाम पर दिया गया है। जब सूचक मंटू भगत से मिला तो उसने अभद्र व्यवहार करते हुए उसे भगा दिया तब वह पुलिस की शरण में पहुंचा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने मामले को गंभीर बताते हुए मामले की तहकीकात करने की बात कही है।

निबंध व सूई-धागा प्रतियोगिता में श्रव्या ने जीता प्रथम पुरस्कार



अररिया : स्वामी विवेकानंद जयंती सह स्कूल वार्षिक समारोह के उपलक्ष्य में मोहनी देवी विद्यालय में पिछले पांच दिनों से चल रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं के बीच गुरुवार की देर शाम पुरस्कार वितरण किया गया। मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल आरएस में इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी ज्ञानेन्द्रानंद जी महाराज मौजूद थे। छात्र-छात्राओं को अतिथियों व स्कूल के प्रधानाध्यापक डा. बीएन झा, संचालक डा. संजय प्रधान ने अपने हाथों से पुरस्कार दिया। बालिका वर्ग के सुई धागा दौड़ प्रतियोगिता में श्रव्या शांडिल्य ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि मुस्कान केडिया द्वितीय तथा ज्योति गुप्ता तृतीय स्थान पर रही। श्रव्या ने बालक-बालिका वर्ग के निबंध प्रतियोगिता में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि साक्षी झा प्रथम व ज्योति साह तीसरी स्थान पर रही। 50 मीटर के टाफी रेस में जूनियर वर्ग में युकेजी के दीपक झा प्रथम, नर्सरी के कुंदन कुमार द्वितीय तथा रौनक मित्तल तीसरे स्थान पर रहे। मोमबत्ती जलाने की प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में जहानवी प्रथम, ज्योति साह द्वितीय तथा जया कुमारी तीसरे स्थान पर रही। बालिका रस्सी कूद में प्रथम स्थान खुशी साह ने प्राप्त किया। जबकि रितिका गोयल दूसरे व जया कुमारी तीसरे स्थान पर रही। फैंसी ड्रेस जूनियर वर्ग में शुभम भगत प्रथम, रिया गुप्ता द्वितीय व सिमरन वर्मा तृतीय तथा सीनीयर वर्ग में गौरव झा प्रथम, सुमित सुमन द्वितीय, विवेक कुमार तृतीय, मुकुल जैन चौथे एवं पायल सुराना पांचवा स्थान प्राप्त किया। मेमोरी टेस्ट प्रतियोगिता में प्रीतीश झा व ब्रजेश झा प्रथम, मनीष व मानस द्वितीय व सुशासन तथा बिट्टू तीसरे स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में बेस्ट एक्टीविटी का आवार्ड वर्ग नौ के शीतल अग्रवाल को, बेस्ट ड्रेस का दशम के नेहा गुप्ता, बेहतर अनुशासनिक छात्र का वर्ग नवम के निशांत प्रियदर्शी को मिला। इस अवसर पर मंच संचालन सुबोध झा, धन्यवाद ज्ञापन डा. संजय प्रधान ने किया। मौके पर स्कूल के शिक्षक साक्षी झा, मयंक झा आदि मौजूद थे।

कर्ज में डूबे आलू किसान, प्रति एकड़ 10 से 15 हजार का हो रहा नुकसान


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में किसानों को आलू का खेती करना काफी महंगा साबित हुआ है। आलू कृषकों को लागत पूंजी का आधा मूल्य ही मिल रह है। क्षेत्र के आलू कृषक इस परिस्थिति के कारण मायूस हैं। कृषक फिर से कर्ज के तले दब रहे हैं। बैंक तथा साहुकारों के कर्ज वे कैसे अदा करेंगे यह चिंता उन्हें सता रही है।
आलू कृषकों का कहना है कि जिस समय में आलू को परिपक्व होना था उसी समय अत्याधिक ठंड एवं पाला गिरने के कारण आलू की फसल नष्ट हो गयी। पाला का असर इतना अधिक था कि बाजारों में उपलब्ध कोई रसायनिक दवा उसके लिए उपयुक्त साबित नहीं हुआ। एक तो पाला का असर दूसरा बाजार का भाव इतना कम है कि किसानों को प्रति एकड़ 10 से 12 हजार रुपया ही आ रहे हैं। जबकि लागत पूंजी प्रति एकड़ में 20 से 22 हजार है। इस तरह प्रति एकड़ 10 से 10 हजार का नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। आलू कृषक रवि शंकर राय, मिश्री लाल राय, सुनिल सिंह, कमलेश्वरी सिंह, मो. इसमाइल आदि बताते है कि अत्यधिक पाला गिरने से आलू की फसल बर्बाद हो गई तथा महंगाई अधिक होने के कारण आलू में लागत पूंजी भी अधिक लगी है। पर बजारों में भाव कम होने के कारण काफी परेशानी आ रही है। इतना ही नही अब तो किसानों को आगे की खेती करना मुश्किल लग रहा है।

Thursday, January 12, 2012

गन्ना कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण


जोगबनी (अररिया) : बिहार सरकार द्वारा गन्ना कृषि को प्रोत्साहन हेतु सहायक निदेशक ईख विकास पूर्णिया के सौजन्य से गुरुवार को खजुरबाड़ी प्रा. विद्यालय जोगबनी के प्रागंण में गन्ना कृषकों को प्रशिक्षण दे उन्नत कृषि के लिए सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर गन्ना विकास के सहायक निदेशक शब्बीर अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा गन्ना कृषि के विकास हेतु कृषकों को बीज एवं क्रय परिवहन अनुदान 125 रुपये प्रति क्विंटल, गुड़ बनाने की सामग्री हेतु बीस हजार रुपये, वर्मी कम्पोस्ट इस्तेमाल करने पर 90 प्रतिशत एवं दवाई में 50 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था है। गन्ना के कृषि हेतु वैज्ञानिक तरीके से खेती कृषि विज्ञान केन्द्र अररिया के कार्यक्रम समन्वयक अश्वनी कुमार साह ने ईख रोप की श्रीविधि व ईख में अंतरवर्ती खेती की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। वहीं कीट वैज्ञानिक डा. जावेद इदरीश ने गन्ना में लगने वाली कीट व व्याधी की विस्तृत रूप से जानकारी दिया। इस मौके पर कृषकों ने गन्ना की खेती में होने वाले समस्या को रखा। इस मौके पर प्रभारी ईख फोरम के राजकुमार दास, मो. रजानूर तथा कृषक इन्द्रलाल साह, हरिशचन्द्र यादव, अधिक लाल राम सहित दर्जनों कृषक मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक सच्चिदानंद साह ने किया।

कभी अप्रासंगिक नहीं होंगे स्वामी विवेकानंद: प्रो. सिंह



अररिया : विश्व के मानचित्र पर भारत की प्रतिष्ठा को शिखर पर पहुंचने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी। गुरुवार को परिषद ने महिला कालेज परिसर में जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्राध्यापक प्रो.राधारमण चौधरी मौजूद थे। इस मौके पर प्रो. सिंह ने कहा कि जिस प्रकार वेद की महता सार्वकालिक और सार्वभौमिक है, उसी प्रकार विवेकानंद की महत्ता कभी कम नही होगी। वहीं प्रो. चौधरी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि स्वामी जी धार्मिक चिंतन का केन्द्र बिंदु मानव ही है। इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। मौके पर जिला प्रमुख प्रो. शैलेन्द्र झा, नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्र, नगर मंत्री कुणाल प्रियदर्शी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेकानंद आदि मौजूद थे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/

श्याम लाल बने भाजपा अति पिछड़ा के जिलाध्यक्ष

अररिया : भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने पूर्व मुखिया श्याम लाल मंडल को अररिया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। श्री सिंह ने मनोनीत जिलाध्यक्ष को अपने स्तर से मजबूत संगठन बनाने का निर्देश दिया है। गुरुवार को प्रकोष्ट के नये जिलाध्यक्ष का स्थानीय एक होटल में स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री मंडल को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इधर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नव मनोनित अध्यक्ष श्री मंडल को बधाई दिया है तथा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के प्रति अभर प्रकट किया है। बधाई देने वालों में भाजपा के सुरेन्द्र झा, जगदीश झा गुड्डू, ओम प्रकाश चौधरी, वार्ड पार्षद संजय अकेला, चुन्ना सिंह, संजय मिश्र, कल्पना झा, संतोष सुराना, बुचनी देवी आदि शामिल हैं।

सदर अस्पताल में गंदगी देख बिफरे अपर निदेशक


कुसियारगांव (अररिया) : स्वास्थ्य विभाग के एडिसनल डायरेक्टर डा. केके सिंह ने गुरुवार को सदर अस्पताल अररिया का औचक निरीक्षण किया।
श्री सिंह ने अस्पताल में गंदगी व साफ सफाई की कुव्यवस्था देखकर बेहद नाराजगी जताई। उन्होंने सभी जगह सीएफएल बल्ब लगाने का निर्देश दिया तथा आपातकालीन चिकित्सक कक्ष में सोफा सेट, पलंग व एसी लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टाफरूम को भी सुरक्षित बनाने और आउट डोर मरीजों को बैठने के लिए 100 कुर्सी लगवाने का निर्देश अस्पताल प्रबंधक को दिया। श्री सिंह ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. जेएन माथुर, डा. मन्तसा, डा. डीएनपी साह से मिले। उन्होंने डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को विहित पोशाक में नहीं देख कर दुख व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार रहने पर मरीज कैसे समझेंगे कि डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कौन है। उन्होंने एक्सरे कक्ष का भी निरीक्षण किया और प्रसव कक्ष को दूसरी मंजिल पर ले जाने को कहा ताकि अधिक जगह मिल सके।
विदित हो कि अभी हाल में ही प्रसव कक्ष को अच्छी खासी मशक्कत के बाद तीसरी मंजिल से नीचे उतारा गया है। इस अवसर पर आरडीडी डा. हुस्न आरा, प्रभारी डीएस डा. एस के सिंह, डीपीएम रेहान अशरफ, अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनंद के अलावा स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

बीएलटीएफ की बैठक

सिकटी : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटी में गुरुवार को बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी जमील अहमद ने की। मौके पर बीएमसी नीरज ठाकुर, एलएस नेहा नयन, उपप्रमुख अजदेव मंडल, सीओ एसके पांडे, मनोज कुमार मंडल, मिथिलेश कुमार, एसएसबी के अधिकारी व थाना के अधिकारी उपस्थित थे।

मवेशी सहित आदमी गायब, प्राथमिकी

रेणुग्राम: अररिया जीरो माइल निवासी मैमुन परबीन ने मवेशी सहित आदमी को गायब करने के मामले को लेकर सिमराहा थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवायी है। दर्ज प्राथमिकी में मो. आजम सहित तीन को नामजद किया है। दिये गए आवेदन में आवेदिका ने बताया कि मेरा दामाद मो. अमीन फारबिसगंज मवेशी हाट से तीन रास मवेशी कीमत 33,000 रु. में खरीद किया तथा घर लाने वास्ते एक मजदूर गफ्फार सा. डोड़िया के सुपुर्द कर मेरा दामाद घर आ गए और रास्ते में ही मो. आजम, सलाउद्दीन एवं समीम ने मवेशी सहित मजदूर को गायब कर दिया। इधर पुलिस द्वारा कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

श्याम लाल बने पिछड़ा मंच के अध्यक्ष

अररिया : संगठन के मजबूती को ध्यान में रखते हुये सांसद सह अति पिछड़ा मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया के जिला अध्यक्ष पद पर श्याम लाल मंडल उर्फ शंभू मंडल ग्राम सझिया को मनोनीत किया है। वहीं मनोज सिंह मुखिया को सीमांचल का क्षेत्रीय प्रभारी के रूप में मनोनयन किया गया है। दोनों के मनोनयन पर कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है।

कालेज को प्राप्त सरकारी अनुदान राशि पर रोक लगाने की मांग

अररिया : जिले के रानीगंज स्थित एसएन भी इंटर महाविद्यालय के मैथिली विभाग के व्याख्याता अरुण कुमार ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कालेज को प्राप्त सरकारी अनुदान के राशि वितरण पर रोक लगाने की मांग की है। डीएम को दिए गए आवेदन में अरुण कुमार ने कहा कि 18.8.1991 से इस महाविद्यालय में व्याख्याता पद पर कार्यरत हूं। मेरी नियुक्ति शासी निकाय चयन समिति द्वारा बैठक सं. 3 दिनांक 18.8.1991 के द्वारा की गई थी। लेकिन सरकार द्वारा 2008 में वित्त रहित शिक्षा निति की समाप्ति के घोषणा के बाद वर्तमान सचिव एवं प्राचार्य द्वार मनमानी करते हुए मुझे अनुदान से अलग रखा गया। इतना ही नही निराधार आरोप लगाकर मुझे बर्खास्त कर दिया। इस संबंध में मानीय उच्च न्यायालय पटना में एक रिट याचिका दायर किया जिसका केश न. सी डब्लू जे सी 19967/2010 है। आवेदन देकर अरुण कुमार ने माननीय उच्च न्यायालय के फैसला आने तक अनुदान राशि वितरण पर रोक लगाने की डीएम से की है। इसी प्रकार का मामला पुस्तकालय सहायक अरुणा कुमारी एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ब्रज किशोर पूर्वे के साथ भी हुआ है। इनलोगों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग की।

एकता दिवस के रूप में मनाया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम

फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के रामपाल उच्च विद्यालय, हरिपुर डाक में स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर इसे एकता दिवस के रूप में मनाया। प्र.अ. जगदीश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मोहन लाल दास थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और नृत्य, स्वामी विवेकानंद की वाणी एवं रोचक प्रसंगों की प्रस्तुती कर खूब वाहवाही लूटी। जबकि शिक्षकों में धीर नारायण पांडेय, तेज नारायण मंडल, स्नेहा गुप्ता, नागेन्द्र नाथ झा, गिरिजानंद झा आदि ने स्वामी जी की जयंती पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए युवा शक्ति की एकता पर बल दिया। कार्यक्रम में व्यवस्थापक विनोद कुमार तिवारी थे।

दर्जनों महिलाएं प्रोत्साहन राशि से अब भी वंचित


अररिया/कुर्साकांटा : कुर्साकांटा प्रखंड के कपरफोड़ा बंध्याकरण शिविर में अगर लाभुक महिलाओं को सरकार द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि दी जाती तो शायद बवाल नहीं होता। लाभुक महिलाओं को पैसा नही देने से उत्पन्न स्थिति को ही सारी घटनाओं के लिए जिम्मेवार माना जा रहा है। वहीं, डीपीएम रेहान अशरफ का कहना है कि सरकार द्वारा आवंटन नहीं दिया गया है जिस कारण लाभुकों को पैसा नहीं दिया जा रहा है।
कपरफोड़ा शिविर की घटना से यह भी स्पष्ट होता है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण एनजीओ द्वारा पैसा देने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जाता है। ज्ञात हो कि संस्थागत बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 600 रुपये एवं आशा कर्मी को उत्प्रेरक के रूप में 150 रुपये का तत्काल भुगतान का प्रावधान है। ऐसा पहले किया भी जाता था। इस वर्ष भी जय अंबे वेलफेयर सोसायटी को बंध्याकरण कैंप के लिए अधिकृत किया गया। जानकारी के अनुसार प्रारंभ में एनजीओ ने कुछ महिलाओं को प्रोत्साहन राशि वितरित की और उसकी वीडियोग्राफी करायी। परंतु बाद में इसे बंद कर दिया गया।
गौरतलब है कि विगत 25 दिसंबर को इसी संस्था द्वारा कुर्साकांटा पीएचसी में 164 एवं कुआड़ी में 30 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया था। उन्हें न तो प्रोत्साहन राशि दी गयी और न ही आशा कर्मियों को ही कोई राशि दी गयी। इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा। एनजीओ कर्मियों को जलील भी होना पड़ा। बाद में कुछ स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस बाबत डीपीएम रेहान अशरफ ने दूरभाष पर एलाटमेंट का अभाव की बात कह कर बाद में भुगतान किए जाने की बात कहीं।
आशा कर्मी मुन्नी देवी, विभा झा, बसंती देवी, जयमाला, ललिता आदि ने बताया कि वह भुगतान आज तक नही हो सका है। पुन: जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रखंड के कपरफोड़ा मध्य वि. में उसी संस्था के द्वारा 53 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। वहां भी जब प्रोत्साहन राशि नही दी गयी तो परिजन बवाल काटने लगे। मौके पर एनजीओ कर्मी द्वारा रोगियों को एक्स्पायरी दवा वितरित किये जाने से उत्तेजित लोगों ने इसकी सूचना एसपी को दे दी। रोगियों के बीच एक्स्पायरी दवा वितरित किया जाना एनजीओ के लिए गले की फांस बन गई। सूत्रों की मानें तो एनजीओ द्वारा थोड़ी बहुत दवा देकर उसी के नाम पर सारी प्रोत्साहन राशि हड़प ली जाती है। यह धंधा खासकर ग्रामीण इलाके में जोरों से चलता है।
बताया जाता है कि कपरफोड़ा शिविर में पूर्णिया के सर्जन डा. एके चौधरी ने शिविर में एक ही रात 53 महिलाओं का बंध्याकरण आपरेशन किया था। यह अपने आप में एक अलग सवाल है कि क्या कोई एक डाक्टर एक ही रात इतनी संख्या में आपरेशन कर सकता है? वहीं, डा. चौधरी शिविर से सुबह अनुपस्थित भी पाये गये। जिस वक्त एसपी कपरफोड़ा पहुंचे थे उस समय ऐसे एनजीओ कर्मी महिलाओं के उपचार में लगे थे, जिनके पास चिकित्सा से जुड़ा कोई प्रमाण पत्र नही था।

बंध्याकरण शिविर में एनजीओ के एक्सपायरी दवा मामले की जांच

कुर्साकाटा(अररिया), निसं प्रखंड के कपरफोड़ा में बंध्याकरण शिविर में एनजीओ जय अंबे वेलफेयर सोसायटी के द्वारा एक्सपायरी दवा वितरित किए जाने, पुलिस अधीक्षक अररिया के द्वारा एनजीओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं प्राथमिकी के बाद गुरुवार को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा बिहार पटना डा. केके सिंह जांच क्रम में कुर्साकाटा पहुंचे। उन्होंने बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं के परिजनों से मिलकर मामले की छानबीन की। उन्होंने बताया कि अभी जांच प्रक्रिया चल रही है। कोई निष्कर्ष पर अभी तुरंत पहुंचना जल्दबाजी होगी। बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि देने के बाबत उन्होंने कहा कि रोगियों के बीच प्रोत्साहन राशि देने की अनिवार्यता नहीं है। पुलिस की कार्रवाई पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार किया। वे कपरफोड़ा पहुंचकर स्थानीय लोगों से इस बारे में विस्तार से जानकारी ली। जांच दल में डीपीएम रेहान अशरफ भी साथ में थे।

इंडिया धर्मकांटा में लूटपाट का उद्भेदन, दो गिरफ्तार




अररिया : बस स्टैंड से जीरोमाइल जाने वाले मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट इंडिया धर्मकांटा में आठ दिन पूर्व हुई लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के पास हाजिर किया। बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार बदमाश कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं। दबोचे गये अपराधियों में मो. मुमताज गैयारी एवं जोकीहाट फरसाडांगी के शहनवाज उर्फ बबलू शामिल है। पुलिस के अनुसार मुमताज को थाना कांड संख्या 542/10 में जेल भेजा गया था जो हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। इसके बाद वह थाना कांड संख्या 499/10 में भी अप्राथमिकी अभियुक्त हैं।
वहीं पुलिस कप्तान के समक्ष मुमताज ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि धर्मकांटा में लूट की घटना को अंजाम उसके गिरोह के सरगना रहिमा के नेतृत्व में दिया गया था। इस घटना में चार सदस्यों ने भाग लिया। लूटी गयी रकम में चार चार सौ रूपये तीन लोगों को मिली थी, जबकि शहनवाज को पांच सौ रूपये दिया गया था। चूंकि शहनवाज ही ठंड की रात में मोटर साइकिल चलाकर भागा था। फिलहाल रहिमा नेपाल में शरण लिया है। गिरफ्तार बदमाश ने यह भी खुलासा किया है कि लूटी गयी मोटर साइकिल आज भी रहिमा के पास ही है। बदमाशों ने यह भी खुलासा किया कि नये एसपी के भय से सभी अपराधी अररिया छोड़कर अन्यत्र शरण लिए हैं। मौके पर एसडीपीओ मो. कासिम, बदरे आलम, थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/

मोटर साइकिल चोरी

फारबिसगंज: बुधवार की शाम स्थानीय भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय के पास से मधुबनी अम्हारा निवासी रूपेश कुमार चौधरी की हीरो होंडा स्पलेंडर मोटरसाइकिल बीआर 38 ए/0988 चोरों ने चुरा ली। पीड़ित द्वारा फारबिसगंज थाना में आवेदन दिया गया है।

मौत से शोक

जोकीहाट: प्ररवंड के कुर्सेल पंचायत अन्तर्गत उखवा गांव के डीलर सुरेन्द्र साधु नामक डीलर की मौत बृहस्पतिवार को अचानक हो गई। डीलर की मौत पर दुरव व्यक्त करने वालों में कुर्सेल के पूर्व मुरिवया प्रदीप यादव,डा अनवार आलम ,गोपाल विश्वाश, तारकेश्वर राय,आदि शामिल हैं।

सीआरपी का चुनाव संपन्न

जोकीहाट : मध्य विद्यालय कजलेटा में बीईओ गयासुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में सीआरपी का चुनाव संपन्न हो गया। बीईओ श्री अंसारी ने बताया कि पांच सीआरपी मुजाहिद आलम, द्रोपदी देवी, सुबोध कुमार ,साबिर आलम एवं वीरेन्द्र यादव चुने गये हैं। इस दौरान बीआरपी शम्स जमाल, संजय मंडल आदि मौजूद थे।

द्वितीय जांच परीक्षा 16 से

अररिया : कलावती डिग्री कालेज रानीगंज में आगामी 16 जनवरी से स्नातक प्रथम रवण्ड के तीनों संकायों की जांच परीक्षा ली जाएगी। इस संबंध में कालेज के प्राचार्य जय प्रकाश मल्लिक ने बताया कि परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्र छात्राओं को प्रपत्र दाखिल करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित सूचना प्रोग्राम नोटिस बोर्ड में चस्पा दिया गया है।

ठंड लगने से मौत

बसैटी: रानीगंज प्रखंड के छतिऔना पंचायत स्थित रघुनाथ पुर निवासी मो. सादिक (50 वर्ष) की मौत बुधवार की रात ठंड लगने से हो गयी। पूर्व मुखिया अब्दुल कलाम व अफजल हुसैन आदि ने इसकी सूचना प्रशासन को दी है।

एक दर्जन मुखिया व सचिवों पर हो सकती है कार्रवाई


जोकीहाट (अररिया) : तेरहवीं वित्त्त एवं बीआरजीएफ योजना की राशि खर्च नहीं किए जाने पर लगभग 11 पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई तय मानी जा रही है।
इस सिलसिले में बीडीओ मो सिकंदर ने बताया कि उक्त राशि का व्यय आधारभूत संरचना के तहत होना था। लेकिन नियम के विपरीत राशि का व्यय किया गया। बीडीओ श्री सिकंदर ने बताया कि जल्द ही जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तथा राशि रिकवरी कराई जाएगी। बीडीओ के इस बयान से गड़बड़ी करने वालों के बीच हड़कंप मचा है।

सरपंचों की बैठक 16 को

बसैटी: रानीगंज प्रखंड के ग्राम कचहरी से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर सभी पंचायतों के सरपंचों की बैठक 16 जनवरी को आयोजित की गई है। उक्त बातों की जानकारी संघ के अध्यक्ष रमेश गोस्वामी, उपाध्यक्ष पूनम देवी, शोभद्रा देवी, सचिव राजिया खातुन आदि ने दी।

जोकीहाट को मिला 50 मीट्रिक टन यूरिया


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के किसानों को अब यूरिया की किल्लत नहीं झेलनी होगी। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता मो तस्लीमुद्दीन एवं विधायक सरफराज आलम के प्रयास से जोकीहाट के लाइसेंसी खाद दुकानदारों को जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ के माध्यम से करीब 50 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध करा दिया गया है।
विधायक सरफराज आलम ने बताया कि छोटे व गरीब किसानों अब खाद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जिन लाईसेंसी दुकानदारों को खाद मुहैया कराया गया है उनमें नेशनल फर्टिलाइजर ,प्रगति खाद बीज भंडार , हड़वा चौक, भारत खाद बीज, किसान बीज भंडार, जनता खाद बीज भंडार डेंगा चौक एवं मसूद खाद बीज भंडार के नाम शामिल हैं। उक्त दुकानों पर किसानों को 340 रुपये की दर से प्रति बोरा यूरिया मिलेगा। नेशनल फर्टिलाइजर के आजम ने बताया कि डीएओ अशरफ के निर्देश पर किसानों को हर सुविधा दी जाएगी। जोकीहाट में इतनी बड़ी मात्रा में यूरिया उप्लब्ध होने से किसानों ने हर्ष व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि यूरिया की कमी से किसानों को काफी महंगे दामों में यूरिया खरीदना पड़ता था।

कोलकाता से काठमांडू जा रही टूरिस्ट बस से 20 लाख का अवैध सामान


जोगबनी (अररिया) : नेपाल पुलिस ने बुधवार की रात्रि सीमावर्ती नेपाल के रानी थाना क्षेत्र से एक टूरिस्ट बस से 20 लाख रुपये मूल्य का आभूषण बनाने वाली मशीन व अन्य सामान जब्त किया है। नेपाल पुलिस का कहना है कि उक्त सामान तस्करी कर ले जाया जा रहा था। इस क्रम में पुलिस ने बस को जब्त कर चालक व खलासी को भी हिरासत में ले लिया है। जब्त सामान को नेपाल कस्टम को सौंपा गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय रजिस्ट्रेशन नंबर डब्लू बी/9272 वाली एक टूरिस्ट बस बुधवार की रात्रि कोलकाता से काठमांडू जा रही थी। तस्करी की गुप्त सूचना पर नेपाल के रानी थाना पुलिस ने उसे जोगबनी से सटे रानी थाना क्षेत्र में रोककर जब तलाशी ली तो उससे साड़ी, प्लास्टिक रस्सी एवं आभूषण निर्माण में प्रयोग होने वाली कई मशीन व अन्य सामग्री बरामद हुआ। नेपाल पुलिस ने उक्त सभी सामान सहित बस को भी जब्त कर लिया। जब्त सामनों की अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये बतायी गयी है। इस संबंध में नेपाल स्थित रानी थाना के निरीक्षक आमत लाल मांझी ने बताया कि तस्करों द्वारा टूरिस्ट बस के माध्यम से तस्करी का धंधा चलाये जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि बस की जांच की गयी तो उक्त अवैध सामान पाये गये जिसे जब्त कर उसकी सूची तैयार कर भंसार (कस्टम) को सौंप दिया गया है। उक्त छापामारी में रानी थाना निरीक्षक आमत लाल मांझी के अलावा सहायक अनि विनोद आचार्य, हवलदार नवीन्द्र राय सहित पुलिस बल मौजूद थे।
ज्ञात हो कि कोलकाता से काठमांडू ट्ररिस्ट बस भाया जोगबनी जाती है। टूरिस्ट बस में पकड़े गये उक्त अवैध सामान से तस्करी के एक नये तरीके का पता चला है। ऐसे में भारतीय क्षेत्रों में भी चौकसी की जरूरत है।


खट्टी-मिठी यादों के साथ संपन्न हो गया पौष पूर्णिमा मेला


रानीगंज(अररिया),जाप्र : पौष लोक आस्था का पर्व पौष पूर्णिमा पर रानीगंज मेला में लगने वाला प्रसिद्ध मेला यूं तो संपन्न हो गया। लेकिन फरियानी नदी एक बार फिर कई नये दोस्तों का गवाह बना। साथ ही लोगों ने कुटीर उद्योग के तहत बने कई सामानों की जमकर खरीददारी की। वर्ष में एक बार फरियानी नदी पर लगने वाला यह मेला कई मायनों में अनूठा है। इस अवसर पर जहां क्षेत्र के लगभग हर घर में पकवान बनाने व खाने खिलाने की पुराना रिवाज है जो आज तक कायम है।
हालांकि आधुनिकता की बू इस मेले तक भी आ गयी है बावजूद आज भी मेले में लोग एक दूसरे से दोस्ती निभाने की कसमें खाते हैं। पौष पूर्णिमा के अवसर पर कोसी को साक्षी मान इस बार भी कई लोगों ने दोस्ती निभाने की कसमें खायी। काफी ठंड के बावजूद मेला परिसर में लोगों का काफी जमावड़ा हुआ। इसके अलावा कुटीर उद्योग के तहत बने लकड़ी एवं लोहे के सामानों की खरीददारी भी यहां खूब होती है। विभिन्न गांवों से आये समूह में लोगों ने थोक के भाव में लकड़ी के बने सामान खरीदे। हालांकि क्षेत्र में इमारती लकड़ी की लगातार हो रही कमी का असर मेले में बिकने वाले सामानों के आवक एवं कीमतों पर देखने को मिला। परंतु मेले में आने वाला ऐसा कोई व्यक्ति नहीं था जो मेले से मनचाहे कीमत में आवश्यकता से अधिक खरीददारी नहीं कर गया। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष अरूण सिंह सुबह से ही दल-बल के साथ मेला परिसर में डेरा डाले थे। मेले में सुबह की चहल पहल के बाद दूर-दूर से जो लोगों का आना आरंभ हुआ दोपहर तक काफी दूर तक मेला परिसर में तिल रखने की जगह नहीं बची थी।

नहीं बन पाया स्कूल भवन, झाड़ी के बीच पढ़ाई को विवश कविया


भरगामा (अररिया) : सर्वशिक्षा अभियान के तहत करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं बावजूद आज कई स्कूलों में भवन तक नसीब नहीं हो पाया है। ऐसा ही एक विद्यालय भरगामा प्रखंड में भी है जहां बच्चे गंदगी व झाड़ी भरे स्थान पर नीचे में बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं। जहां गंदगी के कारण बदबू तो आती ही है कभी-कभी सर्प व बिच्छु भी निकल आते हैं। प्रखंड के नवसृजित विद्यालय गोढ़ीयारी टोला महथावा को आज तक भवन मयस्सर नहीं हो पाया है। हालांकि विद्यालय में बच्चों की कमी नहीं है परंतु प्रशासन की उन पर ध्यान नहीं है।
विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक छेदी पासवान का कहना है कि विद्यालय में नामांकित कुल बच्चों की संख्या 140 है। जिनमें अधिकांश नियमित विद्यालय आते हैं। लेकिन भवन के अभाव में वे लोग झाड़ियों के बीच ही नीचे में बैठकर पढ़ाई करते हैं। जबकि नामांकित अधिकांश बच्चे महादलित व अत्यंत पिछड़ा समुदाय के हैं। गांव के लोगों को कई बार विद्यालय में जमीन मुहैया कराने को कहा गया। पर जमीन के अभाव में विद्यालय में भवन नही बन सका है। विद्यालय के अगल-बगल में गंदगियों की भी भरमार है। जिससे बदबू आती रहती है। स्कूली छात्रा मासूम कविया कहती है की बगल के विद्यालय में भवन है। मेरे विद्यालय में भवन नहीं है और हम सभी इसी गंदगी भरी जंगल में पढ़ाई एवं मध्याह्न भोजन करने को विवश हैं। अभिभावक नक्षत्र ऋषि का कहना है कि हम लोग गरीब हैं, अपना घर से ज्यादा जमीन नहीं है। विद्यालय में कहां से जमीन दे पाएंगे। जबकि वर्तमान मुखिया मिथिलेश राय का कहना है कई बार मामले को लेकर बैठक हुई। लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्यालय में जमीन देने को कोई तैयार नहीं हुआ।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भरगामा- राधेय सिंह का कहना है कि जमीन मुहैया होने के बाद ही विद्यालय में भवन निर्माण हो पायेगा। हम फिलहाल क्या कर सकते हैं।

आवश्यकता के अनुरूप नहीं हुई खाद की आपूर्ति, रबी फसल पर संकट


अररिया : खाद की किल्लत रबी फसल के लिए संकट बन गयी है और किसान हलकान हैं। जिले में 60 हजार हेक्टेयर से अधिक भूभाग पर रबी फसल की खेती की गयी है लेकिन उस अनुपात में खाद की आपूर्ति जिले को नहीं हो पायी है। जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ बताते हैं कि आवश्यकता के अनुरूप यूरिया और डीएपी की आपूर्ति नहीं हो पायी है। बावजूद खेती अच्छी होने की उम्मीद है।
एक ओर सरकार किसानों की दशा सुधारने के लिए कई प्रयास कर रही है जबकि किसानों की मूल भूत आवश्यकता ही उन्हें उपलब्ध नहीं है। जिससे किसानों की स्थिति चिंताजनक बन गयी है। समय पर किसानों को खाद व बीज ही नहीं मिल पाता है। फिलहाल रबी फसल को लेकर किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है। किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। बाजार की दुकानों में खाद की कृत्रिम अभाव बनाकर उसकी ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है।
कृषि विभाग से प्राप्त आंकड़े के मुताबिक अररिया से 60 हजार हेक्टेयर में रबी की खेती की गयी है। लेकिन इसके लिए सरकार द्वारा आवंटित होने वाली खाद की आपूर्ति निर्धारित मात्रा में नहीं की गयी है। यूरिया एवं डीएपी की आपूर्ति निर्धारित लक्ष्य से 17 हजार क्विंटल कम की गयी है। मजगांवा के किसान मो. हाशिम एवं चंद्रदेई के शकील अहमद ने बताया कि खाद नहीं मिलने के कारण बाजार से ऊंचे दामों पर खरीदना पड़ रहा है। अररिया विधायक प्रतिनिधि महमूद रजा ने बताया कि खाद का कृत्रिम अभाव बताकर दुकानदारों द्वारा ऊंची कीमत वसूली जा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने इस संबंध में बताया कि जिले में निर्धारित लक्ष्य से खाद की आपूर्ति कम हुई है। इसलिए किसानों को थोड़ी परेशानी हो रही है। लेकिन उन्होंने बताया कि जिले में मक्का की अच्छी फसल होगी। क्योंकि लक्ष्य से अधिक खेती की गयी है।

सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत


रानीगंज (अररिया) : रानीगंज-फारबिसगंज उच्च राज पथ पर डुमरिया चौक के समीप गुरुवार की शाम हुई दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है। मृतक युवक सुपौल जिला अंतर्गत त्रिवेणीगंज निवासी निखिल (30) एवं प्रमोद बताये गये हैं। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव एवं दुर्घटनाग्रस्त मोटर साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी चल रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार टीवीएस अपाची बीआर-38सी/0565 से त्रिवेणीगंज निवासी निखिल कुमार एवं प्रमोद कुमार गुरुवार की शाम रानीगंज की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे डूमरिया चौक स्थित दक्षिण कलर्वट के निकट पहुंचे कि काफी तेज रफ्तार के कारण चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सीधे कलर्वट से जा टकराया। प्रत्यक्ष दर्शी ग्रामीणों के अनुसार ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटर साइकिल सवार की मौत तत्क्षण ही हो गयी तथा मोटर साइकिल कलर्वट के नीचे गड्ढे में जा गिरी। मृतक के पास से बरामद मोबाइल पर ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों विस्टोरिया पंचायत के कोठी हाट गांव से अपनी बहन से मिल कर आ रहे थे। मिर्जापुर पंचायत के मुखिया रहमान, अस्फाक, हैदर, समिति सदस्य मुन्ना नौसाद आदि की भुमिका परिजनों एवं पुलिस को सूचित करने में सराहनीय भूमिका निभाई। रानीगंज थाना में पदस्थापित एसआई रोशन पासवान सदलबल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है।

Wednesday, January 11, 2012

नप में नये सिरे से होगी सफाई मजदूरों की बहाली

अररिया : नगर परिषद कार्यालय में नये सिरे से सफाई मजदूर एवं सफाई जमादारों की बहाली होगी। इसके लिए पूर्व में हीं नप की स्थायी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है। निर्णय के आलोक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार झा ने नये सिरे से 60 सफाई मजदूर व तीन जमादार की बहाली के लिए सूचना निकाली। सूचना के तहत बुधवार को आवेदन देने की अंतिम तिथि समाप्त हो गयी। इस संबंध में श्री झा ने बताया कि संविदा पर होने वाले बहाली में सफाई मजदूर को 3500 रु. तथा जमादार को 4000 रुपये मानदेय दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 60 सफाई मजदूर के पद के लिए शारीरिक रूप से सक्षम उम्मीदवार योग्य होंगे तथा इसमें 25 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि सफाई जमादार 8वीं पास को भी योग्य माना जायेगा और आरक्षित किया गया है। बहाली के लिए साक्षात्कार समिति गठित:-
नप कार्यालय में संविदा आधारित बहाली के लिए सात सदस्यीय साक्षात्कार कमेटी का गठन हुआ है। कमिटी का गठन सशक्त स्थाई समिति में हुआ है। इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी श्री झा ने बताया कि मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण कमिटी की पदेन अध्यक्ष हैं। जबकि सदस्य के रूप में उप मुख्य पार्षद पारस कुमार भगत, नप के सहायक अभियंता अनिल कुमार सशक्त स्थायी समिति सदस्य सह वार्ड पार्षद रेशम लाल पासवान, वार्ड पार्षद अनुराधा देवी, संजय कुमार अकेला एवं नप कार्यालय के संविदा पर प्रतिनियुक्त प्रधान लिपिक सोहराब आलम हैं।
13 व 14 को होगा साक्षात्कार
राकेश कुमार झा ने बताया कि बहाली के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का साक्षात्कार 13 व 14 जनवरी को समिति के समक्ष नप कार्यालय में होगा। श्री झा ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों को दोनों तिथि के साक्षात्कार लेने के लिए उपस्थिति हेतु पत्र दिया गया है।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar