Showing posts with label Kusiyar Gawon Araria. Show all posts
Showing posts with label Kusiyar Gawon Araria. Show all posts

Wednesday, July 4, 2012

अस्पताल में युवक की मौत


कुसियारगांव (अररिया), : सदर अस्पताल अररिया में मंगलवार को एक इलाज करवा रहे युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। उसकी पहचान महलगांव थाना क्षेत्र के चिरह निवासी नजमुल के पुत्र के रूप में की गयी है।
इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि वह दो दिन पूर्व शाम घर से लापता था। जिसे कोई पुरानी रंजिश के कारण मारपीट कर अझुवा चौक के समीप छोड़ फरार हो गया। उसे तत्काल जोकीहाट रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी नाजुक स्थिति के कारण उसे सदर अस्पताल भेज दिया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक डा.अखिलेश शर्मा ने बताया कि मृतक को अति नाजुक स्थिति में लाया गया था। वह अचेत अवस्था में था। जिसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया पर परिजन धन के अभाव में जाने से कतराते रहे।

मेडिकल जांच को लायी गयी चार युवतियां


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार युवतियों को पुलिस द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया में मंगलवार को लाया गया।
इन युवतियों में भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर निवासी अरविंद यादव की पुत्री टीटू, सिकटी थाना क्षेत्र कटूआ के बीबी गुलनाज, महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर निवासी मो. हरिस उद्दीन की पुत्री मधुबाला प्रवीण तथा जोकीहाट गिरदा की फरजाना (सभी काल्पनिक नाम) शामिल हैं।

स्वास्थ्य समिति ने किया 52 एएनएम का चयन


कुसियारगांव (अररिया) : राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार अररिया जिले में कार्य करने को लेकर मानदेय के आधार पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कुल 52 एएनएम (आर.) का चयन किया गया है।
इस संबंध में जिला प्रोग्राम मैनेजर रेहान अशरफ ने बताया कि जिले के सरकारी अस्पतालों में नर्सो की भारी कमी थी, अब चयन हो जाने से काम बढ़ेगा। नव चयनित एएनएम में से भरगामा में पीएचसी को 7, सिकटी 8, पलासी 5, कुर्साकांटा 8, नरपतगंज 6, अररिया 6 व जोकीहाट 6, रानीगंज 5, फारबिसगंज में 5 एएनएम का प्रतिनियोजन किया गया है।

दो बैल व एक गाय चोरी

कुसियारगांव: नगर थाना क्षेत्र के सिसौना गैयारी में सोमवार की रात चोरों द्वारा मवेशी पालक मो. रज्जाक का दो बैल, एक गाय चुरा लिया गया। जिसकी कीमत लगभग 30 हजार बताया गया गया है। वहीं परिजनों ने बताया कि चोरी की मामला को लेकर थाना में सूचना भेज दी गयी है।

डीईओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण


कुर्साकांटा (अररिया) : मंगलवार को डीईओ राजीव रंजन प्रसाद प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
निरीक्षण के बाद डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चैता में कई शिक्षक गायब पाये गये। वहीं बटराहा में प्रधानाध्यापक हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब पाये गये। मवि कमलदाहा में अधिकांश बच्चे विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये।
उधर, इस दौरान डीईओ ने कुर्साकांटा एवं कपरफोड़ा मवि में सीआरसी की बैठक कर शिक्षकों को कई दिशा निर्देश दिये।

Tuesday, July 3, 2012

मस्तिष्क ज्वर से बच्चे की मौत


कुसियारगांव (अररिया) : मस्तिष्क ज्वर से सोमवार को सदर अस्पताल अररिया में एक बच्चे की मौत हो गयी। इस घटना से अररिया व किशनगंज के महामारी विभाग में हड़कंप मच गया है। इधर, बच्चे की मौत के बाद परिजनों शव को ले किशनगंज जिले के लिए निकल चुके थे। जानकारी के अनुसार किशनगंज जिले के टेढागाछ अंतर्गत दर्जन हवाकोल गांव में रविवार को सुकुमार सिंह के लगभग एक वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार सिंह को बुखार लगा। स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे अररिया लाकर निजी तौर पर इलाज कराया गया। लेकिन बाद में उसे आक्सीजन के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां उसकी मौत हो गयी। डा. गुलाम सरवर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते हीं अररिया महामारी विशेषज्ञ अरुणेन्दु झा अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक परिजन शव लेकर निकल चुके थे।
इधर, किशनगंज के महामारी विशेषज्ञ राजेश कुमार सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि मंगलवार को टीम हवाकोल जा रही है।

महिला ने किया विषपान

कुसियारगांव : घरेलू विवाद के कारण नगर थाना क्षेत्र के साहसमल गांव में कैलाश रजक की पत्‍‌नी पुष्पा देवी ने सोमवार को विषपान कर लिया। उसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, जहां डा. राजेन्द्र कुमार ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। लेकिन गरीबी के कारण परिजन उसे ले जाने में असमर्थ हैं तथा महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।

सड़क दुर्घटना में महिला सहित एक दर्जन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : जिले में अलग-अलग मार्गो पर सड़क दुर्घटना में महिला सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने तीन को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कुर्साकांटा मार्ग पर बलुआत पेट्रोल पंप समीप मोटर साइकिल व जीप की भिड़ंत हो जाने से मोटर साइकिल सवार मनोज कुमार झा व शिक्षिका सविता देवी जख्मी हो गयी। दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग गैयारी ओवरब्रिज के समीप मैजिक के पलट जाने से किशनगंज जिले के महियारपुर गांव निवासी बीबी सजरी, बीबी फरमेतुन, आसरिल, मेहराज, मेहरजवी, अजिमुद्दीन, शनिरउद्दीन, मो. शमीम, अकरिया खातुन आदि लोग जख्मी हो गये।

मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामला को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में विगत 24 घंटे के दौरान महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना थाना को दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय जीरो माईल में उधार रुपया बकाया मांगने पर हुए विवाद में जमिला खातुन को पीटकर जख्मी कर दिया गया। वहीं अन्य घटनाओं में बैरगाछी ओपी के माधोपारा निवासी रकीब, पलासी थाना पचेली के जूमन, रोशनी, मो. शौयुद, मशुद आदि लोग घायल होकर अस्पताल आए हैं।

Monday, July 2, 2012

दो पक्षों के बीच मारपीट

कुसियारगांव: जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामलों को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में कई महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है। बनगामा में भूमि विवाद को लेकर मुनिया देवी को उसके पुत्र व बहु ने पीट पीटकर अधमरा कर दिया। दूसरी घटना जोकीहाट में घटी। यहां गैडा की चांदनी परवीन, मो. उस्मान, बीबी रहमती, व रामपुर बुधेश्वरी की शंकुतला देवी घायल हो गयी।

Sunday, July 1, 2012

सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग मार्गो पर विगत 24 घंटे के दौरान हुई सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिन्हें इलाज के लिए अररिया में भर्ती कराया गया, वहीं चिकित्सक ने दो को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जख्मी में बदाहा मिलकी के विकास कुमार यादव, महिसाकौल के रूपेश कुमार यादव, गैयारी के मो. एकबाल व मो. हसन, अररिया के मो. मंजूर एवं मो. अजर, सिकटी सिगिया के सुरेन्द्र यादव शामिल हैं।

Thursday, June 28, 2012

छात्रा के साथ यौन शोषण, मेडिकल जांच


कुसियारगांव (अररिया) : शादी का प्रलोभन देकर एक स्कूली छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। युवक द्वारा शादी से इंकार करने पर पीड़िता द्वारा थाना में बयान कलमबद्ध कराया गया है। गुरुवार को पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार सिकटी थाना क्षेत्र के उफरैल गांव निवासी रमेश मंडल की पुत्री (काल्पनिक नाम) अनिता कुमारी के आधार पर सिकटी कांड संख्या 85/12 दिनांक 27.6.12 दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा मेडिकल जांच के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल लाया गया।

दो जख्मी

कुसियारगांव : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बिजली प्रभावित तार से दो युवक जख्मी हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां डा. शरद कुमार ने एक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायलों में जोकीहाट निवासी मो. अनीस व गैयारी निवासी रेजानुर शामिल हैं।

मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विगत 24 घंटे के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में कई महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बेलवा रहिका टोला में बच्चे द्वारा एक अनार तोड़ लेने के कारण नाबालिग फरहना सहित महिला बीबी शैमुन को पीट जख्मी कर दिया गया। इसी थाना क्षेत्र के पेकटौला देवरिया गांव में कल्भर्ट निर्माण में स्थानीय लोगों द्वारा पुल बनाने की मांग पर अड़ गये। जिस कारण मजदूर ठेकेदार मो. फरजन, जहीर, दूसरी घटना में मानिकपुर की सबिया, अख्तर आलम पीटी डुमरिया महलगांव, इरशाद आदि लोग जख्मी हो गये।

सड़क हादसे में तीन घायल

कुसियारगांव : राष्ट्रीय राज मार्ग 57 कुसियारगांव पेट्रोल पंप समीप गुरुवार को मोटर साइकिल व मारुति वैन की भिड़ंत में मोटर साइकिल सवार सरपंच पति बागनगर निवासी, जुगेश्वर पासवान व शमशाद निवासी चिल्हनिया निवासी बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। वहीं डा. विमल कुमार ने सरपंच पति को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

जिंदगी-मौत से जूझ रही महिला

कुसियारगांव (अररिया) : एक अज्ञात महिला सदर अस्पताल अररिया में कई दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झुल रही है। चिकित्सक के मुताबिक महिला का माथे पर घाव रहने के कारण किटाणु भारी मात्रा में पल रहा है। जिसे सफाई व इलाज के माध्यम से बचाया जा सकता है। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनंद ने बताया कि इलाज तो चल रहा है जिसे चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। कोई परिजन नही रहने के कारण संबंधित सहायता केन्द्र को सूचना कर दिया गया है।

Friday, June 22, 2012

मेडिकल जांच को लायी गई युवतियां

कुसियारगांव : जोकीहाट थाना क्षेत्र के कजलेटा गांव में एक सप्ताह पूर्व शादी का प्रलोभन देकर भगायी गयी दो युवतियों को गुरुवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया। बताया जा रहा है कि वे गांव में हो रहे नाच को देखने गयी थी। जहां उन्हें प्रेम जाल में फांस कर दो युवक ले उड़े। लेकिन उन्हें जब यह मालूम चला कि प्रेमी उसे बेचने जा रहा है तो वे भाग निकली।

Thursday, June 21, 2012

तीन महिलाओं ने किया विषपान


कुसियारगांव: जिले क अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन महिला ने विषपान कर लिया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की स्थिति नाजुक है।
इनमें नगर थाना क्षेत्र के महिसाकोल निवासी श्रवण यादव की पत्‍‌नी अमृता देवी, जोकीहाट थाना क्षेत्र सिसौना, मैनुद्दीन की पुत्री नुजहत प्रवीण तथा नेपाल रंगेली थाना क्षेत्र के कुरैली निवासी परवेज आलम की पत्‍‌नी नूरेसा खातुन शामिल हैं।

महिलाओं ने चिकित्सक का किया घेराव

कुसियारगांव (अररिया) : अररिया सदर अस्पताल में बुधवार को रजिस्टेशन कराने के बावजूद मरीजों को नहीं देखने के कारण महिलाओं व मरीज के परिजनों ने चिकित्सक डा. मिन्हाजुल हक का घेराव किया। इस संबंध मं प्रभारी डीएस डा. जेएन माथुर से पूछे जाने पर बताया कि ड्यूटी पर नही आने वाले चिकित्सक से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा।

रोजगार गारंटी को लेकर ग्राम सभा

कुसियारगांव (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत गैयारी में मंगलवार को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को लेकर जन जागरण शक्ति संगठन द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गैयारी (हरिजन) में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रकार की जानकारी दी गयी। वही जन जागरण के बिहार स्तरीय सचिव रंजीत पासवान ने बताया कि कई पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है जहां लाभुक को बली का बकरा बना दिया गया है। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि इस अवसर पर प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी व रोजगार सेवक भाग नहीं लिया करते हैं। इससे संबंधित लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वहीं उप विकास आयुक्त का पत्रांक 309 दिनांक 21.5.12 को संबंधित अधिकारी को ग्राम सभा में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। उनका आदेश हवा-हवाई हो रहा है। बैठक में भारी संख्या में ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। वही संगठन के दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थीं मौजूद थे। मौके पर सार्थक जोशी हंसराज काले, ओशिन सियाओ भट्ट मिरांडा हाउस, शेक्योरूप मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय आदि उपस्थित थे।